शिकार के प्रयास में पकड़े गए पांच आरोपी, वन विभाग ने जप्त की शिकार की सामग्री, भेजे गये जेल

शिकार के प्रयास में पकड़े गए पांच आरोपी, वन विभाग ने जप्त की शिकार की सामग्री, भेजे गये जेल


अनूपपुर

जिले के बिजुरी वन परिक्षेत्र के वनविभाग द्वारा थानगांव में जंगल के मध्य वन्यजीवों के अवैध शिकार के उद्देश्य से जीआई तार के माध्यम से फैलाए गए जाल की सूचना मिलने पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सामग्री जप्त की है। पांचो आरोपी न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे गए।

इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी बिजुरी पवन कुमार ताम्रकार ने बताया कि, वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत थानगांव बीट के ग्राम थानगांव अंतर्गत डोंगरीटोला में गांव के किनारे स्थित ट्रांसफार्मर से लेकर वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक आर,एफ,54 के मुनारा क्रमांक 74 से होकर गुप्ता प्रसाद कोल के खेत तक अज्ञात आरोपियों द्वारा जीआई तार में लकड़ी की खूंटी एवं कांच की बोतले बांधकर अवैध रूप से वन प्राणियों के शिकार के उद्देश्य जाल फैलाया रहा है, जिसकी सूचना मिलने पर आकस्मिक स्थल निरीक्षण दौरान पांच आरोपियों को डांग स्कार्ट शहडोल एवं स्थानीय सूत्रों की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, अवैध शिकार के प्रयास में पड़ोस के छत्तीसगढ़ राज्य के भी आरोपी सम्मिलित रहे हैं, इस क्षेत्र में तेंदुआ, भालू, जंगली सुअर के साथ कई वन्यप्राणी विचरण करते हैं, कुछ लोगों का कहना है कि पूर्व में भी आरोपियों द्वारा जीआई तार का जाल बिछा कर बिजली करंट के माध्यम से वन्यप्राणियों के शिकार की कोशिश की गई रही,आरोपियों में शुभ सिंह उर्फ लल्ला पिता राम सिंह 25 वर्ष,बुद्धसेन सिंह और भोलू पिता नवल सिंह गोंड 23 वर्ष दोनों निवासी डोंगरीटोला थाना बिजुरी,विजेंद्र सिंह पिता हरमंगल सिंह गोंड 45 वर्ष,महादेव सिंह उर्फ बिट्टू पिता बिरझू 21 वर्ष एवं संतोष सिंह पिता मोहरशाय सिंह 36 वर्ष सभी निवासी खोचापारा थाना पोंडी( छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर इनके पास से अवैध शिकार के प्रयास के लिए लगाए गए आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध दर्ज किया जाकर आरोपियों के पास से जीआई तार,खूंटी,एवं कांच की शीशिया बरामद की गई है। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने पर उपवन मंडलाधिकारी अनूपपुर प्रीतेश राव परवाले के निर्देशन में कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोतमा न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने पर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget