विशाल गरबा महोत्सव का हुआ आयोजन, थमी नहीं थिरकन, उत्साह से दर्शक भी लगे झूमने
*राघव डांस अकैडमी का दिलदार धमाल डांडिया गरबा महोत्सव संपन्न*
अनूपपुर
गरबा महोत्सव-2025 का हुआ भव्य समापन, देर रात तक रही धूम, भक्ति गीतों के साथ प्रतिभागियों में चरम पर रहा उत्साह, ट्रेडिशनल सांग्स, पैरोडी और रिमिक्स पर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा अंबे मां की भक्ति और गरबा रास के उल्लास के साथ आयोजक राघव डांस अकैडमी का दिलदार धमाल डांडिया गरबा महोत्सव-2025 का भव्य समापन हो गया। जयो जयो मां जगदंबे... आरती और अंबे चरण कमल हैं तेरे... जैसे ट्रेडिशनल सांग्स के साथ शुरू हुए फिनाले ने देर रात तक उत्साह का सैलाब बनाए रखा। राजस्थानी, गुजराती, मराठी और वेस्टर्न ड्रेसअप में सजे प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल गीतों, फिल्मी पैरोडी और रिमिक्स पर थिरक कर एक अद्भुत सांस्कृतिक संगम पेश किया। मां-बाप के साथ आए छोटे बच्चों और मां-बेटियों की खास जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा। प्रतिभागियों के न रुकने वाले कदमों ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। शानदार परफॉर्मेंस, उत्साहवर्धक तालियों और ऑडियंस की डिमांड के साथ महोत्सव संपन्न हुआ, जिसकी गूंज कटनी शहर में लंबे समय तक सुनाई देगी।
गरबा कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रतिभागियों इनके परफार्मेस का दर्शकों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया। शाम से लेकर रात ग्राउंड में होने वाली परफार्मेस के हर पलों को प्रतिभागियों के परिजनों सहित नागरिकों ने अपने मोबाइल कैमरों की मैमोरी में संजोया।
गरबा ईवेंट के फाइनल में प्रतिभागियों का उत्साह शाम से लेकर रात तक जारी रहा। प्रतिभागियों ने ट्रेडीशनल ड्रेसअप गुजराती, राजस्थानी, मराठी सहित वेस्टर्न ड्रेसअप में ट्रेडीशनल सांग्स के साथ रीमिक्स में पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सुहाने हुए मौसम के साथ ट्रेडीशनल गरबा के साथ ही फिल्मी पैरोडी पर शुरु हुई गरबा प्रस्तुतियों से बारडोली की धरती एक बार फिर परंपराओं के रंग में रंगी रही।
गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम एवं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी , पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान एवं एसडीएम कमलेश पुरी, चंद्रिका द्विवेदी भाजपा वरिष्ठ नेता नरेश मिश्रा भाजपा कोषाध्यक्ष विवेक बियानी अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी अनूपपुर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा राजेंद्र ग्राम मंडल अध्यक्ष जागेश्वर चंद्रवंशी फुनगा मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल नगर पालिका अनूपपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन वरिष्ठ अभिव्यक्ति अखिलेश सिंह भाजपा नेत्री श्रीमती पुष्पा पटेल भाजपा युवा नेता दीपक पटेल एवं अन्य अतिथि गण रहे शामिल।
राघव डांस अकैडमी का दिलदार धमाल डांडिया गरबा महोत्सव-2025 का आयोजक शिवरतन वर्मा एवं दीपक पटेल और कोरियोग्राफर मॉनेल राव एवं उनकी टीम ने बहुत ही अच्छा शानदार व्यवस्था के साथ गरबा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया ।