समाचार 01 फ़ोटो 01

स्वास्थ्य के भगवान डॉक्टर इलाज के नाम पर मांग रहे हैं रिश्वस्त, कमिश्नर, कलेक्टर से हुई शिकायत

*जिला अस्पताल शहडोल का मामला*

शहडोल

जिले के सरकारी अस्पताल में मानवता को शर्मशार कर देने वाल मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के डॉक्टर मरीजों का इलाज करने के बदले उनसे पैसे मांग रहे हैं। जिला चिकित्सालय शहडोल से ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। मामले की शिकायत भी अधिकारियों से भी की गई, लेकिन कार्रवाई शून्य है। बेटे का इलाज कराने एक गरीब पिता जिला अस्पताल के चार बार चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसे केवल निराशा ही हाथ लगी है। जिला अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक ने इस लिए उसके पुत्र का इलाज नहीं किया कि क्योंकि उसके पास चिकित्सक को देने के लिए पैसे नहीं थे।

मामला जिला अस्पताल शहडोल का है। शिकायतकर्ता सुभदीप सोनी ने आरोप लगाया कि वह शहडोल के बिजली विभाग कॉलोनी के पास रहता है। उसके पुत्र सौर्य सोनी 15 के हाथ में गिल्टी है।जिसका इलाज करवाने वह जिला अस्पताल 21.08 को गया था। पर्ची कटवाने के बाद वह सर्जरी विभाग के डॉ. वी पी पटेल से मिला। चिकित्सक ने बच्चे की गिल्टी देख पिता को बताया कि इसे तत्काल ही ऑपरेशन करके निकलना पड़ेगा, लेकिन उसके लिए पैसे देने होंगे। ऐसा सुभदीप सोनी का आरोप है। उन्होंने आज मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से एक लिखित शिकायत कर इस मामले में घूसखोर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता पिता ने शिकायत में बताया कि वह पहली बार में डॉक्टर को बता चुका था कि वह एक मजदूर है। उसके पास तीन हजार रुपये नहीं है। इसलिए वह डॉक्टर को नहीं दे पा रहा था। कुछ दिनों बाद वह पुनः जिला अस्पताल पहुंचा, जहां फिर वही डॉक्टर मिला, लेकिन उसने फिर वही पैसे की मांग की जिससे सौर्य का इलाज अब तक नहीं हो सका है। पीड़ित पिता ने जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई है और अपने पुत्र के इलाज के साथ दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पिता ने बताया कि वह जिला अस्पताल के चार बार चक्कर लगा चुका है।

बीते दिनों भी ऐसा मामला प्रकाश में आया था, जहां सोहागपुर के रहने वाले रितेश गुप्ता से डॉक्टर वीपी पटेल ने पैसे की मांग की थी, जिसकी शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर से की गई थी। अधिकारियों ने मामले पर जांच टीम बनाई, लेकिन कार्रवाई अब तक अधूरी है। वहीं, इस मामले में जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सडक किनारे खडी 05 कारों में कांच तोडने वाले आसामाजिक तत्व को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*ट्रांसपोर्टर निकला मुख्य आरोपी*

अनूपपुर

09 एवं 10 सितम्बर 2025 की दरम्यानी रात करीब 02.00 बजे शंकर मंदिर से बस्ती रोड एवं अमरकंटक तिराहा से इन्दिरा तिराहा के बीच सड़क किनारे खड़ी 05 कारों पर पत्थर फेंककर कांच तोड़ने वाले अज्ञात आरोपियो का खुलासा करते हुये आरोपी  रौनक मिश्रा निवासी अनूपपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मुकेश कुमार सर्राटी पिता जनार्धन सिहं सर्राटी निवासी वार्ड न. 11 शंकर मंदिर बस्ती रोड, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, उनकी सेलेरियो कार एम.पी. 18 सी 6158, मनीष कुमार द्विवेदी निवासी वार्ड न. 09 जैतहरी रोड के कार की कांच में पत्थर मारकर तोड़ दिया गया था। वही मनमोहन तिवारी पिता रामनिहोर तिवारी उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 यूनियन बैंक के सामने अनूपपुर थाना की लाल कलर की स्विफ्ट VDI कार क्रमांक MP65C1503 जो यूनियन बैंक के सामने रोड किनारे खड़ी थी का कांच तोडकर रखी नई स्टेपनी टायर चोरी कर ली गई जो उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र. 453/25 धारा 303(2),324(4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह संतोष कुमार पटेल पिता किशोरी लाल पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी केडिया पेट्रोल पम्प के पास चेतना नगर अनूपपुर की घर के सामने खडी वेगन आर कार क्रमांक MP18C1183 का कांच तोडकर कार के अन्दर पीछे वाली सीट पर रखी एक्साईड कम्पनी की नयी बैटरी कार से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया,  उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र. 451/25 धारा 303(2),324 (4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह शंकर मंदिर से बस्ती रोड पर घर के किनारे खडी अशोक अग्रवाल की मारूति सुजुकी आर्टिका कार क्र. MP-65T0-706 का कांच पत्थर मारकर तोड़े जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई।

टी.आई कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम के व्दारा अज्ञात आरोपियों की सघनता से पतासाजी की गई एवं घटना स्थल के आस पास लगे करीब 50 सी.सी.टी.वी. कैमरो को खंगाला जाकर अज्ञात आरोपियों के सी.सी.टी.व्ही.फुटेज पुलिस द्वारा जारी किये गये,  जिसके उपरांत उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का खुलासा करते हुये आरोपी रौनक मिश्रा पिता सुनील कुमार मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना आर. टी. ओ. आफिस के पास, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ पर सहआरोपी  जयप्रकाश पटेल पिता लवकेश पटेल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कल्लेह थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल का खुलासा हुआ है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम भेजी गई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि अनूपपुर नगऱ में एक रात में 05 कारों पर पत्थर फेंककर कार कांच तोडने की आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रौनक मिश्रा ट्रांसपोर्टर है एवं सह आरोपी जयप्रकाश पटेल स्थानीय सरकारी शराब ठेके की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

पात्रता परीक्षा TET के विरोध में जिला शिक्षक संघ ने पीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर 01 सितंबर 2025 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से छूट के संबंध में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर अनूपपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के पूर्व मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के नगर, विकास खण्ड, तहसील एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों  सहित जिले में  निवासरत प्रांतीय संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, संभागीय संगठन मंत्री, एवं संभागीय कोषाध्यक्ष सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय के सामने बने हुए शिवालय प्रांगण में एकत्रित होकर सभी समूह के रूप में संयुक्त कलेक्टेट कार्यालय में ज्ञापन हेतु एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।

ज्ञापन सौंपने वालों  में अनिलकुमार सिंह प्रान्तीय संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, डॉ नरेन्द्र पटेल संभागीय संगटन मंत्री, रामकुमार राठौर संभागीय कोषाध्यक्ष, संजय कुमार निगम जिलाध्यक्ष, तरुनेन्द्र द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य, कार्यकारणी सदस्य फूल सिंह, राय सिंह  ब्लाक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़,पारस नाथ यादव, निशांत सिंह,  हेतराम साहू, विनीत कश्यप, महेन्द्र तिवारी, महेद्र मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, बलवंत सिंह लल्लू लाल कुरमेश्वर, सुषमा वारा, सृष्टि लता खलको, पुष्पा मिंज, अनमोल तिग्गा, धर्मेंद्र शाक्यवार, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र पाण्डेय, सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मंत्री के गृह नगर में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं, विभाग की लापरवाही, बसपा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर

बिजुरी और आसपास के ग्रामीण अंचल में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कड़ा रुख अपनाया है। बसपा की बिजुरी इकाई ने मध्य प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से सौंपकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए।

बसपा ने कहा कि करीब 50,000 की आबादी वाले बिजुरी नगर और 50 से अधिक गाँवों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ बेहद जर्जर हालत में हैं। स्थिति यह है कि इलाज के लिए लोगों को या तो छत्तीसगढ़ का सहारा लेना पड़ता है या फिर 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय अनूपपुर पहुँचना पड़ता है। पार्टी ने बताया कि 45-50 साल पहले बिजुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) स्थापित हुआ था, जब यहाँ की आबादी महज़ 10,000 थी। आज आबादी पाँच गुना बढ़ चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र का कभी उन्नयन नहीं किया गया।

बसपा ने हाल ही में साँप के काटने से एक 06 वर्षीय बच्चे की मौत का उदाहरण देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही का नतीजा है। समय पर इलाज न मिलने से बच्चा जिंदगी की जंग हार गया। इस घटना में ड्यूटी डॉक्टर को निलंबित किया गया, लेकिन बसपा का मानना है कि केवल निलंबन से समस्या का समाधान संभव नहीं है।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पिछले 20 वर्षों से सत्ता में रही भाजपा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर जनता को केवल गुमराह किया है। बार-बार उन्नयन का वादा किया गया, लेकिन वास्तविकता में यहाँ का स्वास्थ्य ढाँचा जस का तस है।

बसपा ने राज्यपाल से मांग की है कि बिजुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तत्काल उन्नयन किया जाए। पूरे अनूपपुर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक, आधुनिक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ। बसपा का कहना है कि जब तक स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी सुधार नहीं होगा, तब तक क्षेत्र की जनता की परेशानियाँ समाप्त नहीं होंगी।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

सहकारिता का शंखनाद, जायज हक के लिए सहकारी समिति कर्मचारी आंदोलन की राह पर 

शहडोल

संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ, सम्भाग इकाई शहडोल द्वारा सम्भाग में कार्यरत समिति कर्मचारियों की जमीनी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदेश स्तर से जारी आदेशों का पालन कराए जाने हेतु पिछले माह अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह को संभागायुक्त शहडोल एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। इसके साथ ही पुनः दिनांक 07 जुलाई 2025 को स्मरण पत्र देकर समिति कर्मचारियों को शासन द्वारा स्वीकृत लाभ दिलाने का निवेदन किया गया। किन्तु बार-बार निवेदन व ज्ञापनों के उपरांत भी प्रशासनिक अधिकारियों के व्दारा कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने के कारण संगठन ने अपने जायज मांगों को लेकर दिनांक 08 सितंबर 2025 से कलमबंद हड़ताल प्रारंभ की है।

संभाग संरक्षक सुरेन्द्र मिश्रा एवं संभाग अध्यक्ष रजनीश कुमार तिवारी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि “यदि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन दिनांक 15/ल सितंबर 2025 को स्मरण पत्र देकर चेतावनी दिया गया और इसके उपरांत दिनांक 17 सितंबर 2025 को जिला उमरिया में जंगी प्रदर्शन तथा 18 सितंबर 2025 को शहडोल में संभागायुक्त के कार्यालय का घेराव कर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित करेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी, इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों में सुरेन्द्र मिश्रा (संभाग संरक्षक)रजनीश कुमार तिवारी (संभाग अध्यक्ष)भारतेश मिश्रा जिला अध्यक्ष शहडोल गणेश त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, बृजभूषण, अभयानंद पांडे (जिला अध्यक्ष शहडोल एवं संभाग प्रभारी) तथा सम्भाग के सैकड़ों समिति कर्मचारी एवं पदाधिकारी शामिल रहे। संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ,संभाग इकाई – शहडोल संभाग भर के पदधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

टुचपुजिंया नेता कर रहे बीएमएस की छवि धूमिल - द्वारिका मिश्रा, ओंकार द्विवेदी व अशोक चतुर्वेदी

शहडोल

कई दिनों से प्रकाशित खबरों का खंडन करते हुए, द्वारिका प्रसाद मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिती सदस्य भामसं मध्यप्रदेश ओंकार द्विवेदी महामंत्री भा.को.ख.म.संघ सोहागपुर एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ (भारतीय मजदूर संघ) के प्रदेश मंत्री अशोक चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया है कि, भारतीय मजदूर संघ की कार्य शैली को धूमिल करने की जो साजिश यथा-कथित कुछ टुचपुजिंया नेता जिन्होंने पद एवं पैसों की लालसा में भारतीय मजदूर संघ की कार्यशैली को धूमिल करने एवं शीर्ष नेतृत्व के विरुद्ध असत्य भ्रामक एवं आधारहीन जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से फैलाने की कोशिश की गई है, वह निंदनीय है। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रतिभाशाली समर्पण के धनी के.पी.सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ की भी छवि को धूमिल करने की साजिश रची गई है, यह निंदनीय है, जबकि के.पी.सिंह ने मजदूर हित में अपनी नौकरी से त्यागपत्र देकर अपना सारा जीवन मजदूर हितों के लिए समर्पित कर दिया, उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हितों के लिए कार्य करता है हमारे यहां संगठन द्वारा पदाधिकारियों को निर्वाचित किया जाता है, संगठन में किसी भी पदाधिकारी का कार्यकाल कम से कम 3 वर्षों का होता है, जो की राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के समक्ष होता है, श्री मिश्रा एवं चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष फरवरी 2024 को प्रदेश के महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में तीन दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया यह आयोजन रविंद्र हिमते, राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय मजदूर संघ के सानिध्य में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 57 जिलों से बीएमस के सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री  रवींद्र हिमते की उपस्थिति में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह एवं प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर सहित प्रदेश की समिति को निर्वाचित कर राष्ट्रीय महामंत्री हिमते के द्वारा घोषणा की गई दिनांक 08 सितंबर 2025 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र का 2 वर्षीय अधिवेशन (आमसभा) भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री कुलदीप गुर्जर एवं अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुजीत सिंह एवं एसईसीएल समन्वय मजरुल हक अंसारी,ओंकार द्विवेदी महामंत्री भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ सोहागपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मजदूर संघ की छवि को धूमिल करने वाले के विरुद्ध कठोर संघात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी संघ का संगठन के आदर्शों एवं सिद्धांतों से कोई समझौता मंजूर नहीं होगा। पूर्व में प्रकाशित खबरों का खंडन किया जाता है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

हाथीयों ने मचाया तांडव, वन विभाग ने शहडोल रीवा मार्ग कराया बन्द, ग्रामीणों व किसानों में गुस्सा

शहडोल 

जिले के बाणसागर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात करीब 8 बजे एक हाथी अपने बच्चे (बेबी एलीफेंट) के साथ शहडोल-रीवा मार्ग पर आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने तुरंत मार्ग को बंद करवा दिया। हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग की तीन टीमें तैनात की गईं, वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इससे पहले, दो दिन पहले देवलौंद बाणसागर के वार्ड नंबर सात में दो जंगली हाथियों ने घरों में तोड़फोड़ की थी और खेतों को नुकसान पहुंचाया था। करीब तीन एकड़ से अधिक फसल हाथियों ने बर्बाद कर दी थी, जिससे ग्रामीणों और किसानों में गुस्सा है।

सोमवार रात जब हाथी अपने बच्चे के साथ सड़क पर आया तो वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों ने सड़क किनारे लगे बोर्ड को भी तोड़ दिया। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम समधिन नदी के पास पहुंची। हाथियों को देखकर मार्ग को बंद करवा दिया गया। जब हाथी जंगल की ओर लौट गए, तब यातायात शुरू कराया गया।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर शेषमणि शर्मा ने बताया कि पिछले एक साल से शहरगढ़ क्षेत्र में करीब दो दर्जन हाथियों का मूवमेंट है। इन्हीं में से दो हाथी झुंड से अलग होकर बाणसागर क्षेत्र में पहुंच गए हैं। इन्होंने हाल ही में घरों और खेतों में नुकसान किया था। सोमवार को ये हाथी मुख्य मार्ग पर आ गए थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ा गया है। फिलहाल ये हाथी बाणसागर समधिन नदी के आसपास देखे गए हैं। विभाग लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

भाजपा मंडल ग्रामीण की आयोजित हुई कार्यशाला

अनूपपुर                           

भारतीय जनता पार्टी मंडल अनूपपुर ग्रामीण चचाई, नगर परिषद बरगवां अमलाई के सिंधी धर्मशाला में 'स्वदेशी-सेवा पखवाड़ा 2025' के निमित्त आयोजित मंडल कार्यशाला संपन्न हुई।

उक्त "स्वदेशी-सेवा पखवाड़ा" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक प्रदेश भाजपा द्वारा जन-जन की सहभागिता के साथ मनाया जाएगा। उक्त कार्यशाला में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, कोल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा), पूर्व विधायक रामलाल रौतेल का मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान, प्रतिभाभान खिलाड़ियों का सम्मान, शिक्षकों का सम्मान, मंडल स्तरीय रक्त दान शिविर का आयोजन एवं कई कार्यक्रम बूथ स्तर पर कराने हेतु कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिए।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget