घोटाले बाजों के लिए अभय सिंह का अभय दान, गबन कर्ता सचिवों के हाथ तिजोरी की चाबी
*मामला जिला पंचायत उमरिया का*
उमरिया
जिले करकेली जनपद पंचायत के उजान ग्राम पंचायत में 11 लाख रूपये शासकीय धन राशि के गबन मामला सामने आया था। निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान)के तहत हर घर शौचालय निर्माण कराये जाने के लिए ग्राम पंचायत उजान में वर्ष 2012-13 में 100 हितग्राहियों के घरों में प्रति शौचालय 4600.00 के मान से 460000.00 रूपये एवंम वर्ष 2013-14 में 198 हितग्राहियों के घरों में शौचालय निर्माण हेतु 910800.00 रूपये प्रदान की कर उजान ग्राम पंचायत में 298 शौचालयों के लिए कुल 1400800 . 00 (चौदह लाख आठ हजार रुपये) प्रदान किये गए थे, लेकिन तत्कालीन ग्राम पंचायत की कार्य एजेंसी ने निर्मल भारत अभियान में बनने वाले 298 शौचालयों में से सिर्फ 81 हितग्राहियों के घरों में कुल 81 शौचालयों का निर्माण कार्य करा कर प्रति शौचालय 4600 . 00 के मान से 296487.00 रूपये व्यय किये गए । शेष शौचालयों के निर्माण पूरा नहीं हुआ।
मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद करकेली जिला उमरिया के व्दारा अपने पत्र क्र// एस. एम. जी /जन पं /2015/3193 करकेली दिनांक 16--12-15 को अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग बांधवगढ़ के समक्ष ग्राम पंचायत उजान में हुये इस घोटाले की वस्तु स्थित रखते हुए लेख किया गया की उजान ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान के तहत 1104313 . 00 की राशि बिना कार्य कराये आहरित कर राशि का गबन की गयी है।
गबन शुदा राशि की वसूली हेतु प्रकरण पंजीबध्द कर राशि वसूली का प्रस्ताव मुख्य कार्य पालन अधिकारी करकेली ने विहित अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ को प्रस्ताव प्रेषित किया गया, जिस पर विहित अधिकारी बांधवगढ़ ने नोटिस जारी कर संबंधित सरपंच सचिव से जबाब मांगा गया। जिस पर सचिव संतोष तिवारी ने शासकीय राशि का गबन स्वीकार करते हुए एक लाख पचास हजार रूपये जमा करते हुए शेष राशि के जमा करने के लिए दो माह का अवसर लिखित रूप से मांगा गया। निर्मित किये गए शौचालयों की जांच हेतु पुनः भौतिक सत्यापन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से कराये जाने पर 80 हितग्राहियों के घरों में ही शौचालय पाये गये, जिसमें 15 शौचालय पूरी तरह ध्वस्त पाये गये । इस प्रकार गबन राशि में कोई बदलाव नहीं पायी गयी ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के इस आदेश का रत्ती भर पालन तो हुआ नहीं ऊपर से इस आदेश के उलट फेर चल अचल संपत्ति से वसूली के निर्देश देने वाले मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने कार्यालय जिला पंचायत उमरिया मध्यप्रदेश के आदेश क्र 4065/ जि पंचा / पंचा प्रको / नस्ती क्र - 244 /2024 उमरिया दिनांक 23-10-24 के जरिये ग्राम पंचायत जरहा में सचिव के पद से नवाजते हुए एक बार फिर से वित्तीय दायित्व देकर खुलेआम लूट की छूट दे दी ।
