घर मे घुसी, 1 की मौत, 1 घायल, रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव
अनूपपुर
जिले के कोतमा बुरहानपुर के पिपरिया गांव तिराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बुरहानपुर निवासी 32 वर्षीय ऋषभ सोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय भीमसेन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषभ सोनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से बुरहानपुर से केशवाही की ओर जा रहे थे। पिपरिया गांव तिराहे के पास सड़क में गड्ढा होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी। इस हादसे में ऋषभ सोनी की मौत हो गई और भीमसेन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल चौधरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
*रेलवे लाइन के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव*
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के छतेनि ब्यौहारी रेल मार्ग के किनारे एक अज्ञात युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है। रेलवे के कर्मचारियों ने शव को देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान करवाने में पुलिस जुटी हुई है। शव किसी अज्ञात तीस वर्षीय युवक का बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि छतेनि ब्यौहारी रेल मार्ग के किनारे एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव मिलने की जानकारी रेलवे के कर्मचारियों ने पुलिस को दी थी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए शव ब्यौहारी अस्पताल लाया है। पुलिस ने बताया कि युवक का शव को देखकर ऐसा लग रहा है, कि वह किसी ट्रेन में यात्रा कर रहा होगा,और रात्रि के दौरान गेट के पास वह बैठा रहा होगा,तभी ट्रेन से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हुई है।
पुलिस शव की पहचान करवाने में जुटी है।पुलिस ने बताया पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। शव के पास युवक का कुछ घरेलू समान मिला है।लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिलने से शव की पहचान करने में दिक्कत आ रही है। आसपास के जिलों व थाने में गुम इंसान के बारे में पता लगाया जा रहा है। आसपास के थानों में भी इसकी जानकारी दी गई है। शव का पीएम अभी नहीं कराया गया है। हम मामले में जांच कर रहे हैं।

