समाचार 01 फ़ोटो 01

रात्रि में बन्द घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का पांच लाख का सामान जप्त

*17 वर्ष का नाबालिग बालक निकला मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड*

अनूपपुर

टी.आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम व्दारा अनूपपुर नगर में रात्रि में बन्द घरों में ताला तोडकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब पांच लाख रूपये कीमती सामान जप्त किया गया है। 

बृजेश कुमार तिवारी निवासी विकलांग छात्रावास अनूपपुर 31 मई 2025 को परिवार के साथ बम्हनी गये हुये थे जो दिनांक 03 जून 2025 को वापस आने पर पता चला कि अज्ञात चोरो द्वारा घर के पीछे के दरवाजा तोड़कर अंदर आलमारी तोड़ी जाकर चोरी की गई है। जगुलकिशोर शर्मा निवासी वार्ड न. 10 रामपुर का अनूपपुर में वार्ड न. 14 द्विवेदी कालोनी में मकान का निर्माण हो रहा है जो दिनांक 11 व 12 जून 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों द्वारा बिजली के फिटिंग के तार ड्रिल मशीन एवं कटर मशीन एवं ब्रेकर हेमर मशीन चोरी कर लिया गया है। गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे उम्र 33 साल निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर के परिवार के साथ उड़ीसा गया हुआ था, 10 जुलाई 2025 को वापस आने पर देखा तो घर का ताला तोड़कर घर में रखी टी.वी. लैपटाप, होथ थियेटर, गद्दा, कपड़े, सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है। 

ऊषा शुक्ला निवासी वार्ड न. 09 विकलांग छात्रावास के पास अनूपपुर  14 अगस्त 2025 को यह अपनी बेटी के पास कटनी गई थी जहां से दो दिन बाद लौटने पर मालूम चला कि बंद घर में ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर लिया गया है। राजाराम द्विवेदी निवासी वार्ड न. 14 खम्परिया तालाब के पास बस्ती रोड अनूपपुर 07 जून 2025 को शादी समारोह में कोतमा गये हुए थे,  वापस आने पर पता चला कि बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखा गैस चूल्हा, गैस सिलेण्डर, बर्तन एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है। 

जिनमें से मुख्य आरोपी मास्टर माइंड 17 वर्ष का नाबालिग बालक है,  जिसके साथ प्रीतम कहार उर्फ पवन कहार उर्फ चीता पिता सुनील कहार उम्र 19 साल निवासी केड़िया पेट्रोल पंप के पास वार्ड न. 14 अनूपपुर एवं विवेक यादव पिता मिथलेश यादव उम्र करीब 19 साल टी.आर.टी. रेल्वे कालोनी अनूपपुर के द्वारा मिलकर रात्रि में बंद पड़े मकानो का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर बड़ी मात्रा में चोरी गया सामान कीमती करीब पांच लाख रूपये एवं वारदात में प्रयुक्त औजार एवं मोटर सायकल एवं मोपेड जप्त की है।

चोरी का सामान रखने के लिए खम्परिया तालाब के पास अनूपपुर में अपने आप को छात्र बताकर किराये से कमरा लेकर चोरी किया सामान छुपा कर रखा गया था जिसे बेचने के पूर्व पुलिस द्वारा गिरोह को पकड़ा जाकर सारा सामान जप्त कर लिया गया है। आरोपियों से सोने के कान के बाले, अंगूठियां, चैन एवं चांदी की बिछिया पायल, चैन एवं अगूठियां, रेडमी कंपनी की एल.ई.डी.टी.वी., होम थियेटर, एसर कंपनी का लैपटाप, लेनेवो कंपनी का लैपटाप, स्लीपवेल कंपनी का गद्दा, स्काई बैग कंपनी का ट्राली बैग, गैस चूल्हा, एच पी कंपनी का सिलेण्डर, हाकिन्स कंपनी का कूकर, साड़ियां, जीन्स पेन्ट, शर्ट, टी शर्ट , डिनर सेट, बर्तन, कम्बल, कटर मशीन, पंखा आदि गृहस्थि का सामान जप्त किया गया है। आरोपियों से वारदात के समय प्रयुक्त मोटर सायकल टी.वी.एस. अपाचे MP 65 ZB 9545 कीमती करीब 1,50,000 रूपये एवं मोपेड सफेद रंग की एक्टिवा MP 65 S 0603 कीमती 80,000 रूपये जप्त की गई है।

रात्रि में बंद घरो में ताला तोड़कर चोरियों का मास्टर माईन्ड 17 वर्षीय नाबालिग के विरूद्ध पूर्व से नाबालिग बालिका से बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट तथा चोरी, नकबजनी का आपराधिक रिकार्ड है। गिरफ्तार आरोपी प्रीतम कहार के विरूद्ध भी पूर्व से चोरी एवं नकबजनी के दो आपराधिक प्रकरण दर्ज है। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

बलात्कार के आरोपी की जमानत न्यायालय ने किया निरस्त

अनूपपुर

पीडिता को काम के बहाने बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी मो0 जाहिद खान निवासी गोविदा काॅलरी कोतमा की जमानत निरस्त कर दिया है। लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि पीडिता अपनी सहेली के साथ रेल्वे स्टेशन के पास गयी थी जहाॅ पर उसके जान पहचान का आरोपी मिला और उसको काम दिलावाने के बहाने अपने साथ में ले कर गया जहाॅ पर आरोपी ने पीडिता को नर्सरी मे रखा और उसके साथ जबरजस्ती उसकी इच्छा के विरूद्व बलात्कार किया और किसी को न बताने की धमकी दिया । आरोपी बलात्कार करने के बाद वहाॅ से भाग गया पीडिता लौटकर आयी और घटना के बारे में अपने परिजनो को सूचना दी।

फरियादी की शिकायत के आधार पर थाना कोतमा में अपराध किया गया। थाना कोतमा द्वारा आरोपी मो0 जाहिद खान को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपी मो0 जाहिद खान की ओर से सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए और शासन की और पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस एवं मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को निरस्त दिया गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुआ वृद्ध अस्पताल में उपचार दौरान हुई मौत

अनूपपुर

जिले के चचाई थाना अंतर्गत विवेकनगर में मुख्य मार्ग पर पैदल चल रहे 70 वर्षीय वृद्ध को सोमवार की शाम अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी घायल वृद्ध को युवको द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया, उपचार दौरान वृद्ध की देर रात मौत हो गई, घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों की उपस्थिति में अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाई की।

घटना के संबंध में बताया गया कि चचाई थाना अंतर्गत विवेकनगर में रह रहे 70 वर्षीय वृद्ध जेठू चौहान जो रिटायर होने बाद परिजनों के साथ रह रहे थे, शाम को घर से कुछ दूर पर अनूपपुर चचाई अमलाई मुख्य मार्ग के किनारे पैदल चल रहे थे, तभी रेस्क्यू कालोनी के पास अचानक एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वृद्ध को ठोकर मार दी, जिससे वृद्ध के सिर,माथा के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी, घटना के दौरान कुछ राहगीर खड़े रहकर फोटो वीडियो बनाकर तमाशा करते रहे, इस बीच कुछ युवकों द्वारा घायल वृद्ध को बिना देर किये मोटरसाइकिल में बैठा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर उपचार हेतु भर्ती कराया, वृद्ध की उपचार दौरान मौत हो गई, वृद्ध की पहचान पुलिस के द्वारा करते हुए परिजनों को सूचना दिए जाने पर परिजनों के पहुंचने तथा जिला अस्पताल पुलिस के द्वारा पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाई करते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु परिजनों को सौपा,पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन की विभिन्न माध्यमों से तलाश की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के पास, अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन पशुओं की मौत

अनूपपुर

जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में बीती रात को एक दर्दनाक घटना सामने आई। अमरकंटक नाका चौराहा से डिंडोरी–जबलपुर मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के पास, वन विभाग की नर्सरी से लगे मार्ग में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे तीन पशुओं (गाय एवं बछड़े) को रौंद दिया। हादसे में तीनों पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने गहरा दुख जताया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना वाहन की अनियंत्रित रफ्तार के कारण हुई या किसी ने जानबूझकर लापरवाही से यह कृत्य किया। स्थानीय लोगों ने अज्ञात वाहन चालक को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पशुओं का बीच मार्ग पर बैठे रहना आम हो गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वर्षा ऋतु और घने कोहरे के समय इस तरह की घटनाओं की संभावना और भी बढ़ जाती है। पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुले में छोड़ देने से स्थिति और गंभीर हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस लापरवाही का खामियाजा पशुओं को तो भुगतना ही पड़ता है, साथ ही दोपहिया वाहन चालक भी अक्सर इसकी चपेट में आ जाते हैं। कई बार नशे में वाहन चला रहे लोग भी इन घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।

नागरिकों ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वे इस दिशा में ठोस और कारगर कार्यवाही करें। पशु मालिकों को सख्ती से ताकीद की जाए कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित बांधकर रखें, ताकि भविष्य में किसी गंभीर हादसे को रोका जा सके।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पत्रकारो ने पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति वीरता पदक सम्मान व जन्मदिन की दी बधाई

अनूपपुर 

जिले के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना पूरे अनूपपुर जिले को गौरवान्वित करने वाला है। अनूपपुर जिले में मोती उर रहमान की पद स्थापना के बाद से ही अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, जुए, सट्टे जैसे सामाजिक अपराधों में लगभग लगाम लग चुकी है, जुआरी जिला छोड़कर अन्य राज्यों में जुएँ के फड सजाते सुनाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पशु तस्करी जो की नासूर बन गया था,अनूपपुर जिले के लिए लेकिन अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली ने पशु तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है, आए दिन समाचार पत्रों में लगने वाली पशु तस्करी की खबरों में लगा लगाम बता रहा है, इस क्षेत्र से पशु तस्कर कूच कर गए है, पत्रकार साथी आदर्श दुबे सीताराम पटेल रवि ओझा,बिलाल अहमद, रामभुवन गौतम एवं दीपेश जैन ने अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मोती उर रहमान को गुलदस्ता भेंट कर उनकी उपलब्धि पर मिले सम्मान पर उन्हें बधाई दी, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने पत्रकारों से अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि नक्सली क्षेत्र में किसी भी मिशन के दौरान सबसे पहले हमारा प्रयास यह रहता था कि हमें अपने लोगों को सुरक्षित करते हुए कार्रवाई को अंजाम देना है, क्योंकि 10 नक्सली मारे जाएं और एक हमारा  जवान मारा जाए तो यह बड़ा नुकसान माना जाता है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

गांव में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पड़ौर गांव में एक महिला का कंकाल मिला है। स्थानीय निवासी राजेंद्र बैगा ने लीला बैगा के घर के पास नाले से आ रही तेज बदबू की सूचना दी। इसके बाद ग्राम सरपंच बाल सिंह को मामले की जानकारी मिली। सरपंच ने मौके पर जाकर देखा तो नाले में एक महिला का कंकाल पड़ा था। कंकाल पर लाल रंग का ब्लाउज और हाथ में अंगूठी पहनी हुई थीं। इससे यह पुष्टि हुई कि यह किसी महिला का शव है। सरपंच ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खालको ने बताया है कि जानवरों ने शव को नोच डाला है। मौके पर डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम पहुंची। प्रारंभिक जांच में शव करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौके के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

आयुष्मान आरोग्य मंदिर की छत की छपाई गिरने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला, मरीज को आई चोट

अनूपपुर 

जिले के बदरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक अस्पताल की छत की छपाई भराकर गिर गई,जिससे हड़कंप मच गया वही एक मरीज को हल्की चोट भी आई हैं, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा के निर्माण कार्य की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे है,घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर अनूपपुर बीएमओ के.एल. दीवान और उनके साथ स्टॉफ निरीक्षण के लिए पहुंचे।

अचानक छत की छपाई गिरने से आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा की सीएचओ उमा साहू वहां कार्यरत अन्य कर्मचारी तथा उपस्थित मरीज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। आरोग्य मंदिर बदरा में पिछले कई दिनों से छत के बीच फाल्स सीलिंग के भीतर पानी लीक की समस्या के कारण लगातार पानी लीक करने के कारण अंदर से छत खराब हो रही थी,इसी कारण ये हादसा हुआ है।इससे पहले भी बरसात के कारण पानी भराव की स्थिति बनने पर पूरा पानी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंदर तक घुसने का मामला सामने आया था और उसके कुछ ही दिन बाद यह छत की छपाई गिरने का जानलेवा मामला सामने आने के बावजूद भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठाए रहे है। अगर इसकी चपेट में कोई आ जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ उमा साहू द्वारा बताया गया कि सुबह आरोग्य मंदिर में आने के बाद अपने कक्ष में मरीजों को देखने के दौरान ही अचानक छत की छपाई उनके टेबल पर ही भर भराकर गिर गई,साथ ही सामने खड़े एक मरीज को भी मामूली चोट आई जिसका मरहम पट्टी मेरे द्वारा किया गया। घटना के कुछ समय पश्चात अनूपपुर बीएमओ के.एल.दीवान द्वारा आरोग्य मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

लकड़बग्घा को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, वन विभाग ने शुरू की जांच

 शहडोल

जिले के बुढार वन परिक्षेत्र के सरफा नदी के पास बीती रात एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे लकड़बग्घा को टक्कर मारकर उसकी जान ले ली। यह घटना उस समय घटी जब लकड़बग्घा सड़क पार कर रहा था। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह वन विभाग को मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की है।

बुढार रेंजर सलीम खान ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने सरफा पुल के पास लकड़बग्घा को ठोकर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने मंगलवार सुबह हमें इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। हम अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। रेंजर ने आगे कहा कि लकड़बग्घा की उम्र लगभग 10 वर्ष रही होगी। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है,वाहन कौन सा है जिससे लकड़बग्घा की मौत हुई है। पता लगाया जा रहा है।

लकड़बग्घा, जो कि एक संरक्षित वन्य जीव है, की इस तरह की मौत ने वन्यजीव संरक्षण के प्रति चिंताओं को जन्म दिया है। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर गहरा गुस्सा है और वे मांग कर रहे हैं कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि, इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वन्यजीवों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उभारा है। इस घटनाक्रम में वन विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक सक्रिय कदम उठाएंगे।

समाचार 09 

शासकीय भूमि में अतिक्रमण, सूचना देने वाले को मिलती है जान से मारने धमकी 

अनूपपुर

जिले की उप तहसील फुनगा मुख्यालय में राजस्व विभाग की पटवारी के रहमो करम पर 50 से अधिक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है और अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है । फुनगा सर्किल के नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र को सूचना दिया जाता है की ग्राम फुनगा की शासकीय भूमि आराजी खसरा क्रमांक 452/1 रकबा 1.50 एकड़ भूमि है, इसमें पहले से ही कुछ भाग में पटवारी के मिली भगत से कब्जा कर लिया गया है, शेष बचे हुए शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य करने के लिए ईंट और गिट्टी का भंडारण किया गया है, समय रहते नहीं रोका गया तो सास की भूमि पर कब्जा कर लिया जाएगा।

नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्र के कहने पर फुनगा हल्का पटवारी दीनदयाल टांडिया के मौके पर जाकर देखा जाता है कि निर्माण सामग्री हिट का गिट्टी का भंडारण है, परंतु उनको नोटिस देने की वजह उनको सूचनाकर्ता का नाम बताते हैं और मौके से 1.50 डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि का निरीक्षण किए बगैर चले आते हैं। कुछ समय बाद अतिक्रमण कारी सूचनाकर्ता के भाई को रोककर गाली दिया जान से मारने की धमकी दिया, पहले तो शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा ऊपर से सूचनाकर्ता को जान से मारने की धमकी। सूचनाकर्ता ने फुनगा पुलिस चौकी  में लिखित शिकायत किया पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget