नहीं थम रहा है खैर के पेड़ों का कत्लेआम,ग्रामीणों ने रोकी कटाई, प्रशासन ने की जप्ती की कार्यवाही

नहीं थम रहा है खैर के पेड़ों का कत्लेआम,ग्रामीणों ने रोकी कटाई, प्रशासन ने की जप्ती की कार्यवाही


अनूपपुर

अनूपपुर तहसील अंतर्गत अगरियानार गांव के चंदहाटोला में सोमवार को लकड़ी के ठेकेदार द्वारा मध्यप्रदेश शासन की शासकीय भूमि में लगे खैर (कत्था)प्रजाति के चार पेड़ों का कत्लेआम करते देख ग्रामीणों ने रोकते हुए प्रशासन को जानकारी दी जिस पर सरपंच,वनरक्षक एवं पटवारी की उपस्थिति में जप्ती की कार्यवाही की गई इस दौरान पेड़ काटने वाले लोग मौके से भाग गए।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के राजस्व ग्राम अगरियानार के चंदहाटोला में स्कूल के पीछे स्थित मध्यप्रदेश शासन की राजस्व की भूमि पर वर्षों पूर्व से लगे चार नग खैर (कत्था) के हरे तथा ऊंचे पेड़ों को लकड़ी के ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति एवं जानकारी के मशीनों के माध्यम से काटे जाने को देखकर ग्रामीणों ने रोकते हुए अनूपपुर तहसीलदार ईश्वर प्रधान को अवगत कराए जाने पर ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार कोल,उपसरपंच धन्नूलाल पटेल,वनरक्षक हरि नारायण पटेल,हल्का पटवारी मनीता कोल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैधानिक रूप से काटे गए चार नग खैर (कत्था) के पेड़ों की जप्ती पंचनामा बनाते हुए ग्राम पंचायत को सुरक्षा की दृष्टि से सुपुर्द किया गया मशीन से खैर के पेड़ों को काटने वाले लोग मौके से भाग गए।

विदित है कि अनूपपुर तहसील के आने को ग्रामों में लकड़ी के कुछ व्यापारी बिना किसी अनुमति/दस्तावेज के ग्रामीणों से  कम दामों में खरीद कर खैर एवं अन्य प्रजाति के हरे एवं बड़े,ऊंचे  पेडो का व्यापार कर रहे हैं जो शासकीय भूमि में भी लगे पेड़ों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, कुछ दिन पहले वनविभाग द्वारा बड़हर से किरर मार्ग पर खैर(कत्था) की लकड़ी का अवैधानिक रूप से परिवहन करते एक पिकप को जप्त कर कार्यवाही की रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget