बांधवगढ़ में मिला मृत वन्यजीव का अवशेषअमले ने शुरू की जांच
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे गत दिवस एक मृत वन्यजीव के अवशेष पाये गये हैं। विभाग के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि बीटीआर क्षेत्र अंतर्गत पनपथा रेंज की सलखनिया बीट के घोघरा नाला मे गश्तीदल को मृत वन्य प्राणी का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। सांथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर से इलाके की सर्चिंग कराई गई। डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान वन्य प्राणी के सभी अंग मौजूद पाये गए। पीएम के दौरान बिसरा एकत्रित किया गया, जिसे परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही वन्य प्राणी की प्रजाति संबंधी जानकारी मिल सकेगी। इस कार्यवाही मे उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, एनटीसीए के प्रतिनिधि, वन प्राणी स्वास्थ्य चिकित्सक, डॉक्टर वेटरनरी, डॉक्टर मानपुर, सहायक संचालक पनपथा, रेंज ऑफिसर पनपथा बफर सहित फील्ड स्टाफ उपस्थित था।