वार्ड में नहीं बनी पक्की नाली, जमा हो रहा गंदा पानी, जगह-जगह लगी गंदगी के ढेर, बीमारी का खतरा
*सड़को पर बहता है गंदा पानी*
अनूपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रम 2 के नागरिक आधूरे नाली निर्माण, वार्ड क्रम में फैले गंदे पानी और जगह जगह कचरे के ढेर से परेशान हैं। दरअसल वार्ड के अंदर घरों के निस्तार का गंदा पानी की निकासी और आधे अधूरे नाली निर्माण की समस्या यहां बनी हुई है। वार्ड के लोग लंबे समय से यहां निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी शिकायत मौखिक तौर पर जिम्मेदारों से कई बार की हैं लेकिन अभी तक नतीजा कुछ भी नहीं हुआ। जबकि सरकार बदली, जनप्रतिनिधि बदले लेकिन समस्या जस के तस हैं। रात में लोग यहां गिरकर चोटिल हो जातें हैं।
*पानी निकासी का किया जाए इंतजाम*
वार्ड के रहवासी सविता सोनी कहा कि स्थानीय प्रशासन यहां पानी के निकासी की व्यवस्था कराएं। कब तक वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होंगे। हम लोगों को मूलभूत सुविधा मिलना चाहिए। पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पूरा पानी सड़क पर आ जाता हैं। उसी गंदे पानी से होकर आना जाना करना पड़ता हैं। साफ सफाई के अभाव में नाली कचरे से पटी पड़ी हैं। बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बन जाती हैं।
*वार्ड में फैली गंदगी*
वार्डवासी बुल्लू सोनी ने बताया कि उसके घर के पास गंदगी का अंबार लगा रहता हैं। बदबू के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया हैं। इसी तरह पानी टंकी, खाली पड़े जमीन के साथ पूरे वार्ड में साफ.-सफाई के अभाव में जगह जगह गंदगी फैली पड़ी हैं। इसके चलते मच्छर बढ़ते जा रहे हैं,जिससे बीमारी होने का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। बताया गया कि मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा स्थानीय लोग पैदल चलकर कस्बा के बाजार तक पहुंचते हैं क्योंकि यहां से मुख्य मार्ग तक पहुंचना आसान हैं और दूरी भी कम हैं लेकिन जबसे वार्ड के अंदर गंदगी ने अपना पैर जमाया हैं तब से आमजन इस क्षेत्र से होकर गुजरना बंद कर दिए है। समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड में गंदगी फैली हुई हैं कोई देखने वाला नहीं हैं। अक्सर हमारे कपड़े गंदे पानी के छींटों से खराब हो जाते हैं। मामले को लेकर नगर के ही रज्जु सोनी ने कहा कि पूरे वार्ड में यदि कोई परेशान हैं तो वो मेरा परिवार। मुख्य द्वार के पास गंदा पानी जमा रहता हैं। हम लोग वही से आना जाना करतें हैं । हमारे द्वारा पिछले कई सालों से पक्की नाली निर्माण की मांग की जा रहीं हैं लेकिन कोई नहीं सुन रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि नीचे के क्षेत्र से पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाता हैं। इस कारण आए दिन पड़ोसियों में वाद विवाद होता रहता हैं जबकि आगे पक्की नाली बनाकर पूर्व में बने नाली से जोड़ दिया जाएं तो समस्या ही समाप्त हो जाएगी।
