डायवर्सन पुल पार करते समय ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ी दुर्घटना टली

डायवर्सन पुल पार करते समय ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ी दुर्घटना टली


उमरिया 

जिले की ग्राम पंचायत कछरवार का डायवर्सन पुल एक बार फिर हादसे का कारण बना। उमरिया से ग्राम खेरवा जा रही एक ऑटो डायवर्सन पुल पार करते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि ऑटो में सवार सभी ग्रामीण समय रहते कूद गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में कुछ सवारियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी की जान नहीं गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उमरार नदी पर बने अस्थायी पुल पर हुआ। ऑटो चालक संतुलन नहीं बना सका और वाहन नदी की ओर खिसक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सवारियों को बाहर निकालने में मदद की। घटना के बाद से ग्रामीणों में नाराजगी है कि लंबे समय से पुल निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है।

गौरतलब है कि इस बारिश में कछरवार का यह डायवर्सन पुल पहले ही पांच बार तेज बारिश में बह चुका है। हर बार अस्थायी मरम्मत कर इसे उपयोग लायक बनाया जाता है, लेकिन बरसात के मौसम में यह बार-बार हादसों की वजह बन रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्थायी पुल निर्माण का काम बीते एक वर्ष से लंबित है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में देरी के कारण हर साल बारिश में लोगों की जान पर बन आती है।

कछरवार और आसपास के गांवों के लिए यह डायवर्सन पुल ही मुख्य मार्ग है। रोजाना दर्जनों ऑटो और दोपहिया वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। बरसात के दिनों में पुल के ऊपर से पानी बहने पर खतरा और बढ़ जाता है। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द स्थायी पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि बार-बार होने वाले हादसों से बचा जा सके।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि नदी पार करते समय सावधानी बरतें। विशेषकर जब पुल के ऊपर से पानी बह रहा हो तो बिल्कुल भी पार करने की कोशिश न करें। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते स्थायी पुल नहीं बना, तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना होना तय है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget