उल्टी-दस्त से दो बच्चों की हुई मौत, पांच मरीजो का अस्पताल में चल रहा है इलाज
अनूपपुर
जिले के जैतहरी जनपद के कपरिया गांव में उल्टी-दस्त और बुखार से एक हफ्ते के भीतर दो बच्चों की मौत हो गई है। कई अन्य ग्रामीण भी इन बीमारियों से पीड़ित हैं। घटना के बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और प्रभावित लोगों का उपचार शुरू किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, अनूपपुर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने जैतहरी तहसील, एसडीएम और बीएमओ सहित मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर पीड़ित मरीजों से मुलाकात की। मृतक आर्यन सिंह की मां और एक अन्य महिला को बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस से वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान, 10 माह के बच्चे अयांश सिंह (पिता उपेंद्र सिंह) को तेज बुखार होने पर तत्काल एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मृतक आर्यन सिंह की मां का भी उल्टी-दस्त का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में चल रहा था, उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
वर्तमान में, उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित पांच मरीजों का इलाज वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह श्याम उनकी देखरेख कर रहे हैं। ग्राम पंचायत कपरिया में आशा कार्यकर्ता और मेडिकल ऑफिसर घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं ताकि अन्य संभावित मरीजों की पहचान की जा सके।