कार्तिक पूर्णिमा पर छोटा महादेव 5 दिवसीय मेला संपन्न
छिंदवाड़ा
कार्तिक पूर्णिमा के उपलब्ध पर छिंदवाड़ा जिले के नेर जमुनिया का छोटा महादेव में लगा विशाल मेला 5 दिवसीय मढ़ई मेला का समापन भव्यता के साथ रविवार को संपन्न हुआ। जयकुमार नागवंशी ने बताया कि पारंपरिक विशाल मेले में सुबह से ही आसपास के क्षेत्रों सहित छिंदवाड़ा, पांढुरना, सौसर, मोहखेड़, अमरवाड़ा, परासिया, तामिया, जुन्नारदेव, चौरई, हर॔ई , बिछुआ एवं अन्य जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और श्रद्धालुओं ने किया पूजन अर्चन भगवान शंकरजी एवं लटूरिया बाबा जी एवं अन्य देवी देवताओं की पूजन अर्चन कर दर्शन किए एवं गंगाजल का आनंद लिए और पुण्य लाभ प्राप्त किए हैं। स्थानीय मान्यता हैं, कि यहां पर हर साल मेला भी लगता है, और श्रद्धालु ने मेले में अपनी रुचि के अनुसार जमकर खरीदारी भी करते हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले के नेर जमुनिया का छोटा महादेव में दिनांक: 5 नवंबर 2025 से 9 नवंबर 2025 दिन रविवार को मेला भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दूर दराज की आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसमें श्री छोटा महादेव मंदिर समिति द्वारा मेले में आप सभी आए श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत किया।
