टोल प्लाजा के विरोध में अनशन पर बैठे, सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग पर FIR दर्ज
शहडोल
जिले के ब्यौहारी टोल प्लाजा में वसूली को लेकर जनता का गुस्सा फूट गया है, वाहन मालिकों ने मऊ टोल प्लाजा के पास टेंट लगाकर अनशन शुरू कर दिया है। सिर्फ 35 किलोमीटर के अंदर दो-दो टोल प्लाजा — करकी और मऊ (चिपड़ानाथ) अधूरी सड़क निर्माण के बावजूद टोल वसूली जारी है। वाहन मालिकों को देना पड़ रहा 1000 रुपये तक टोल चार्ज, 20 किमी दायरे में रहने वालों को टोल फ्री करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात हैं और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं, जनता में भारी आक्रोश, टोल प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर कर रहे हैं नारेबाजी।
*सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग पर FIR दर्ज*
शहडोल जिले में शासन की जनसेवा हेतु शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन 181 का दुरुपयोग करने वालों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गई है। रविशंकर यादव निवासी ग्राम सौता, थाना ब्यौहारी के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने हेल्पलाइन कॉल पर शासन व पुलिस अधिकारियों के प्रति अभद्र, अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। साथ ही, हेल्पलाइन कॉल सेंटर के कर्मचारियों से भी अशोभनीय टिप्पणियां कीं। जांच में यह भी सामने आया कि दर्ज की गई शिकायतें झूठी है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और लोक व्यवस्था भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया पर भी अभद्र टिप्पणियां करने का आदी है।