समाचार 01 फ़ोटो 01
बस से उतारकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, चार लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी फरार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना अन्तर्गत एक महिला के साथ चलती बस से उतारकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी महिला के पूर्व प्रेमी और उसके तीन साथी बताए जा रहे हैं। ब्यौहारी थाना पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें तलाशने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता सीधी जिले की रहने वाली है और शादीशुदा महिला है।
पीड़िता ने बताया कि उसका पहले ब्यौहारी के एक शादीशुदा युवक के साथ प्रेम संबंध था। 2023 में दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद ही युवक ने महिला के साथ रहने से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय शहडोल पुलिस ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था।
हाल ही में पीड़िता ने बताया कि वह ब्यौहारी-शहडोल मार्ग पर स्थित एक ब्रिज के पास उसका पूर्व प्रेमी और उसके तीन साथी उसे बस से उतारकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत साक्ष्य जुटाने और मामले की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने कहा कि आरोप गंभीर हैं और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। पुलिस पीड़िता के बयान और आसपास के CCTV फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों को भी खंगाल रही है ताकि आरोपितों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जा सके। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही महिलाओं और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्थानीय लोग भी घटना से स्तब्ध हैं और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने में पूरी सक्रियता दिखा रही है। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है। इस पूरे मामले की जांच लगातार जारी है और पुलिस ने सभी संबंधित साक्ष्यों को इकट्ठा कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पीड़िता को कानूनी और मानसिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
ठगी का भंडाफोड़, मैरिज ब्यूरो के नाम पर लोगों से ऐंठी रुपए, दो कर्मचारी गिरफ्तार
शहडोल
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने मैरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी करने वालों पर कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मैरिज ब्यूरो के नाम पर लोगों को झांसा देकर मोटी रकम ऐंठने वाले संचालक को पुलिस ने फरार बताया है जबकि दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में ब्यूरो संचालक और उसके दो कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया है कि गुरु नानक चौक स्थित कर्मभूमि होटल से यह मैरिज ब्यूरो लंबे समय से संचालित किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां विवाह संबंधी जानकारी और प्रोफाइल दिखाने के नाम पर आवेदकों से मोटी रकम वसूली जाती थी, लेकिन वादे के अनुसार सेवाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती थीं।।
पुलिस कार्यवाही के दौरान होटल परिसर से डेस्कटाप,लैपटाप और दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं।ठगी का काम करने वाले हाईटेक तकनीक का उपयोग कर लोगों को भ्रमित करने और ठगी को अंजाम देने का काम कर रहे थे। पुलिस द्वारा बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में बड़ी मात्रा में डेटा और साक्ष्य मौजूद हैं, जिनके आधार पर रैकेट की वास्तविकता और इसके नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इसका और खुलाशा होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी है।इस रैकेट से सैकड़ों युवक, युवतियां और उनके परिवार प्रभावित हो चुके हैं। अब तक सामने आए तथ्यों से स्पष्ट है कि आरोपितों ने व्यवस्थित तरीके से मैरिज ब्यूरो की आड़ में लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं। इस संबंध में कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि ठगी का मास्टर माइंड योगीराज निवासी बिलासपुर अभी फरार है। जबकि इसके दो कर्मचारी शिवम साहू निवासी बिलासपुर तथा दामेंद्र साहू निवासी मुंगेली को अभिरक्षा में लिया गया है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
स्कूटी व बाइक की जोरदार टक्कर, शिक्षिका व नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कालरी मार्केट मुख्य सड़क मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, स्कूटी चला रही शिक्षिका और सामने से आ रही बाइक पर सवार नाबालिग युवक आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों को सिर पर गंभीर चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय, कोतमा कालरी भालूमाड़ा पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि विपिन मिश्रा सिविल कांट्रेक्टर कोतमा की बहन, निवासी गोविंदा कालरी, स्कूटी चला रही थीं। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। वहीं दूसरी ओर, बाइक चला रहा नाबालिग युवक सूरज, निवासी गोविंदा कालरी, को भी सिर पर गहरी चोटें आईं। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और नाबालिगों द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर नियंत्रण जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुस्तक भंडार का संचालक, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ आरोपी फरार, पुलिस कर रही है तलाश
अनूपपुर
शहर में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना एक सेवानिवृत्त शिक्षक के बेटे द्वारा की गई, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी, जिसकी पहचान प्रशांत जैन के रूप में हुई है, अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
प्रशांत जैन अपने निजी पुस्तक भंडार, वार्ड क्रमांक 2, आज़ाद चौक स्थित दुकान के शटर को बंद कर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया, इसी दरमियान किसी ने शटर खोलवाने का प्रयास किया,जब सटर खोला गया तब छात्रा का भाई वहां पहुंच गया और शटर खोलकर अपनी बहन को घर ले गया।
छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले मामला दर्ज नहीं किया, इसके बाद, यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में रोष फैल गया। इस घटना को लेकर 22 सितंबर को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में थाने का घेराव किया गया और ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने 22 सितंबर को रात 10 बजे प्रशांत जैन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी प्रशांत जैन, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेंद्र जैन का बेटा है। इस घटना के बाद से शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन स्थानीय लोग उसकी गिरफ्तारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों को आवागवन में हो रही परेशानी, सुधार कराने की मांग
अनूपपुर
किरर से बड़हर पहुंच मार्ग के मध्य वर्षा काल के दौरान अत्यधिक वर्षा होने से तीन अलग-अलग स्थान में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वही मार्ग में आवागवन करने पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, सरपंच ने विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र सुधार कराए जाने की मांग की है।
अनूपपुर तहसील एवं जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत औढेरा सरपंच श्यामबाई सिंह ने महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग अनूपपुर को पत्र लिखते हुए शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य किरर से बड़हर पहुंच मार्ग के मध्य तीन अलग-अलग स्थान झिरियानाला, वानाछार नाला में बनाए गए पुलिया वर्षा काल के दौरान अत्यधिक वर्षा से जंगल से बरसाती पानी के अत्याधिक बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे आवागवन करने में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही रात्रि समय अचानक क्षतिग्रस्त पुलिया के समीप पहुंचने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है, जिस पर सरपंच ने महाप्रबंधक,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग अनूपपुर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सुधार कराए जाने की मांग की है, इस मार्ग किरर से बड़हर से खोह,बदरचुई एवं अन्य स्थानो के ग्रामीण आवागवन करते हैं, विदित है कि पिछले माह अत्यधिक वर्षा के कारण जंगल का पानी नाला के माध्यम से तेज बहाव के कारण किरर गांव से लगे सजहा टोला में पुलिया के ऊपर से अचानक तेज बाढ़ आने पर एक कार बह जाने से कारण एक परिवार के चार सदस्यो की मौत की घटना घटित हो चुकी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल व सत्य साईं इंग्लिश मीडियम स्कूल ने शिक्षकों का किया सम्मान
शहडोल
विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सत्य साईं इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण में शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन दीपक गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विराट रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष सी एम मिहानी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिये सिंधु सेवा संगम की जिला अध्यक्ष दीपा मंगलानी, रितु रूप रंग प्रदेश उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि रश्मि जश्नानी के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्र शराफ, अशोक शराफ के द्वारा मां सरस्वती एवं मां ज्वाला के साथ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल श्रीफल तिलक वंदन कर उनका अभिवादन एवं सम्मान किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय के संचालक डॉ गोपाल निगम का सम्मान रोटरी क्लब के भीष्म पितामह कहे जाने वाले दीपक गौतम एवं रोटरी विराट क्लब के अध्यक्ष सी एम मिहानी के द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, विद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता निगम का सम्मान जिए सिंध सेवा संगम की जिला अध्यक्ष दीपा मंगलानी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रितु रूप रंग के द्वारा किया गया तत्पश्चात संगीत जगत के महारथी अशोक महराज को विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनीता निगम एवं व्यवस्थापक डॉ गोपाल प्रसाद निगम के द्वारा तिलक वंदन एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही संगीत शिक्षक त्रिदेव एवं आकाश वर्मा का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमाकांत वर्मा का स्वागत सम्मान रोटरी क्लब के सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव, रामकरण मिश्रा का रश्मि जश्नानी, शोभा सिंह मरावी का जय आहूजा, बीना वर्मा का नीति लहरानी, रश्मि वर्मा का राखी आहूजा, पूनम सिंह का रुखसाना खान, रीना रजक का वर्षा कुंदनानी, निधि त्रिपाठी का पलक आहूजा, वंदना गुप्ता का जया आहूजा, अनामिका सोनी का नीता लहोरानी के द्वारा विद्यालय में नवगठित छात्र संघ की अध्यक्ष अनामिका ठाकुर, उपाध्यक्ष चाहत रोहानी, हर्ष दुसेजा कोषाध्यक्ष, नमन चौहथा, हर्ष पांडे,सचिव शिल्पा यादव, सहसचिव आस्था सिंह, अंश तिवारी सांस्कृतिक प्रभारी, अंकित गुप्ता, उमा लोधी पर्यटन प्रभारी, सृष्टि पनिका, राशि सोनी क्रीड़ा प्रभारी, सचिन चौधरी, समीर लोधी, विवेक, नलदुर्ग समिति की अध्यक्ष राशि सोनी, उपाध्यक्ष उमा लोधी, सचिव शिल्पा यादव, कोषाध्यक्ष हर्ष दुसेजा, अनामिका ठाकुर सहसचिव, लकी प्रजापति, पावनी यादव, रूद्र बर्मन को शपथ विराट रोटी क्लब के भीष्म पितामह दीपक गौतम के द्वारा गोपनीय शपथ दिलाकर उन्हें विद्यालय का नाम रोशन करने उत्कृष्ट शिक्षा हेतु अग्रेषित करना एवं बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप कहा गया कि वह अपने मकसद को पूरा करते हुए अपने माता-पिता के साथ शहडोल नगर एवं जिस संस्थान में अध्यनरत हैं, उसे अध्ययन केंद्र का नाम रोशन करें यही हम आशा और उम्मीद करते हैं, मंच का सफल संचालन अंकित गुप्ता द्वारा एवं आभार प्रदर्शन विवेक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य डॉ अनीता निगम के द्वारा किया गया एवं उपस्थित अतिथियों को स्वागत हेतु विद्यालय के व्यवस्थापक गोपाल निगम के द्वारा स्वागत भाषण किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटेरियन शाहिद खान, संजय रोहरा,अनिल संपल, सुशील खोडियार, अजय चेलानी, प्राची जेठानी, जय आहूजा, राखी आहूजा, पलक आहूजा एवं रुखसाना खान उपस्थित रही।
समाचार 07
महिला की कुल्हाड़ी से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बराछ गांव मे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी चाची की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, रानी पटेल (पति राम रुचि पटेल) घर के पास स्थित मंदिर में पूजा कर रही थीं, तभी उनके देवर का बेटा कृष्ण कुमार पटेल (25) ने पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीण दंग रह गए। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पांडे टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो महीनों से दोनों परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर तनाव और बातचीत बंद थी। कई बार झगड़े भी हुए थे, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि खून-खराबे तक पहुंच गया। पुलिस हत्या की विस्तृत जांच कर रही है।
समाचार 08
बाघ के हमले मे किसान गंभीर रूप से घायल
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे जंगली जानवर और मानव के बीच झगड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही मे उपजी विभिन्न परिस्थितियों के कारण बाघ जैसे जंगली जानवर जंगल छोड़कर गांव के करीब खेतों में अपना ठिकाना बना रहे है। नगर से लगे ग्राम पंचायत कछौहा के ग्राम बांसा मे बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बांसा निवासी दिनेश गोंड 50 अपने मवेशियों को जंगल से लाकर घर के पास बांध रहे थे। इसी दौरान बछडा नहीं दिखने पर वे परिजनों के साथ उसे ढूंढने जंगल की ओर गये, तभी बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। घटना मे घायल दिनेश को आनन-फानन में मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल के कंधे और हाथ में कई जगह गहरी चोटें लगी हैं, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है और इलाज जारी है।
समाचार 09
शिवांश ने ट्रैफिक मित्र पद से दिया इस्तीफा
अनूपपुर।
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को नि:शुल्क मदद कर सामाजिक सेवा करने वाले शिवांश सिंह ने ट्रैफिक मित्र पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवांश पिछले छह वर्षों से लगातार निःस्वार्थ भाव से घायलों की मदद करते आ रहे थे और पिछले तीन महीने से जिला पुलिस प्रशासन के साथ ट्रैफिक मित्र की भूमिका निभा रहे थे। शिवांश ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि हाल ही में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि उन्हें राहवीर योजना के तहत सरकार से ₹25,000 की राशि मिली है, जबकि वास्तव में उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उनके नि:शुल्क सेवा कार्य के बावजूद इस तरह की झूठी बातें फैलाकर उनकी छवि धूमिल की जा रही है, और ट्रैफिक विभाग द्वारा मंच में ले जा कर जनता के सामने उन्हें झूठा उदाहरण बनाकर खड़ा किया जा रहा ,जिससे उनका आत्मसम्मान आहत हुआ है। इसी कारण उन्होंने ट्रैफिक मित्र की जिम्मेदारी निभाने में असमर्थता जताते हुए पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
समाचार 10
नप अध्यक्ष का संदेश, व्रत में स्वास्थ्य का रखें ध्यान
शहडोल
नगर परिषद बकहो की अध्यक्ष मौसमी केवट ने नवदुर्गा पर्व के अवसर पर नगर व क्षेत्रवासियों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था, श्रद्धा और मां दुर्गा की आराधना का प्रतीक है। जिस प्रकार मानव जीवन में भोजन आवश्यक है, उसी प्रकार मां की सेवा और व्रत का मार्ग भी शांति एवं आत्मिक बल का प्रतीक है।
अध्यक्ष मौसमी केवट ने कहा कि व्रत करना मां दुर्गा के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है। लेकिन इसके साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने सभी माताओं, बहनों और भाइयों से आग्रह किया कि व्रत के दौरान समय पर जलपान एवं फलाहार अवश्य करें, ताकि शरीर स्वस्थ रहे और मन निरंतर मां की सेवा में लगा रहे।उन्होंने अंत में नगर एवं क्षेत्रवासियों से अपील की कि व्रत करते समय संयम, श्रद्धा और स्वास्थ्य को साथ लेकर मां दुर्गा की उपासना करें, जिससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
समाचार 11
आत्मनिर्भर भारत के तहत कई वस्तुओं का निर्माण होगा शुरू
शहडोल
आत्मनिर्भर भारत, वोकल फार लोकल, एवं मेक इन इंडिया के अभियान के तहत भारत की मोदी सरकार का लाइसेंस मिलने में सरलीकरण के अंतर्गत मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार नगर में संचालित न्यूरल सिस्टम के संचालक विवेक पाण्डे ने क्षेत्रीय विधायक जय सिंह मरावी को एवं क्षेत्र की जनता को जानकारी देते हुए बताया कि ऑप्टेक्स नामक कंपनी में टीवी का निर्माण होता हैं और आगे इसी कंपनी की वाशिंग मशीन, एवं होमेथिएटर का भी निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। विवेक पाण्डे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रेषित करते हुए यह उम्मीद जताई कि आत्मनिर्भर भारत के तहत अन्य कई चीजों का निर्माण हमारे क्षेत्र में जल्द ही प्रारम्भ होंगे। न्यूरल सिस्टम शोरूम में कुछ क्रेता और भाजपा नेता पुष्पेंद्र ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सोनी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन,दातूमल विशनदासानी, निलेन्द्र द्विवेदी, सूरज गुप्ता एवं शोरूम के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
समाचार 12
खुलेआम बिक रही है शराब, रोक लगाने की मांग
अनूपपुर
बद्री प्रसाद ताम्रकार वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक कार्ड आठ मगरदहा टोला एवं तेलियान टोला में लंबे समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है जिसको लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की गई किंतु आज तक अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब पर अंकुश नहीं लग पाया है याद रहे कि उक्त वार्ड में मेरी पत्नी वैशाली ताम्रकार पार्षद है साथ ही नगर पालिका परिषद की उपाध्यक्ष पद पर पदस्थ है जिसकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वार्ड में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए किंतु कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया किंतु अवैध रूप से बिक रही शराब पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लग रहा है बद्री प्रसाद ताम्रकार ने आगे कहा है कि अगर शीघ्र शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई जाती तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से भी लिखित रूप से शिकायत करनी पड़ेगी।