वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों को आवागवन में हो रही परेशानी, सुधार कराने की मांग

वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों को आवागवन में हो रही परेशानी, सुधार कराने की मांग


 अनूपपुर

किरर से बड़हर पहुंच मार्ग के मध्य वर्षा काल के दौरान अत्यधिक वर्षा होने से तीन अलग-अलग स्थान में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वही मार्ग में आवागवन करने पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, सरपंच ने विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र सुधार कराए जाने की मांग की है।

अनूपपुर तहसील एवं जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच श्यामबाई सिंह ने महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग अनूपपुर को पत्र लिखते हुए शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य किरर से बड़हर पहुंच मार्ग के मध्य तीन अलग-अलग स्थान झिरियानाला, वानाछार नाला में बनाए गए पुलिया वर्षा काल के दौरान अत्यधिक वर्षा से जंगल से बरसाती पानी के अत्याधिक बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे आवागवन करने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही रात्रि समय अचानक क्षतिग्रस्त पुलिया के समीप पहुंचने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है, जिस पर सरपंच ने महाप्रबंधक,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग अनूपपुर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सुधार कराए जाने की मांग की है, इस मार्ग किरर से बड़हर से खोह,बदरचुई एवं अन्य स्थानो के ग्रामीण आवागवन करते हैं, विदित है कि पिछले माह अत्यधिक वर्षा के कारण जंगल का पानी नाला के माध्यम से तेज बहाव के कारण किरर गांव से लगे सजहा टोला में पुलिया के ऊपर से अचानक तेज बाढ़ आने पर एक कार बह जाने से कारण एक परिवार के चार सदस्यो की मौत की घटना घटित हो चुकी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget