पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा वासी का कपिलधारा के जंगल में मिला शव
अनूपपुर
मां नर्मदा की पवित्र परिक्रमा के दौरान एक परिक्रमा वासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने की खबर से पूरा क्षेत्र शोक और चिंता से व्यथित है। कपिलधारा के घने जंगलों में पंचकोसी कच्चा परिक्रमा मार्ग पर एक व्यक्ति का शव मिला, जिसने श्रद्धालुओं को स्तब्ध कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शव के पास रखा बैग बंदरों ने फाड़ दिया था और मृतक का सामान चारों ओर बिखरा पड़ा था। पास में मिली पूजा सामग्री, परिक्रमा मार्ग से जुड़ी पुस्तिका और आय-व्यय दर्ज करने वाली नोटबुक उनके तपस्वी जीवन की गवाही दे रही थीं। आधार कार्ड से मृतक की पहचान विधूत बैरा नामक व्यक्ति के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही नर्मदा समग्र संस्था के कार्यकर्ता सक्रिय हुए। उन्होंने तत्परता से नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते को जानकारी दी और प्रशासनिक टीम को जंगल के भीतर तक पहुँचाने में सहयोग किया। उनकी सक्रियता के कारण डिंडोरी जिला के करंजिया थाना से प्रधान आरक्षक जीवनलाल कोल और आरक्षक शिवपाल कौरव शीघ्र मौके पर पहुँचे, जिन्होंने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु करंजिया भेजा। पुलिस ने प्रारंभिक जाँच आरंभ कर दी है और परिजनों की तलाश जारी है।
नर्मदा समग्र के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मृतक कई दिनों से कपिलधारा क्षेत्र में अकेले परिक्रमा कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए तथा परिक्रमा वासियों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए जाएं।
