आंगनबाड़ी केंद्र के सामने कीचड़ और पानी, मासूम बच्चो के लिए बहुत ही खतरनाक, कहां है प्रशासन

आंगनबाड़ी केंद्र के सामने कीचड़ और पानी, मासूम बच्चो के लिए बहुत ही खतरनाक, कहां है प्रशासन


शहडोल

जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्या बढ़ती जा रही है, अधिकारी इसे नजर अंदाज कर रहे हैं। अब एक आंगनबाड़ी की तस्वीर सामने आई है। जिसमें गंदगी का अंबार बाहरी हिस्से में दिख रहा है। जो फर्श है वह कीचड़ और पानी से सनी हुई है। जिससे बच्चे गिरकर घायल भी हो रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी हालत जस के तस है। यह तस्वीर जैतपुर के साखी गांव के आंगनवाड़ी क्रमांक 3 की है। अब इस समस्या से परेशान एक युवक ने आंगनबाड़ी के बाहर से वीडियो बना दिया ,और सोशल मीडिया में वायरल कर कारवाही की मांग की है।

ग्रामीण आकाश कुमार पटेल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र तीन ,साखी में केंद्र के बाहर चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ी झंकारी लगी हुई है। आए दिन जहरीले जीव जंतु यहां घूमते नजर आते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर जो फर्श है, उसमें कीचड़ और काई जमी हुई है। बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने के लिए परिजन खुद कई बार इस कीचड़ भरी फर्श में गिरकर घायल हो चुके हैं। जिसकी शिकायत आंगनबाड़ी के अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत के सचिव सरपंच से भी की गई है। लेकिन जवाबदार इस अनदेखी कर रहे हैं। जिससे नौनिहाल की जिंदगी खतरे में है। उमश भरा मौसम है। जहरीले सांप भी आस पास रेंगते रहते है। जिससे हमें अब बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने में डर लगने लगा है। 

पंचायत साखी की सरपंच निर्मला सिंह से बात की तो उन्हों ने कहां की दिक्कतें हैं, आंगनबाड़ी के आसपास काफी गंदगी है, सामने का हिस्सा पानी और कीचड़ में सना हुआ है। पंचायत को आंगनबाड़ी के बाहरी हिस्से में मुरूम गिरवाना है।हमने कई बार ट्रैक्टर मालिको और चालकों से बात की है। लेकिन वह बारिश खत्म होने के बाद मुरूम गिराने को कह रहे है। अधिकारी भी इसे देखकर चले गए हैं,हम काम कर रहे हैं।जल्द इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget