उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की अनुपस्थिति से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई, नही हो पा रहा है टीकाकरण
अनूपपुर
जिले के धुरवासिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से एएनएम की तैनाती नहीं होने से इस महीने में टीकाकरण नहीं हुआ और ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, केन्द्र के नजदीक होने के बावजूद ग्राम धुरवासिन, कोटमी, खर्राटोला, बैगनटोला और जिगवानी टोला के निवासियों को प्राथमिक इलाज और टीकाकरण जैसी जरूरी सेवाओं के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, यह अस्पताल तो केवल नाम का है, बुखार हो या छोटे बच्चे का टीकाकरण हो, लोगो करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी या फुनगा जाना पड़ता है, कई बार तो लोग झोलाछाप डॉक्टरों से ही इलाज करा लेते हैं।
सीएचओ अकेले संभाल रहीं पूरे उप स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी, उन्होंने इस समस्या से अवगत कराते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी, अनूपपुर को एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें धुरवासिन उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक एएनएम की तत्काल तैनाती की मांग की गई थी, इसके बावजूद, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि वह उप स्वास्थ्य केंद्र धुरवासिन पर एक एएनएम की तत्काल तैनाती सुनिश्चित करे साथ ही, केंद्र में दावा बिजली, पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कराया जाए, ताकि नियुक्त कर्मचारी नियमित रूप से अपनी ड्यूटी निभा सके ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर उनकी इस मूलभूत समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आपात स्थिति में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी।
