त्योहार में शान्ति व्यवस्था के तहत निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की ली गई परेड

त्योहार में शान्ति व्यवस्था के तहत निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की ली गई परेड


                          

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा वर्तमान में चल रहे नवरात्रि पर्व एवं आगामी दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा आदि पर्वो में नगर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो को पुलिस थाना लाया जाकर परेड ली जाकर अपराधो से दूरी रखने हेतु हिदायत दी गई।

टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, प्रधान आरक्षक रीतेश, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक सत्यवीर तोमर के टीम के द्वारा गुरूवार की सुबह थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों संग पटेल पिता शेषनारायण पटेल उम्र 24 साल निवासी वार्ड न. 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर, आशीष केवट पिता अवधबिहारी केवट उम्र 26 साल निवासी ग्राम सीतापुर पोस्ट बरबसपुर अनूपपुर, विवेक गुप्ता उर्फ सिन्कू कबाड़ी पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर, मन्नू सोनी उर्फ ध्रुव नारायण सोनी पिता श्यामलाल सोनी उम्र 40 साल निवासी वार्ड न. 10 अनूपपुर, संतोष पटेल पिता रामपाल पटेल उम्र 35 साल निवासी इंदिरा तिराहा अनूपपुर, लहरू कोल पिता समाली कोल उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम पसला अनूपपुर, रोहित उर्फ कुड्ट्टी पिता लोकनाथ चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी पटौराटोला अनूपपुर को पूछताछ एवं चेकिंग हेतु थाना लाया गया जहां थाना कोतवाली में उक्त सूचीबद्ध निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की परेड ली जाकर उन्हे आगामी पर्वा के दौरान अपराधो से दूरी बनाये रखने हेतु हिदायत दी गई जिससे थाना क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था भंग ना हो।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget