भरण पोषण मामले में 2 वसूली वारंटी गिरफ्तार, 23 लीटर अवैध शराब जप्त
अनूपपुर
कुटुम्ब न्यायालय जिला अनूपपुर के प्र.क्र. 383/25 धारा 125(3) जा.फौ. मे वसूली वारंटी सुखराम पनिका पिता रामखेलावन पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी गुवांरी थाना जैतहरी का जिसके द्वारा आवेदिका अपनी पत्नि को रूपये 1 लाख 90 हजार की राशि अदा नही की थी । उपरोक्त वारंटी सुखराम पनिका पिता रामखेलावन पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी गुवांरी थाना जैतहरी की पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । इसी प्रकार कुटुम्ब न्यायालय जिला अनूपपुर के प्र.क्र. 378/25 धारा 125(3) जा.फौ. मे वसूली वारंटी पवन कुमार केवट पिता शिवप्रसाद केवट उम्र 28 वर्ष निवासी अमगंवा थाना जैतहरी का जिसके द्वारा आवेदिका कमला केवट पति पवन कुमार केवट निवासी अमगवा हाल निवासी मायके का गांव अमगवा को रूपये 2 लाख की राशि अदा नही की थी । उपरोक्त वारंटी पवन कुमार केवट पिता शिवप्रसाद केवट उम्र 28 वर्ष निवासी अमगंवा थाना जैतहरी की पता तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
जिले के थाना भालूमाड़ा थाना निरीक्षक संजय खलखो के कुशल नेतृत्व में भालूमाडा की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पाली में आरोपी राजकुमार प्रजापति पिता राम लखन प्रजापति उम्र 31 साल निवासी ग्राम पाली थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर के चाय नास्ता के होटल से देशी प्लेन मदिरा 30 पाव, 25 पाव मसाला मदिरा, अग्रेजी शराब 8 पीएम की 04 पाव, 16 पाव ब्लू चिप अंग्रेजी शराब, 02 पाव अंग्रेजी शराब ओसी कंपनी का, 06 बोतल बोल्ट कंपनी की बीयर, 12 पावर 10000 केन बीयर कुल शराब 23 लीटर 760 एमएल कुल कीमती 9224/- रुपये को आरोपी राजकुमार प्रजापति के कब्जे से जप्त किया गया है जिसके विरुदध थाना भालूमाडा में अपराध क्रमांक 396/2025 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट कायम किया गया है ।