जमीन पर गड़े धन को खोदकर चोर हुए रफू चक्कर, नगद सोना, चांदी समेत 6 लाख की चोरी

जमीन पर गड़े धन को खोदकर चोर हुए रफू चक्कर, नगद सोना, चांदी समेत 6 लाख की चोरी


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन में गड़े लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए हैं। यह वारदात एक किसान के घर में तब हुई, जब किसान धान की गहाई के लिए दूसरे गांव परिवार के साथ गया था। लौटा तो उसके घर चोरी हो चुकी थी। इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खारी गांव में चोरी की वारदात हुई है। पीड़ित बृजेश जैसवाल के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह दूसरे गांव परिवार को लेकर धान की गहाई करने गया था, जब वह लौटा तो उसके घर का ताला टूटा था और अंदर जमीन में गड़े जेवर और नकद रुपये गायब थे।

पीड़ित के अनुसार चोरी से बचने हमने पूजा वाले कमरे में सोने चांदी के गहने जमीन में गाड़कर रखे थे, जिसमें सोने के जेवर लगभग दो तोला और चांदी के जेवर जिसका वजन दो किलो था। जिसे चोरों ने चोरी कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों जमीन में गड़े गहने से मेरी पत्नी ने दूसरे गांव जाने के पहले उससे पायल निकली थी, जिसके बाद उसके ऊपर मिट्टी की छबाई करने के बाद उस पर पुताई नहीं की थी। घर में घुसे चोरों ने उस जगह को देखकर उसे खोदकर जेवर चोरी कर लिया है। बृजेश ने यह भी बताया कि हमने बीते दिनों घर की भैंस बेची थी, जिसका पैसा भी उसमें एक लाख 25 हजार रखा था। उसे भी चोर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित के अनुसार उसके घर लगभग 6 लाख की चोरी हुई है। उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने कहा मामले की शिकायत पर हमने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget