मिनी ब्राजील की फुटबॉल खिलाड़ी उमा केवट राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित
शहडोल
सहायक संचालक खेल ( एन आई एस) फुटबॉल कोच रईस अहमद ने जानकारी दी है कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा 10 से 14 सितंबर 2025 तक भावनगर (गुजरात) में आयोजित राष्ट्रीय ओपन सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए "मिनी ब्राजील" के नाम से प्रसिद्ध शहडोल जिले के विचारपुर की महिला फुटबॉल खिलाड़ी उमा केवट का चयन मध्य प्रदेश की टीम में किया गया है। उमा केवट को खेल दिवस में भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में विचारपुर एवं सरदारपुर के बीच खेले गए सद्भावना मैच में विचारपुर टीम से खेल रही उमा केवट को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड एवं 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उमा केवट को खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा दिया गया, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, फुटबॉल कोच अनिल सिंह, फुटबॉल कोच लक्ष्मी सहिस, फुटबॉल कोच सीताराम शंकर दाहिया सहित अन्य फुटबॉल कोच एवं खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।