समाचार 01 फ़ोटो 01
इलाज कराने गए युवक को झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, हुई मौत, पुलिस ने जांच शुरू
शहडोल
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है,अब परिजन दोषी डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मझवाटोला गांव की है। युवक के पैर में चोट थी, जो जख्म पक गया था, उसका इलाज कराने परिजन उसे ब्यौहारी के एक झोला छाप डॉक्टर के पास ले गए थे। इंजेक्शन लगाते ही युवक की तबीयत बिगड़ी, और सिविल अस्पताल लाते ही डॉक्टरो ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश कोल पिता राजू कोल (22) निवासी ग्राम मझवाटोला ब्यौहारी थाना का रहने वाला था, जिसकी मौत हुई है। मृतक के चाचा रामसजीवन कोल ने बताया कि ओमप्रकाश के पैर में चोट थी, जो पक गई थी। जिससे वह चल नहीं पा रहा था। जिस पर परिजन उसे ब्यौहारी के एक झोला छाप बंगाली डाक्टर के पास ले गए थे। चाचा के अनुसार ओम प्रकाश को पहले बंगाली ने एक इंजेक्शन लगाया , जिससे उसके शरीर में खुजलियां शुरू हो गई।मौके पर मौजूद परिजनों ने जब झोला छाप बंगाली डाक्टर से कहा कि तुमने क्या लगा दिया है, तो उसने तुरंत ही एक दूसरा इंजेक्शन भी लगा दिया। परिजनों के मुताबिक तभी युवक के मुंह से झाक निकलने लगी, और वह बिहोश हो गया। जिसके बाद बंगाली डाक्टर ने परिजनों को कहा कि युवक को सिविल अस्पताल ले जाओ । परिजन जब युवक को ब्यौहारी अस्पताल ले कर पहुंचे तो देर हो चुकी थी।
ब्यौहारी अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरो ने ओमप्रकाश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। और पुलिस को जानकारी दी गई, जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।पुलिस का कहना है कि परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज से उसकी मौत हुई है, हम बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण होगा। प्रभारी सीएमएचओ डॉ आरके शुक्ला से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा मामले की शिकायत अभी मिली नहीं है। शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग
शहडोल
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी ने शहडोल में विवाद खड़ा कर दिया। मामला सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, शहडोल के वार्ड नंबर 22 निवासी सोहन गुप्ता ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनका कमेंट वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनशॉट के आधार पर पुलिस से शिकायत की और सख्त कदम उठाने की मांग की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोहन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। जानकारी के अनुसार, गुप्ता न्यू बस स्टैंड मार्ग पर रहता है और उसकी किराना दुकान है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी से उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी जांच होगी और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 03 फ़ोटो 03
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने महिला डॉक्टर पर किया हमला, जान से मारने की दी धमकी, पीड़िता ने की शिकायत
शहडोल
मेडिकल कॉलेज शहडोल एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला महिला इंटरन डॉक्टर से जुड़ा है, जिस पर अपने ही सहपाठी और स्टाफ के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप है कि लेबर रूम के अंदर ड्यूटी के दौरान उसने बाल खींचकर एक महिला इंटरन को जमीन पर गिरा दिया, कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंटर्न डॉक्टर हाथापाई करती हुई साफ दिखाई दे रही है। मगर हम वीडियो की पुष्टि नही करते हैं।
पीड़िता इंटरन डॉक्टर शिवानी लाखिया ने कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें पूरे घटनाक्रम का विस्तार से उल्लेख है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी डॉक्टर ने जानबूझकर हमला किया और लगातार गालियां देकर बदसलूकी की। घटना को मौके पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ, गार्ड, मरीजों के परिजन और अन्य कर्मचारियों ने देखा। गवाहों की सूची भी शिकायत के साथ संलग्न की गई है, जिसमें कई कर्मचारियों और डॉक्टरों के नाम दर्ज हैं। इतना ही नहीं, लेबर रूम और कॉरिडोर में लगे CCTV कैमरों में भी मारपीट का दृश्य कैद हो गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने हॉस्टल तक पीछा किया और वहां भी धमकाने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि यह घटना सिर्फ व्यक्तिगत हमला नहीं बल्कि महिला चिकित्सकों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा गंभीर मामला है।
यह पहला मौका नहीं है जब महिला इंटरन डॉक्टर सुर्खियों में आई हो। इससे पहले वह नफीस बस ट्रेवल्स विवाद के दौरान चर्चा में रही थी। इसके बाद महादेव से जुड़े विवाद और एक अन्य विभागीय प्रकरण में भी उसका नाम सामने आ चुका है। हर बार कॉलेज प्रबंधन और संबंधित विभागों ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन अब मारपीट का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
खुलेआम अवैध शराब और मांस-मछली का कारोबार, अवैध बैठकी वसूली उपसरपंच संरक्षण में चल रहा है धंधा
अनूपपुर
वेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा के आश्रम हाट बाजार में उपसरपंच जगनारायण यादव के सक्रिय संरक्षण में अवैध शराब और हर रविवार खुलेआम मांस-मछली की बिक्री का धंधा चल रहा है। उपसरपंच द्वारा इन अवैध दुकानों से हफ्ता वसूली की जा रही है, जबकि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खुले में मांस-मछली की अवैध बिक्री जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि उपसरपंच के आगे प्रशासनिक तंत्र हो गया है और उन्होंने अपना नियम कानून बना रखा है।
अवैध कारोबार आश्रम हाट बाजार में उपसरपंच जगनारायण यादव की सक्रिय मिलीभगत से अवैध शराब और मांस-मछली का खुला कारोबार चल रहा है। उपसरपंच के साथी और संगतियों द्वारा छोटे-छोटे ठेलों और दुकानों के माध्यम से शाम होते ही कच्ची एवं पक्की शराब का धड़ल्ले से विक्रय किया जा रहा है। यह सब उपसरपंच के संरक्षण में हो रहा है, जो इन अवैध व्यापारियों को पुलिस कार्रवाई से पहले ही संकेत देकर सचेत कर देते हैं और जरूरत पड़ने पर थाना स्तर पर भी इन्हें बचाने का काम करते हैं। उपसरपंच ने अपना नियम कानून बनाकर इन अवैध गतिविधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी उनके आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं।
हफ्ता वसूली और अवैध वसूली हर रविवार को बाजार में दूर-दराज से आए छोटे-बड़े सभी दुकानदारों से मनमानी रूपये की बैठकी वसूली की जाती है और दुकानदारों को पर्ची नहीं दी जाती है, पंचायत अधिकारी उपसरपंच के प्रभाव में हैं। उपसरपंच ने सरपंच सचिव को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सीधे तौर पर दुकानदारों से मनमानी तरीके से बिना पर्ची दिए पैसा वसूली करता हैं, जब से उपसरपंच ने बैठकी बाजार से पैसा वसूलना शुरू किया है, तब से अवैध शराब की बिक्री कई गुना बढ़ गई है और शराब माफियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
कोयला चोरी पर पुलिस की कार्रवाही, टोल प्लाजा के पास तीन ट्रेलर कोयले सहित जब्त, जांच शुरू
अनूपपुर
बिजुरी पुलिस ने कोयला चोरी के संदेह में बड़ी कार्रवाई करते हुए बैहटोला टोल प्लाजा के पास से कोयले से भरे तीन ट्रेलरों को जब्त किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में भारी मात्रा में कोयला परिवहन किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए ट्रेलरों को थाने के परिसर में खड़ा कर दिया गया है और अब उनकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह मामला सीधे तौर पर बिजुरी साइडिंग से जुड़ा हो सकता है और इसमें संगठित गिरोह की संलिप्तता भी सामने आ सकती है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोयले की चोरी और अवैध परिवहन के मामलों में पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं। यदि जांच में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का खुलासा होता है, तो यह क्षेत्र में चल रहे एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
आमांडॉड ओसीएम के खान प्रबंधक की लापरवाही से कंपनी का हुआ करोड़ों का नुकसान
अनूपपुर
आमांडॉड ओ सी एम में प्रथम पाली में 510 kw 6.6volt ki पंप की मोटर जिसको नीलकंठ कंपनी का प्राइवेट कर्मचारी चल रहा था मोटर पंप पनटूप से पलटकर पानी में डूब गई जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपए के आसपास होगी। पम्प मोटर की शिफ्टिंग कल 12 सितंबर 25 को खान प्रबंधक द्वारा निर्देशित कर करवाया गया था लेकिन शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा मानक का बिल्कुल ध्यान न रखते हुए लापरवाही पूर्वक प्राइवेट वॉल्वो मशीन से पनटूप को शिफ्ट किया गया था जबकि कंपनी की दोनों क्रेन थी नतीजा ये निकला कि बेचन गिरी द्वारा जैसे ही पंप चलाया गया पानी खाली होते ही अनबैलेंस होकर पनटूप पलट गया और मोटर पंप डूब गया
इस तरह की लापरवाही AOCM में हमेशा से होती आ रही है कर्मचारियों के लिए लगी प्राइवेट बस जिन्हें एक ही ड्राइवर से 24 घंटे बस चलवाई जा रही है, जबकि प्रत्येक शिफ्ट में ड्राइवर बदला जाना चाहिए, जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है, जिसकी शिकायत प्रबंधन से भी किया गया है, लेकिन कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, इसी तरह AOCM में कामगारों से 60 से 70 घंटे ओवर टाइम दबाव देकर प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन भुगतान 10 से 15 घंटे ही किया जाता है, वही प्रबंधन मुफ्त में 15 /16 घंटे ओवर टाइम का भुगतान बगैर काम किए के ले रहे है
इसी तरह ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी के सिफारिश के बाद भी नीलकंठ कंपनी मजदूरों का शोषण कर काफी कम रेट का भुगतान कर रही है, जो जांच का विषय है, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्त जारीकर उच्च प्रबंधन से मांग की है कि उपरोक्त बिंदुओं की जांचकर दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाए एवं कामगारों के हक को जिस तरह से छीना जा रहा है, उस पर तुरंत अंकुश लगाया जाए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नीलकंठ कंपनी के ओवरलोड कोयला ट्रकों से सड़क में हुआ जानलेवा गड्ढा, युवक की गई जान
अनूपपुर
नीलकंठ कंपनी के ओवरलोड कोयला ट्रकों की वजह से बनी खतरनाक गड्ढों वाली सड़क ने एक नौजवान की जान ले ली यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है।
इस सड़क की जर्जर हालत और गड्ढों को लेकर स्थानीय लोग कई बार आवाज़ उठा चुके थे। SECL और नीलकंठ प्रबंधन को भी बार-बार चेताया गया कि भारी ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही से सड़कें टूट रही हैं और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन अफसोस, चेतावनी को अनसुना कर दिया गया। 13 सितंबर 2025 को सूरज नामक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष थी और वह मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ का निवासी था इन जान लेवा गड्ढों का शिकार हो गया और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया और एक नौजवान अपनी जिंदगी गंवा बैठा यह केवल उस परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रश्नचिह्न है कि आखिर कब तक भ्रष्टाचार और मिलीभगत की वजह से मासूम जानें जाती रहेंगी।
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह के हादसे होते रहेंगे। सड़क सुरक्षा केवल कागज़ों पर नहीं, ज़मीनी स्तर पर लागू होनी चाहिए। नीलकंठ प्रबंधन और SECL की यह जिम्मेदारी बनती है कि सड़क की मरम्मत तत्काल हो, ओवरलोडिंग पर सख्त रोक लगे और मृतक परिवार को न्याय तथा मुआवजा मिले यह सिर्फ़ एक मांग नहीं, बल्कि उस नौजवान की शहादत के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
नगर पालिका ने सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद कोतमा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने एवं आम नागरिकों को सुगम आवाजाही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
दरअसल, कोतमा नगर की मुख्य एवं आंतरिक सड़कों पर अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े किए जाने तथा वाहन मालिकों द्वारा जगह-जगह पार्किंग करने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही कई दुकानदार भी सड़क पर सामान रखकर और फ्लेक्स बोर्ड लगाकर अतिक्रमण कर रहे थे, जिससे सड़कें संकरी हो जाती हैं और आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अजय सराफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के निर्देश पर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी ने कार्यवाही की और सड़कों से अतिक्रमण हटाया। अजय सराफ परिषद अध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए हर 15 दिन में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जाएगी, ताकि नगर में स्वच्छ एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनी रहे। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि नियमित कार्रवाई से यातायात में आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
समाचार 09 फ़ोटो 09
युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठगों ने लोन का झांसा देकर उड़ाए 27 हजार, मामला दर्ज
उमरिया
जिले में ऑनलाइन ठगी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला पाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक को लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने हजारों रुपए हड़प लिए। पीड़ित युवक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को लिखित आवेदन देकर दी है और ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पाली वार्ड नंबर 5 निवासी फिरोज अहमद अंसारी पिता मोहम्मद सकील अहमद अंसारी ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने शहर में लोन दिलाने वाले एक पोस्टर पर दिए मोबाइल नंबर 9748287845 पर संपर्क किया। उस नंबर से जुड़े व्यक्ति ने दावा किया कि वह आसानी से लोन पास करा सकता है। सबसे पहले उसने पीड़ित से आधार कार्ड और पैनकार्ड की कॉपी मांगी और फिर ₹2090 प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में जमा करने को कहा।
फिरोज अहमद ने उसके कहे अनुसार ऑनलाइन माध्यम से राशि भेज दी, जिसका UTR नंबर भी उन्होंने आवेदन में दर्ज कराया है। राशि भेजने के बाद ठग ने फिर ₹25500 की मांग की। उसने कहा कि यह लोन पास कराने के लिए जरूरी फीस है। उसके दबाव में आकर पीड़ित ने 2 सितंबर 2025 को पहले ₹2000 और फिर कुछ ही मिनटों बाद ₹23500 ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित ने बताया कि राशि भेजने के बाद ठग ने भरोसा दिलाया कि 15 से 20 मिनट में लोन की राशि खाते में आ जाएगी। लेकिन काफी इंतजार करने के बावजूद न तो लोन पास हुआ और न ही ठगों से कोई संपर्क हो पाया। बाद में दूसरे अज्ञात मोबाइल नंबर 9977275906 से फोन आया और पीड़ित को धमकी दी गई कि यदि वह किसी तरह की शिकायत करेगा तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
समाचार 10
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उमरिया
जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान पूजा बैगा (23), पति अमर बैगा के रूप में हुई है। यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि मृतका, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व. जोधईया बाई के परिवार से जुड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूजा बैगा की शादी कुछ समय पहले ही अमर बैगा से हुई थी, जो स्व. सुरेश बैगा का पुत्र है। स्व. सुरेश बैगा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिवंगत जोधईया बाई के बेटे थे।