हाथी ने महिला को सूंढ़ से पकड़कर पटका, पैर से कुचलने का किया प्रयास, वन विभाग ने दी सहायता राशि
अनूपपुर
एक नर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में चोलना गांव से कुकुरगोड़ा पहुंचकर दिशा मैदान को गई महिला पर हमला कर घायल कर दिया, घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर के भर्ती किया गया है, वन विभाग के द्वारा हाथी से घायल महिला को सहायता राशि प्रदान की।
इस संबंध में बताया गया कि विगत 29 जुलाई को चार हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के साथ डिंडोरी,उमरिया एवं शहडोल जिले में विचरण करते 46 दिन बाद फिर से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर जाकर विचरण कर रहे थे, जिसमें दो हाथी अपने बड़े समूह छत्तीसगढ़ राज्य के कटघोरा वन मंडल में चला गया वहीं विगत चार दिनों से दो हाथी अलग-अलग होकर एक हाथी एक दांत वाला मरवाही वन परिक्षेत्र तथा बीट के जंगलों में दिन में ठहरते हुए रात में आसपास के ग्रामीण अंचलों में विचरण कर रहा है, वहीं दूसरा दो दांत वाला बड़ा नर हाथी जो दिन में मरवाही के घुसरिया बीट के चरचेड़ी जंगल में रहने बाद दिन रात शाम को जंगल से निकलकर मरवाही के शिवनी बीट के जंगल एवं ग्रामीण अंचलों में विचरण करता हुआ अचानक छुप गया जो सुबह होते-होते अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील थाना के चोलना पंचायत एवं गांव से लगे गूजर नाला को पार कर एक बार फिर वापस आ गया, यह हाथी चोलना से कुकुरगोंड़ा पहुंचकर कुकुरगोंबा के बेल्हाटोला निवासी 27 वर्षीय महिला यशोदा बाई सिंह पति कुंवर सिंह जो सुबह उठकर घर से कुछ दूर दिशा मैदान के लिए गई रही थी, तभी अचानक हाथी तेजी से आवाज करते हुए उसके पास पहुंचकर महिला को सूढ से पकड़ कर पटकते हुए पैर से दबाने की कोशिश की, इस बीच हल्ला करने पर हाथी चोलना एवं धनगवां बीट के बीच स्थित जंगल में चला गया, घटना की जानकारी पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने वन विभाग के सहयोग से घायल महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया जहां महिला का उपचार चल रहा है। घटना में महिला के दोनों हाथ एवं पीठ में चोट आई है घटना की जानकारी पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा, अनूपपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वर्णगौरव सिंह एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल महिला एवं उनके परिजनों से घटना की जानकारी के साथ चल रहे उपचार की जानकारी ली तथा शासन के नियमानुसार प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की है।
वनविभाग के अधिकारियों ने हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणो से हाथी के नजदीक नहीं जाने, हाथी के साथ छेड़खानी नहीं करने,शाम होते ही सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।