डाॅ. सोमनाथ शुक्ल राष्ट्रीय हिन्दी भाषा संगम सम्मान से हुए सम्मानित
कोटा
हिन्दी दिवस २०२५ के अवसर पर संगम अकादमी पब्लिकेशन, कोटा, राजस्थान ने डाॅ. सोमनाथ शुक्ल को राष्ट्रीय हिन्दी भाषा संगम सम्मान से सम्मानित किया है। डाॅ. सोमनाथ शुक्ल को यह सम्मान हिन्दी भाषा के लिये उनके विशेष योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया है। प्रयागराज की साहित्यिक धरा पर जन्म पाने व निवास करने वाले
डाॅ. सोमनाथ शुक्ल प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के सलाहकार हैं। अब तक उनकी सौ से अधिक रचनाएँ विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके लिखे भजनों की एक सीडी रिलीज हुई है। उनकी लिखी दो किताबें प्रकाशित हुई हैं। सात साझा काव्य-संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं । देश भर की अनेक साहित्यिक संस्थाओं ने उन्हें उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया है। इस अवसर पर उन्हें उनके परिवार जनों एवं मित्रों ने बधाई दी है।