किराना दुकान में घुसकर चाकू दिखाकर की लूट, गड्ढे ने युवक की ली जान

किराना दुकान में घुसकर चाकू दिखाकर की लूट, गड्ढे ने युवक की ली जान


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत जोरा गांव में एक किराना दुकान में घुसकर चार बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर लूट करने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि रविवार देर रात बुलेट बाइक से पहुंचे बदमाशों ने पहले दुकानदार से सिगरेट, डिस्पोजल और नमकीन खरीदे। जैसे ही दुकानदार ने रुपये मांगे, आरोपियों ने चाकू निकालकर धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार उमेश कुमार गौतम के साथ मारपीट की और दुकान में रखे करीब 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। हमले में उमेश के सिर सहित कई जगह चोटें आई हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान हैप्पी दुबे, प्रभात पटेल, आशीष साकेत और उदय पांडे के रूप मे हुई है। जिनके विरूद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीयों में बढ़ते अपराधों को लेकर रोष देखा जा रहा है।

*सडक के गड्ढे ने ली युवक की जान*

उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बड़ेरी-महिमार के पास हुए सोमवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल पिता ज्ञान सिंह निवासी ग्राम पतौर-मानपुर के रूप मे हुई है। बताया गया है कि मृतक बाईक पर कहीं जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित हो कर गिर गया। इस हादसे मे युवक को इतनी गंभीर चोटें आई कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि जहां यह दुर्घटना हुई है, वहां एक बडा गड्ढा है। जिसकी वजह से इस स्थान पर पहले भी कई गंभीर हादसे हुए हैं। समझा जाता है कि यह घटना भी अचानक सामने आये गड्ढे के कारण हुई है। इस संबंध कई बार सूचित करने के बावजूद विभाग ने कोई कदम आज तक नहीं उठाया है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही प्रारंभ की है। रात हो जाने के कारण मृतक के शव का पीएम नहीं हो सका है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget