ट्रेन के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत
उमरिया
जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 मे सोमवार की अलसुबह बड़ी घटना सामने आई है।जहां बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन मे रिश्तेदार को बैठाने गया एक व्यक्ति रेल हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान शख्स के हाथ और पैर बुरी तरह चोटिल हुए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी लगते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। मृतक की पहचान प्रताप मसीह के रूप में हुई है। जो उमरिया के रमपुरी स्थित चर्च मे पास्टर था। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।
