हाथियों ने मचाया तांडव, वन विभाग की टीम ने खाली कराया बस्ती, खांड़ नगरपरिषद का मामला

हाथियों ने मचाया तांडव, वन विभाग की टीम ने खाली कराया बस्ती, खांड़ नगरपरिषद का मामला


शहडोल

जिले के देवलौंद क्षेत्र में स्थित खांड़ नगर परिषद के वार्ड नंबर सात में दो जंगली हाथी बीती रात आ पहुंचे,और हाथियों ने गांव में तांडव मचाया। जंगली हाथियों ने दो घरों को भी तोड़ दिया और तीन एकड़ से अधिक फसलों को चौपट कर दिया है।नगर परिषद में घुसे हाथियों को देख वार्ड वाशियो में डर का माहौल बन गया। जानकारी के बाद पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुंची और उसने मौके पर अलाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला, एक सैकड़ा से अधिक लोगों को पास के गांव में रात में शिफ्ट करना पड़ा।

जिले की सीमा बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ी है। जिससे यहां जंगली जानवरों का विचारण बना रहता है। देवलौंद के शहरगढ़ में 22 हाथियों का झुंड पिछले एक साल से विचरण कर रहा है। बीती रात खण्ड नगर परिषद के वार्ड नंबर सात में झुंड से भटक कर दो जंगली हाथी आ पहुंचे, जिसे देख लोग डर गए और घर छोड़कर भागने लगे। स्थानीय लोगों में से किसी एक ने पुलिस की 112 को मामले की जानकारी दी। जानकारी के बाद पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुंची,और अलाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई,पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को भी इसकी खबर दी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कर तत्काल उन्हें मौके पर बुलाया गया।

जानकारी के बाद डिप्टी रेंजर शेष मणि शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि झुंड से भटक कर दो हाथी नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 पहुंच गए, और उन्होंने कच्चे घरों में तोड़फोड़ कर घरों में रखे अनाज को खाया। आसपास लगी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है । हाथियों ने तीन एकड़ से अधिक फसल को चौपट कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वार्ड नंबर 7 में दोनों हाथी मौजूद थे, उन्हें खदेड़ाने की कोशिश वन विभाग की टीम ने की। यह पूरा क्षेत्र घनी आबादी बाला है। इस दौरान हमने वार्ड नंबर 7 के लोगों को रात में बकेली गांव ले जाकर पक्के मकान में सुरक्षित स्थान में पहुंचा, क्योंकि हाथियों का मूवमेंट बस्ती के अंदर था,हमें डर था कि हाथी किसी को कोई नुकसान न पहुंच सके । जिसके पहले ही हमने लोगों को बच्चों के साथ पास के गांव बकेली में पक्के मकान एवं अन्य सुरक्षित स्थानों में रात भर रुकवाया था । एक सैकड़ा से अधिक लोगों को वन विभाग की टीम ने दूसरे गांव में रुकवाया था। आज तड़के दोनों हाथी जंगल चले गए है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget