जागृति महिला समिति ने गौशाला के लिए की सामग्री वितरित
अनूपपुर
श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल, बिलासपुर के मार्गदर्शन में, जागृति महिला समिति, हसदेव क्षेत्र की अध्यक्षा विनीता शर्मा के नेतृत्व में राधाष्टमी के पावन अवसर पर ग्राम पाराडोल में सेवा कार्य का आयोजन किया गया।
समिति द्वारा 3 गौशालाओं केटल शेड में सहयोग स्वरूप प्रत्येक गौशाला को चना-गुड़, तिरपाल, खाद्य सामग्री पैकेट, छोटे बछड़ों के लिए गले की घंटियाँ, खली, चूनी, भूसा एवं 3-3 नांद सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर समिति की सदस्याएँ सरिता सिंह, पुष्पा सिन्हा, रजनी सिंह, पूनम रानी, स्नेह नामदेव, प्रगति गुप्ता एवं शांति सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
यह सेवा कार्य समाज के ग्रामीण पशुपालन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिससे न केवल स्थानीय आजीविका को सहयोग मिलेगा बल्कि पशुओं के पालन-पोषण में भी सहूलियत प्राप्त होगी। जागृति महिला समिति का संकल्प सेवा ही हमारा सौंदर्य, सहयोग ही हमारी शक्ति।
