एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर किया लाइन अटैच
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने फुनगा चौकी के प्रभारी को चौकी में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है। जारी आदेश में लिखा गया कि आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्रों के आकस्मिक भ्रमण के दौरान चौकी फुनगा को चेक किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी फुनगा, उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी उपस्थित नहीं पाये गये ।
उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी द्वारा संवेदनशील त्यौहारों के अवसर पर थाना/चौकी क्षेत्र में उपस्थित न मिलना, त्यौहारों को गम्भीरतापूर्वक न लेना, प्रथमदृष्टया कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। अतएव उक्त कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बाबत् उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी, चौकी प्रभारी फुनगा, थाना भालूमाड़ा को तत्काल प्रभाव से "निलंबित" किया जाकर रक्षित केन्द्र अनूपपुर संबद्ध किया जाता है।