समाचार 01 फ़ोटो 01
शादी का झांसा देकर नवयुवती का शारीरिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली,अनूपपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी 21 वर्षीय नवयुवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पुष्पेन्द्र पटेल निवासी वार्ड न. 10, उत्कृष्ट विद्यालय के सामने,अनूपपुर ने मित्रता की और शादी करने का विश्वास दिलाकर पिछले दो वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा था, जिससे वह गर्भवती होने पर परिजनो द्वारा ईलाज हेतु मेडिकल कालेज, शहडोल पहुंचाया गया, जहां थाना सोहागपुर जिला शहडोल में धारा 69,88 बी.एन.एस. का जीरो पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली अनूपपुर को भेजा।
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा जीरो पर प्राप्त उक्त प्रकरण में अपराध क्रमांक 532/25 धारा 69,88 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर सोमवार की सुबह टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, आरक्षक प्रकाश तिवारी की टीम के द्वारा पुष्पेन्द्र पटेल पिता जितेन्द्र पटेल उम्र करीब 25 साल निवासी वार्ड न. 10 उत्कृष्ट विद्यालय के सामने अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
62 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी एवं अवैध व्यापार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा जाकर कार्यवाही की गई है।
शाम मुखबिर की सूचना पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा ग्राम परसवार रोड में रेड कार्यावही की गई जिसमें एक बिना नम्बर की स्कूटी मोपेड से बड़ी मात्रा में बैग एवं बोरी में भरकर ले जा रहे दो व्यक्तियों को रोकने पर पीछे बैठा व्यक्ति मौके पर से भाग गया एवं स्कूटी चालक मय अवैध शराब के पकड़ा गया जो पकड़े गये आरोपी नितिन कुमार बघेल पिता नवलदास बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी महिया मंदिर चचाई रोड वार्ड न. 02 पटौराटोला अनूपपुर से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 62.55 लीटर, कुल कीमती 54210 रूपये को एवं बिना नम्बर की आसमानी रंग की Access 125 कंपनी की स्कूटी जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 543/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी नितिन कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से मौके से फरार हुए सह आरोपी एवं उक्त शराब की तस्करी के संबंध में लिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कोयला मजदूर आवासों पर अवैध कब्जा बढ़ा, प्रशासन की उदासीनता से क्षेत्र में बना भय और अपराध का माहौल
अनूपपुर/कोतमा
कोल इंडिया की सह कंपनी एसईसीएल के जमुना-कोतमा क्षेत्र में स्थित कोयला मजदूर आवासों पर अवैध रूप से हजारों परिवारों के निवास का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। मजदूर यूनियन नेताओं द्वारा कई बार लिखित तथा मौखिक शिकायत देने के बावजूद प्रशासन अब तक प्रभावी कार्रवाई करने में असफल साबित हो रहा है।
कोयला मजदूरों का आरोप है कि खाली पड़े आवासों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने जबरन घुसकर कब्जा कर रखा है। इन आवासों में अवैध शराब, गांजा, कबाड़ समेत नशे के कारोबार का नेटवर्क फैल चुका है। आरोप है कि अपराधी समूह मजदूरों और उनके परिवारों को भयभीत कर अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
जानकारों के अनुसार कोतमा क्षेत्र में लगभग 5000 कोयला मजदूर आवास निर्मित हैं, जिनमें से करीब 2000 आवासों में ही वास्तविक मजदूर परिवार रह रहे हैं, जबकि शेष 3000 से अधिक आवासों पर अवैध रूप से कब्जाधारी लोगों का वर्चस्व है। कई मजदूरों का कहना है कि इन अवैध कब्जों के कारण उनके परिवारों में आतंक का वातावरण बना हुआ है।
कोयला मजदूरों ने आरोप लगाया कि संपदा अधिकारी एवं स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही के कारण अवैध कब्जाधारियों को बढ़ावा मिल रहा है। खाली पड़े आवासों में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले, विस्फोटक सामग्री का अवैध व्यापार करने वाले तथा अन्य अपराधिक तत्व सक्रिय हैं। स्थानीय यूनियन नेताओं ने कई बार धरना-प्रदर्शन कर प्रबंधन को अवगत कराया, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। मजदूर नेताओं का कहना है कि अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग कोल इंडिया की बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं का मुफ्त में उपभोग कर रहे हैं, जिससे हर माह करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान कंपनी को उठाना पड़ रहा है। प्रबंधन की चुप्पी और सुस्ती के कारण क्षेत्र में तनाव और असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
समाचार 04 फ़ोटो 04
स्थानांतरण आदेश का नही हो रहा पालन, आवास व कार्यालय में कब्जा, कर्मचारियों का टूट रहा भरोसा
अनूपपुर/कोतमा
जमुना कोतमा क्षेत्र के हसदेव सबएरिया में पदस्थापना और आवास खाली न करने का मामला अब बड़ा प्रशासनिक विवाद बनता जा रहा है। सबएरिया प्रबंधन से जुड़े अधिकारी एम.पी. सिंह के स्थानांतरण आदेश जारी हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन आरोप है कि उन्होंने अभी तक न तो आवास खाली किया है और न ही आदेशों का पालन किया है।
अब 30 जून 2025 को जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार उनका कार्यक्षेत्र हसदेव बनाया गया है, मगर बताया जाता है कि वह अभी तक पुराने आवास में ही रह रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि नियमों के अनुसार स्थानांतरण के बाद तुरंत कार्यमुक्त होकर नियुक्त स्थान पर ज्वाइन किया जाना चाहिए लेकिन यदि अधिकारी स्वयं आदेशों की अवहेलना करेंगे तो सामान्य कर्मचारियों से अनुशासन की आशा कैसे की जा सकती है। इस स्थिति से नए सबएरिया मैनेजर राय साहब भी परेशान हैं क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी को पद से कार्यमुक्त न होने के कारण वे अधिकृत रूप से अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से संभाल नहीं पा रहे।
इन सबके बीच आवास खाली न करने की वजह को लेकर एक और चर्चा गर्म है कि संबंधित अधिकारी की धर्मपत्नी उस बंगले को छोड़ना नहीं चाहतीं और इसी कारण मामले को लगातार लटकाया जा रहा है। कर्मचारियों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोई भी सरकारी सुविधा किसी निजी इच्छा के कारण रोकी नहीं जा सकती। यदि इसी तरह प्रभावशाली लोग अपने पद का इस्तेमाल करते रहेंगे तो फिर नियमों और प्रक्रिया की प्रासंगिकता समाप्त हो जाएगी। यदि प्रबंधन इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं करता तो आने वाले समय में कर्मचारियों का भरोसा टूट सकता है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
केंद्रीय प्रभारी हरीश चौधरी ने जाना वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी का हाल, संगठन मज़बूती पर बनी रणनीति
अनूपपुर
मध्यप्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी हरीश चौधरी ने अपने अनूपपुर प्रवास के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव पंडित प्रेम कुमार त्रिपाठी से उनके नगर स्थित निवास पर भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हरीश चौधरी का यह सौजन्य मुलाक़ात केवल कुशलक्षेम पूछने तक सीमित नहीं रही बल्कि जिले में कांग्रेस संगठन को नए सिरे से और अधिक मज़बूत बनाने को लेकर हुई महत्वपूर्ण राजनीतिक चर्चा इसका मुख्य केंद्र रही।
इस दौरान हरीश चौधरी ने त्रिपाठी जी से कांग्रेस की वर्तमान परिस्थितियों, संगठन की स्थानीय वास्तविकताओं तथा आगामी दिनों की रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम गुड्डू चौहान, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा के पूर्व विधायक सुनील सराफ, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजन राठौड़ तथा वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रियाज़ अहमद भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय प्रभारी हरीश चौधरी का स्वागत कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी एवं उनकी पुत्र वधू वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद डॉ. प्रवीण आशीष त्रिपाठी ने तिलक लगाकर किया। त्रिपाठी परिवार ने हरीश चौधरी के संघर्षों एवं प्रयासों को सफल परिणति मिलने हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की। चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पंडित त्रिपाठी जी से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए जिले में संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। हरीश चौधरी ने भी त्रिपाठी जी से जिला कांग्रेस कमेटी को समय-समय पर दिशा-निर्देश प्रदान करते रहने का अनुरोध किया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
खेत तालाब निर्माण में श्रेष्ठ कार्य करने पर मिला प्रदेश स्तरीय प्रथम पुरस्कार
*जिला सीईओ, जनपद सीईओ, ईई व सहायक यंत्री सम्मानित*
अनूपपुर
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में प्रदेश में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले एवं जनपद श्रेणी में अनूपपुर जिले तथा जिले की पुष्पराजगढ़ जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि प्रदेश में चार या कम जनपद वाले जिलों में प्रथम तथा इसी तरह 70 या उससे कम ग्राम पंचायत वाली जनपद श्रेणी में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित होने पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने पुरस्कार समारोह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनूपपुर जिला पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वर्तमान अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अमर साय तथा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित करने वाली जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गणेश पाण्डेय व सहायक यंत्री श्री प्रवेश गौतम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है।
जल गंगा संवर्धन अभियान अवधि में जिलों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के आधार पर जिलों की रैंकिंग नियमित रूप से ऑनलाइन डैशबोर्ड के माध्यम से 30 जून 2025 अभियान समापन के आधार पर पुरस्कारों का चयन किया गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी ग्रामीण विकास की योजनाओं में टीम श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करेगी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
महिला की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, जादू, टोना, अंधविश्वास ने ले ली जान, आरोपी फरार
शहडोल
जिले के सिंचौरा गांव में अंधविश्वास ने एक बार फिर निर्दोष की जान ले ली। सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत 50 वर्षीय राजवती गोंड की निर्मम हत्या ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है।
घटना 14 नवंबर की रात की है। जब राजवती अपने कमरे में अकेली सो रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला पप्पू सिंह गोंड घर में घुसा और सोते वक्त कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की बड़ी बेटी सितंबर में पानी में डूब गई थी। घटना को हादसा माना गया, लेकिन पप्पू यह मान बैठा कि उसकी बेटी की मौत जादू-टोना से हुई है और इसके लिए उसने राजवती को जिम्मेदार ठहरा दिया।
हत्या वाली रात आरोपी ने खाना खाने के बाद पत्नी और बच्चों के रोकने पर भी किसी की नहीं सुनी और वह कुल्हाड़ी लेकर राजवती के घर जा पहुंचा। सोते हुए उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पप्पू अगले दिन दो दोस्तों के साथ ढोलर गांव घूमता रहा, दोस्तों को भी इस घटना की जानकारी नहीं थी, बाद में वह फरार हो गया।
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव के अनुसार, जांच में अब तक मिले साक्ष्य बताते हैं कि हत्या का संदेह पप्पू सिंह पर ही है। आरोपी की तलाश की जा रही है, गिरफ्तारी के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। अंधविश्वास के चलते हुई यह वारदात आदिवासी बहुल क्षेत्रों में जागरूकता की कमी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। राजवती की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि चेतावनी है कि जब तक समाज में वैज्ञानिक सोच नहीं बढ़ेगी, तब तक ऐसे हादसे रुकना मुश्किल है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
भारत के लिए ‘मिनी ब्राजील’ की उपमा अद्वितीय, फुटबाल के प्रति निःस्वार्थ प्रेम- जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ
शहडोल
जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने कहा कि भारत के लिए ‘मिनी ब्राजील’ की उपमा अद्वितीय है। मिनी ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति जो जुनून, हुनर और निःस्वार्थ प्रेम है, वह बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत कम जगहों पर फुटबॉल के प्रति ऐसा निःस्वार्थ प्रेम देखने को मिलता है। यहाँ की प्रतिभा और उत्साह चार पीढ़ियो से लगातार जारी है, जो भारत के लिए गर्व की बात है। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने शहडोल के मिनी ब्राजील के नाम मशहूर ग्राम विचारपुर के खिलाड़ियो से संवाद किया।
कोच बीयर्सडॉर्फ ने कहा कि ग्राम विचारपुर के कई खिलाडी जर्मनी में प्रशिक्षण के दौरान उनके मेहमान रह चुके हैं। उन्होंने कहा “इन खिलाड़ियो ने जर्मनी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियो और उनके कोचों पर मुझे गर्व है। उनकी सरलता, शांत स्वभाव, दयालुता और दूसरे देश के प्रति अपनापन मुझे बेहद प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि मिनी ब्राजील के खिलाड़ियो में मौजूद समर्पण और लगन उन्हें एक दिन एक अलग पहचान अवश्य दिलाएगी।
मिनी ब्राजील की धरती पर पहुंचने पर जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ, कौशिक मौलिक एवं मैन्युअल स्केफर का स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, नन्हे-मुन्ने फुटबॉल खिलाड़ियो और कोचों ने भारतीय परंपरा अनुसार हाथ जोडकर अभिवादन व पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। जर्मन कोच ने सभी फुटबॉल खिलाड़ियो व कोचों से परिचय प्राप्त किया और उनके उत्साह, समर्पण और प्रतिभा की सराहना की।
समाचार 09
ट्रेन के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत
उमरिया
जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 मे सोमवार की अलसुबह बड़ी घटना सामने आई है।जहां बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन मे रिश्तेदार को बैठाने गया एक व्यक्ति रेल हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान शख्स के हाथ और पैर बुरी तरह चोटिल हुए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी लगते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। मृतक की पहचान प्रताप मसीह के रूप में हुई है। जो उमरिया के रमपुरी स्थित चर्च मे पास्टर था। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।
समाचार 10
कलेक्टर ने बीएलओ को किया निलंबित
अनूपपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने प्राथमिक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय निदावन राम सिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर में नियत किया है। निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य प्रगतिरत है, जिसमें बी.एल.ओ. को घर-घर जाकर सर्वे करना तथा गणना पत्रक मतदाताओं को प्रदाय करना एवं गणना पत्रक मतदाताओं से वापस प्राप्त कर डिजिटाईजेशन करना है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के मतदान केन्द्र निदावन में बीएलओ का दायित्व प्राथमिक शिक्षक श्री राम सिंह धुर्वेे को सौंपा गया है। किन्तु मतदान केन्द्र में निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।