समाचार 01 फ़ोटो 01

भाजपा नेता अनिल नेता के नप अध्यक्ष पुत्र के बस ने बाइक सवार टीचर को कुचला

अनूपपुर 

जिले के जैतहरी बस स्टैंड के पास बीजेपी नेता की बस ने बाइक सवार टीचर धीरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। धीरेंद्र सिंह लहरपुर स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वे अपनी बाइक से दोपहर में जैतहरी अपने घर से स्कूल जा रहे थे, तभी जय श्रीराम ट्रेवल्स की बस (क्रमांक MP18P0787)  जो भाजपा नेता अनिल गुप्ता के पुत्र जो वर्तमान में नगर परिषद के अध्यक्ष पद विराजमान है उनके नाम रजिस्टर्ड है, उसके चपेट में आ गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई। धीरेंद्र सिंह को हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि यह बस भाजपा जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता के नाम पर पंजीकृत है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल धीरेंद्र सिंह को बिलासपुर पहुंचाया। जहाँ अस्पताल  पर उनका  इलाज चल रहा है। जैतहरी पुलिस ने केस दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण, पांच कफ सिरप के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे 

अनूपपुर

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामलों के बाद, अनूपपुर जिले में औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर के आदेश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान पांच कफ सिरप के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं।

औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार कुलेश ने अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित नर्मदा मेडिकोज, कृष्णा मेडिकल स्टोर और बसंत मेडिकल एंड जनरल स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने लाइसेंस की वैधता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति, शेड्यूल-एच1 और एनआरएक्स दवाओं के क्रय-विक्रय रजिस्टर, तथा प्रतिबंधित व नशीली दवाओं के रिकॉर्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान, औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार कुलेश ने महेंद्र मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बालाजी मेडिकल स्टोर, आर के मेडिकल एजेंसी और बसंत मेडिकल एंड जनरल स्टोर से पांच दवाइयों के नमूने एकत्र किए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

ड्रग इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार कुलेश ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यदि किसी भी दवा में गुणवत्ता संबंधी कमी पाई जाती है, तो नियमानुसार दोषियों पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पाई गई कमियों के संबंध में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स संचालकों में हड़कंप मच गया है। औषधि निरीक्षक ने सभी मेडिकल संचालकों को ड्रग एक्ट के नियमों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी है। साथ ही, यह भी निर्देश दिए गए हैं कि छोटे बच्चों को कफ-कोल्ड की कोई भी दवाई या सिरप बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और बिना बिल के न दी जाए।

समाचार 03 फ़ोटो 03

बजरंग दल की पहल से आवारा पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’ दुर्घटनाओं में आएगी कमी

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में बजरंग दल द्वारा एक सराहनीय सामाजिक अभियान की शुरुआत की गई है। नगर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और आवारा पशुओं की असुरक्षा को देखते हुए दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के गले में चमकदार रेडियम पट्टियाँ बाँधने का अभियान आरंभ किया है। इस पहल का उद्देश्य है — रात के अंधेरे में भी पशु स्पष्ट दिखाई दें और वाहन चालकों को समय रहते सावधानी बरतने का अवसर मिले।

बजरंग दल के नगर प्रमुख अंकुश द्विवेदी ने बताया कि हम हर रात नगर की गलियों और मार्गों पर घूमकर आवारा पशुओं के गले में यह ‘सुरक्षा कवच’ बाँध रहे हैं। हमारा उद्देश्य न केवल पशुओं की रक्षा करना है, बल्कि वाहन चालकों को भी सतर्क बनाना है ताकि किसी की जान पर बन न आए। दल के कार्यकर्ताओं ने बीती रात भी अभियान चलाकर अनेक गायों, बैलों और बछड़ों के गले में रेडियम पट्टियाँ बाँधीं। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी दल के साथ सहयोग किया और अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया।

नगर के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल की इस पहल को मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाएगा, बल्कि लावारिस पशुओं की रक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। सड़क पर चलने वाले वाहन चालक अब इन पशुओं को दूर से ही पहचान सकेंगे और दुर्घटनाओं से बचाव संभव होगा, ऐसा स्थानीय नागरिकों ने कहा।

अमरकंटक जैसे तीर्थस्थल में जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं, वहाँ यह अभियान सड़क सुरक्षा के साथ करुणा का संदेश भी दे रहा है। बजरंग दल की यह पहल साबित करती है कि सामाजिक जागरूकता और सामूहिक प्रयास से हर समस्या का समाधान संभव है चाहे वह सड़क दुर्घटना हो या लावारिस पशुओं की पीड़ा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पॉविडोन आयोडीन सॉल्यूशन से झुलस रही थीं गर्भवती महिलाएं, दो बैच के उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंध

*मेडिकल कॉलेज में बड़ा खुलासा*

शहडोल

बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) शहडोल में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। प्रसूति वार्ड में प्रसव के पहले इस्तेमाल की जा रही दवा ‘पॉविडोन आयोडीन सॉल्यूशन’ लगाने के बाद गर्भवती महिलाओं की त्वचा झुलसने और छाले पड़ने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। मामला गंभीर होता देख मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस दवा के दो बैच (E24/0009A व E24/0044A) के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि इन दोनों बैचों की दवाओं को तुरंत स्टोर में जमा कराया जाए और किसी भी हालत में उपयोग न किया जाए। यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया गया, जिनमें प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं की स्किन दवा लगाने के तुरंत बाद जलने लगी थी। बताया गया कि इस सर्जिकल सॉल्यूशन का उपयोग ऑपरेशन से पहले त्वचा साफ करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसके उपयोग के बाद कई मरीजों की त्वचा पर जलन, लालपन और फफोले बनने लगे।

जैसे-जैसे मामले बढ़ते गए, शहडोल से लेकर भोपाल तक स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत सभी बैचों की जांच शुरू की और संदिग्ध बैचों की सप्लाई रोक दी। स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों बैचों को संदिग्ध घोषित करते हुए दवा सप्लाई कंपनी से जवाब तलब किया है। गंभीर शिकायतों के बाद कलेक्टर केदार सिंह ने मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूति वार्ड का दौरा कर मरीजों से सीधे बात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली।

समाचार 05 फ़ोटो 05

हिंदुओं दिखाई दी एकता, वही एकता के बीच में कुछ राजनीतिक लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का किया प्रयास

शहडोल

जहां शहडोल में हिंदुओं की एकता दिखाई दी वही एकता के बीच में कुछ राजनीतिक लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां भी सेंकने का प्रयास किया। सत्ता धारी दल के जिले की तीनों विधानसभाओं के मुखिया विधायक जय सिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, हिंदू संगठनों और सर्व हिंदू समाज के द्वारा आव्हान किए गए विरोध प्रदर्शन में अभिभावक के रूप में नजर आए, एक आम जन के स्वरूप में तीनों विधायकों ने और हिंदू वादी संगठन के प्रमुखों ने अपनी जवाबदेही पूर्ण निष्ठा से निभाई और अन्य में सत्ता धारी दल के विशेष प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित जयसिंहनगर शहडोल विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री मनीषा सिंह ने सख्त लहजे में जिला प्रशासन शहडोल को चेता दिया की जिला प्रशासन की तानाशाही और पीड़ित हिंदू समाज पर ही कार्यवाही निंदनीय हैं और बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है। मनीषा सिंह जय सिंह मरावी और शरद कोल ने जनभावनाओं का आदर और सम्मान किया वही इसके विपरीत पूर्व जिलाध्यक्ष अपनी शेखी बघारते नजर आए।

जहां विरोध प्रदर्शन में जब हिंदू अस्मिता को ठेस पहुंचाने के खिलाफ सकल हिंदू समाज एक होकर प्रदर्शन कर रहा था और मांग कर रहा था तेज स्वर में की एसपी शहडोल हटाओ शहडोल बचाओ थाना प्रभारी बुढार हटाओ बुढार बचाओ चौकी केशवाही प्रभारी हटाओ केशवाही बचाओ ठीक उसी समय कमल प्रताप सिंह ने यह बयान दे डाला की हमारी प्रशासन से कोई मांग नही है, आखिर आपकी मांग प्रशासन से क्यों नहीं है पूछता हैं शहडोल। क्या हिंदुओं पर हुई पुलिस की  बर्बरता को पूर्व जिला अध्यक्ष जायज ठहराना चाह रहे हैं।

क्या हिंदू अस्मिता की बात महज राजनीति में स्वार्थ की रोटी सेंकने के काम आती है। क्या हिंदू समाज की भावना को मजाक समझा गया क्या, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रिय जिला शहडोल में हिंदू समाज को भी उग्र होने की प्रेरणा दे रहें है।

चूंकि हिंदू समाज ने हमेशा विधि अनुरूप तर्कसंगत कार्यवाही के लिए शासन प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है क्या हिंदू समाज भी अपनी बात को उग्रता से रखें यह चाहते हैं पूर्व जिलाध्यक्ष। आखिर क्यों जब हजारों की संख्या में सकल हिंदू समाज हिंदू हित की बात कर रहा था और प्रशासन को कड़ी चेतावनी दे रहा था, तब कमल प्रताप सिंह का यह बयान क्या हिंदू संगठनों और सकल हिंदू समाज के मनोबल को गिराने वाला नही था।

समाचार 06 फ़ोटो 06

ब्रेक बाइंडिंग के कारण मेमू ट्रेन मे उठा धुआं, यात्रियों मे मची अफरा-तफरी

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली बिलासपुर से कटनी जा रही मेमू ट्रेन (क्रमांक 68748) में उस समय हड़कंप मच गया जब जिले के पाली रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर आगे एक बोगी के नीचे से घना धुआं उठने लगा। धुआं देख यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरकर ट्रैक से दूर चले गए।

इससे पहले भी घुनघुटी स्टेशन पर ट्रेन के एक हिस्से से हल्का धुआं उठता देखा गया था, लेकिन जांच में कोई गंभीर गड़बड़ी नहीं पाई गई थी। पाली स्टेशन पर ट्रेन करीब एक घंटे की देरी से पहुंची और वहां से रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद यह घटना हुई।

सूचना मिलते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और रेलवे कर्मियों ने तत्काल जांच कर स्थिति पर नियंत्रण पाया। आरपीएफ ने बताया कि यह ब्रेक बाइंडिंग नामक सामान्य तकनीकी समस्या थी, जिससे ब्रेक शू पहियों से चिपक जाते हैं और घर्षण से धुआं उठता है। रेलवे की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रेन को कुछ देर बाद सुरक्षित रवाना कर दिया गया। यात्रियों ने राहत की सांस ली और रेलवे की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

समाचार 07 फ़ोटो 07

कबाड़ से भरा पीकप को पुलिस ने जब्त कर की कार्यवाही

अनूपपुर

जिले की बिजुरी पुलिस ने करीब एक टन कबाड़ और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। कबाड़ और जब्त वाहन की कीमत 3.28 लाख बताई गई है। पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को लोहसरा रोड पर जाफर ट्रेडर्स के पास एक पिकअप वाहन (CG16A1706) पलटा हुआ मिला था। यह दुर्घटना 8 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें लोहे का कबाड़ सड़क पर बिखर गया था। जांच के दौरान, पुलिस को वाहन में लोहे का स्क्रैप कबाड़ मिला। वाहन चालक ने अपना नाम विजय कुमार सोनी (45 वर्ष, निवासी भालुगुडार) बताया, जबकि वाहन का मालिक आशीष कुशवाहा है।

पुलिस ने वाहन मालिक आशीष कुशवाहा को मौके पर बुलाया और धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर कबाड़ से जुड़े दस्तावेज मांगे। मालिक कोई भी वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद, पुलिस ने चोरी की संपत्ति होने की आशंका में पिकअप वाहन और उसमें लदे कबाड़ को जब्त कर लिया।

समाचार 08

नवागत जिला सीईओ ने किया पदभार ग्रहण 

अनूपपुर

जिला पंचायत अनूपपुर की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने जिला पंचायत कार्यालय का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियो एवं कर्मचारियो से परिचय प्राप्त कर विभिन्न विषयो पर चर्चा की। 

ज्ञात हो कि जिला पंचायत अनूपपुर की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी वर्ष 2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। इसके पूर्व आप जिला शाजापुर के अनुभाग सुजालपुर  में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ थी।

समाचार 09   

अपह्त बालक को पुलिस ने परिजन को सौपा

अनूपपुर

जिले में अपह्त बालक काल्पनिक नाम विजय सिंह पिता सुखसेन सिंह उम्र 15 वर्ष 10 माह निवासी ग्राम X थाना करनपठार को थाना करनपठार पुलिस के द्वारा दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया गया।   ऑपरेशन मुस्कान के तहत निरी. वीरेन्द्र  कुमार बरकरे थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में उप निरी.  सोने सिंह परस्ते के हमराह प्रआऱ. 134 अमर सिंह परस्ते आर. 287 विनोद कुमार थाना करनपठार के द्वारा थाना करनपठार में दर्ज अपराध क्र. 279/2024 धारा 137(2) बीएनएस की अपह्त  बालक  काल्पनिक नाम – विजय सिंह पिता सुखसेन सिंह उम्र 15 वर्ष 10 माह निवासी ग्राम X थाना करनपठार को दस्तयाब कर न्यायलय के समक्ष पेश कर धारा 183 बी. एन. एस.एस. का कथन कराया पश्चात बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष पेश कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।

समाचार 10

स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर उपाधि के दुरुपयोग पर नोटिस जारी

शहडोल

नगर पालिका शहडोल का बड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि निजी वाहनों से हटानी होगी “स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्लेट नगर पालिका ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर उपाधि के दुरुपयोग पर दिखाई सख्ती। पत्र क्रमांक 8319/स्वच्छता/न.पा.श./2025 के तहत निर्देश जारी किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने जारी किया आदेश। निजी वाहन मालिक ऋतुराज गुप्ता (वार्ड 12, शहडोल) को नोटिस जारी किया, उनके वाहन क्रमांक MP 18 ZE 7008 की नंबर प्लेट पर “स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर” लिखा पाया गया। नगर पालिका ने कहा “यह कोई पद नहीं, बल्कि प्रेरणात्मक उपाधि है। निजी वाहन पर इसे लिखना नगर पालिका की छवि को प्रभावित करता है। आदेश में कहा गया कि वाहन स्वामी आरटीओ नियमों के अनुसार नंबर प्लेट लगाएँ। उल्लंघन की स्थिति में यातायात थाना और आरटीओ विभाग से कार्रवाई की चेतावनी दी हैं। अब नगर पालिका का यह आदेश सभी के लिए सख्त संदेश है की कोई भी नियमों से ऊपर नहीं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget