भाकपा का 21वाँ राज्य सम्मेलन सम्पन्न, शैलेन्द्र शैली सचिव, हरिद्वार सिंह व विजेंद्र सोनी सह सचिव निर्वाचित
*अमेरिकी टैरिफ नीति व स्मार्ट मीटरों का विरोध, श्रम कानूनों में संशोधनों के खिलाफ प्रस्ताव*
अनूपपुर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अनूपपुर जिला सचिव कॉमरेड जनक राठौर एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पार्टी का 21वाँ राज्य सम्मेलन 29 से 31 अगस्त 2025 तक ग्वालियर जिले के डबरा में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड गिरीश शर्मा एवं कॉमरेड के. नारायणा उपस्थित रहे। प्रथम दिन शुगर मिल चौराहे से प्रारम्भ हुई विशाल रैली नगर भ्रमण करते हुए सम्मेलन स्थल पहुँची, जिसमें प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि कॉमरेड के. नारायणा और मुख्य वक्ता कॉमरेड गिरीश शर्मा रहे। स्वागत भाषण कॉमरेड रतन वर्मा (पूर्व जज) तथा आभार कॉमरेड संजीव राजपूत ने व्यक्त किया।
दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पाँच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की—कॉमरेड अजीत जैन (सागर), विजेंद्र सोनी (अनूपपुर), संजय नामदेव (सिंगरौली), अशोक पाठक और अंजली परमार (ग्वालियर)। इस दौरान राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव ने राजनीतिक एवं सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट पर करीब 40 प्रतिनिधियों ने चर्चा करते हुए जिलों में पार्टी एवं जनसंगठनों को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए अमेरिकी टैरिफ नीति का विरोध, श्रम कानूनों में संशोधनों के खिलाफ प्रस्ताव, स्मार्ट मीटरों का विरोध, सफाई कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने का प्रस्ताव, भूमिहीन दलित-आदिवासी समुदायों को भूमि का मालिकाना अधिकार देने का प्रस्ताव तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रस्ताव प्रमुख रहे।
अंतिम दिन राज्य नेतृत्व, राज्य परिषद एवं राज्य कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से कॉमरेड शैलेन्द्र शैली को नया राज्य सचिव चुना गया। सह सचिव पद हेतु कॉमरेड हरिद्वार सिंह एवं कॉमरेड विजेंद्र सोनी (एडवोकेट) का निर्वाचन हुआ। 35 सदस्यीय राज्य परिषद एवं 15 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव, हरिद्वार सिंह, शैलेन्द्र शैली, सत्यम पांडे, संजय नामदेव, जनक राठौर, शिवशंकर मौर्या, कौशल शर्मा, संजीव राजपूत, प्रहलाद बैरागी, मनोहर मिरोठा, विभा पांडे, यीशु प्रकाश और रामसरोज कुशवाहा शामिल हैं। एक पद रिक्त रखा गया।
नवनिर्वाचित राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी मजदूरों, किसानों, छात्रों-नौजवानों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के हक-अधिकारों की लड़ाई तेज करेगी तथा केंद्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष छेड़ेगी। सम्मेलन का समापन "इंकलाब ज़िंदाबाद, कम्युनिस्ट पार्टी ज़िंदाबाद" के गगनभेदी नारों और लाल सलाम के साथ हुआ।