कार ने आटो को मारी टक्कर, मासूम की हुई मौत, तीन घायल
शहडोल
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर टेटका मोड़ पर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बताया गया है कि कार और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान 9 वर्षीय मासूम संदीप पाल ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, देवगांव निवासी ददन पाल 34 अपनी पत्नी कुसुम पाल 30, बेटी संध्या पाल 11 और बेटे संदीप पाल 9 के साथ ऑटो से देवरी गांव से लौट रहे थे, तभी टेटका मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल शहडोल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मासूम संदीप की मौत हो गई। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जयसिंहनगर थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।