हाथी के हमले से घायल युवक की हुई मौत, परिजन को दी सहायता राशि
अनूपपुर
22 दिन पूर्व जैतहरी इलाके के लहरपुर गांव में हाथी द्वारा एक युवक को सूढ से पकड़ कर घायल करने पर गंभीर रूप से घायल युवक के उपचार करा कर घर रहने पर मौत हो गई,घटना की सूचना पर वनविभाग एवं पुलिस विभाग के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच कर बातचीत करते हुए वनविभाग ने प्रारंभिक सहायता राशि प्रदाय की।
इस संबंध में बताया गया कि 22 अगस्त की रात 10 बजे एक अकेला नर हाथी जो दिन के समय धनगवां बीट के जंगल में ठहरने बाद रात होने पर जैतहरी थाना अंतर्गत लहरपुर गांव के गोडानटोला में 41 वर्षीय हेमराज पिता सुखलाल सिंह गोंड जो अपने खेत में बने घर में सो रहा था, तभी हाथी के द्वारा घर को तोड़फोड़ करने की आहट मिलने पर वह घर के बाहर निकाला जिस पर हाथी द्वारा हेमराज को सूढ से पकड़ कर पटक दिया, जिससे हेमराज के पीठ,रीड की हड्डी तथा एक पैर के जांघ में हाथी के दांत गड़ाये जाने पर गम्भीर रुप से घायल हो गया, जिसे वनविभाग एवं परिजनों द्वारा जैतहरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर से शहडोल के बाद बिलासपुर में एक निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया, 3 सितंबर को डॉक्टर ने घर पर बेड रेस्ट करने हेतु छुट्टी दिए जाने पर घर पर ही युवक पडा रहता था, जिसकी मृत्यु हो गई, घटना की सूचना पर वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा,परि,सहायक जैतहरी पूरन सिंह मरावी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,जैतहरी थाना के प्रधान आरक्षक मनोज सिंह के साथ अन्य जनप्रतिनिधि स्थल पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की इस दौरान वनविभाग द्वारा मृतक की पत्नी शांती बाई को प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की वही पुलिस के द्वारा मौका पंचनामा कर पीएम कराया गया।