देशी कट्टे के युवक गिरफ्तार, जमीनी विवाद में 4 घायल, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/उमरिया
जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। ग्राम बम्हनी में फसल काटने के दौरान हुआ मामूली कहा-सुनी कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी, कुल्हाड़ी और फरसे चले है, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया है। राजेंद्रग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
*जेल से जमानत पर आया था बाहर*
उमरिया जिले के पाली थाना पुलिस ने रात रात्रि गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम नए हाईवे स्थित सूखा चौराहा के पास गश्त कर रही थी, तभी एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह हड़बड़ाया हुआ नजर आया। संदिग्ध गतिविधि देखते हुए उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है और पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
गिरफ्तार युवक की पहचान राज सिंह उर्फ़ बाबू छपरी, पिता स्वर्गीय संतोष सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 2 कचोरा मोहल्ला, पाली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी बाबू छपरी नौरोजाबाद में हुए सितंबर माह के गोलीकांड प्रकरण में जेल में बंद था और हाल ही में 8 नवंबर को जमानत पर बाहर आया था।
