वर्कशॉप में चोरी की बड़ी वारदात, एसईसीएल प्रबंधन ने थाना ने की कार्रवाई की मांग
अनूपपुर
दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के जमुना कोतमा क्षेत्र की कोतमा कोलियरी वर्कशॉप में 30 अक्टूबर 2025 की रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी मारकंडेय सिंह द्वारा थाना भालूमाड़ा को लिखित पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रात TSG के कर्मचारी मानसिंह और TSG अधीक्षक यादव के साथ SISF के आरक्षक देवेंद्र यादव की ड्यूटी रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक लगी थी। इसी दौरान लगभग 3 बजे कुछ अज्ञात चोर वर्कशॉप परिसर में चोरी के उद्देश्य से घुसे और एक चोर को सुरक्षा बल ने पकड़ भी लिया।
बताया गया कि पकड़े गए चोर की फोटो भी उपलब्ध कराई गई है, परंतु कुछ देर बाद लगभग 20 से 25 अन्य चोर वहां पहुंचे और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसईसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी मारकंडेय सिंह ने थाना भालूमाड़ा को पत्र लिखकर तत्काल जांच और उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इस घटना से कोलियरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों ने भी पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
