प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला कोयलारी को कारण बताओ नोटिस जारी

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला कोयलारी को कारण बताओ नोटिस जारी


उमरिया

जिला परियोजना समन्वयक जन शिक्षा केंद्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक भूपेन्द्र सिंह प्राथमिक शाला कोयलारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है एवं कहा है कि अपना जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब समाधान कारक व समय सीमा में प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

उन्होने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला कोयलारी को निर्देशित किया गया था कि यदि किसी विद्यालय का भवन या कक्ष जर्जर स्थिति में है तो उस कक्ष/भवन में विद्यालय कदापि संचालित न किया जाये किन्तु आपके द्वारा उक्त पत्र का पालन न किये जाने पर आपके विद्यालय में मुख्य भवन के बरामदे में अचानक छत का प्लास्टर गिर जाने के कारण कक्षा 4 के छात्र अंकित यादव के सिर पर हल्की चोट आई है। जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान ने जिला चिकित्सालय उमरिया पहुंचे और छात्र की स्थिति सामान्य है एवं चिकित्सालय में निगरानी हेतु रखा गया है।

शाला में वर्तमान सत्र में कक्षा 1 से 5 तक 70 छात्र दर्ज हैं एवं शाला में 5 कक्ष हैं जिसमें से 2 कक्ष शैक्षणिक कार्य हेतु उपयोगी हैं। जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर 3 कक्षों में शाला संचालन न करने के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए हैं एवं उक्त जीर्ण-शीर्ण कक्षों का तकनीकी निरीक्षण प्रतिवेदन हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (भ/स) उमरिया को प्रतिवेदन देने हेतु पत्र जारी किया गया ।

कार्यालयीन पत्र उमरिया के अनुक्रम में सभी शाला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी विद्यालय का भवन या कक्ष जर्जर स्थिति में है तो उस कक्ष/भवन में विद्यालय कदापि संचालित न किया जाए एवं उसकी व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित स्थान पर की जावे, किन्तु निर्देशों का पालन नहीं करने पर प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला कोयलारी को कारण बताओ सूचना पत्र भी इस कार्यालय से जारी किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget