युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठगों ने लोन का झांसा देकर उड़ाए 27 हजार, मामला दर्ज

युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, ठगों ने लोन का झांसा देकर उड़ाए 27 हजार, मामला दर्ज


उमरिया

जिले में ऑनलाइन ठगी के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला पाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक को लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने हजारों रुपए हड़प लिए। पीड़ित युवक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को लिखित आवेदन देकर दी है और ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पाली वार्ड नंबर 5 निवासी फिरोज अहमद अंसारी पिता मोहम्मद सकील अहमद अंसारी ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने शहर में लोन दिलाने वाले एक पोस्टर पर दिए मोबाइल नंबर 9748287845 पर संपर्क किया। उस नंबर से जुड़े व्यक्ति ने दावा किया कि वह आसानी से लोन पास करा सकता है। सबसे पहले उसने पीड़ित से आधार कार्ड और पैनकार्ड की कॉपी मांगी और फिर ₹2090 प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में जमा करने को कहा।

फिरोज अहमद ने उसके कहे अनुसार ऑनलाइन माध्यम से राशि भेज दी, जिसका UTR नंबर भी उन्होंने आवेदन में दर्ज कराया है। राशि भेजने के बाद ठग ने फिर ₹25500 की मांग की। उसने कहा कि यह लोन पास कराने के लिए जरूरी फीस है। उसके दबाव में आकर पीड़ित ने 2 सितंबर 2025 को पहले ₹2000 और फिर कुछ ही मिनटों बाद ₹23500 ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित ने बताया कि राशि भेजने के बाद ठग ने भरोसा दिलाया कि 15 से 20 मिनट में लोन की राशि खाते में आ जाएगी। लेकिन काफी इंतजार करने के बावजूद न तो लोन पास हुआ और न ही ठगों से कोई संपर्क हो पाया। बाद में दूसरे अज्ञात मोबाइल नंबर 9977275906 से फोन आया और पीड़ित को धमकी दी गई कि यदि वह किसी तरह की शिकायत करेगा तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। पीड़ित मानसिक रूप से बेहद परेशान है। पीड़ित ने मांग की है कि गिरोह की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रांजैक्शन से जुड़े साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं। साइबर सेल की मदद से ठगों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की डिटेल निकाली जाएगी।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget