डैम में 3 साथी बैठकर पी रहे थे शराब, एक गिरा पानी मे हुई मौत, 2 साथी मौके से हुए फरार
शहडोल
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमानिया डैम में पुलिस और रेस्क्यू टीम को एक शख्स का शव मिला है, जिसकी उम्र 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि केलमानिया डैम के ऊपर तीन लोग बैठकर शराब पी रहे थे, जिनमें से एक शख्स डैम में गिर गया। आसपास मछली पकड़ रहे लोगों ने घटना को देखा और उसके साथियों को आवाज देकर बताया कि एक शख्स नीचे गिर गया है। यह देखकर बाइक सवार दोनों युवक वहां से भाग गए। आसपास खड़े लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं रुके। इस दौरान एक युवक ने बाइक सवार दोनों युवकों का वीडियो बना लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात होने के कारण सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया, जिसमें एक शख्स का शव डैम से बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक के साथ मौजूद दो अन्य लोग घटना के बाद भाग गए थे। गांव के लोगों ने बाइक सवार दोनों के भागने का वीडियो बनाया था, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही शव की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मछली पकड़ रहे एक शख्स ने बताया कि तीनों लोग बाइक में सवार होकर यहां पहुंचे थे और शराब पी रहे थे। तभी उनका एक साथी पानी में गिर गया। यह देखते ही दोनों ने अपनी बाइक से भाग गए।