प्रति
श्री मान प्रथम अपीलीय अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय अनूपपुर जिला अनूपपुर म.प्र.
विषय- सूचना अधिकार के तहत जानकारी न मिलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय
निवेदन है कि आनंद पाण्डेय वार्ड़ नं. 12 अमरकंटक रोड बियानी मिल के पास अनूपपुर के द्वारा जिला पंचायत अनूपपुर में सूचना अधिकार में तहत 12 जून 2025 को 7 बिन्दुओ की जानकारी चाही गई थी, 19 जून को जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर को पत्र लिखकर यह लेख किया गया है कि सूचना अधिकार के तहत चाही गई जानकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर से संबंधित है, अतः आवेदक को समय सीमा में जानकारी उपलब्ध कराकर जिला पंचायत अनूपपुर कार्यालय को अवगत कराएं, मेरे द्वारा चाही गई जानकारी जनपद पंचायत जैतहरी में पदस्थ उपयंत्री से संबंधित है, और सारी जानकारी जनपद पंचायत व जिला पंचायत से संबंधित हैं, मगर जानकारी न देना पड़े इसलिए के 2 माह से ज्यादा का समय गुजरने के बाद जानकारी के लिए दोनों कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूँ, मगर आज तक जानकारी उपलब्ध नही कराई जा रही है, समय सीमा में जानकारी उपलब्ध न कराया जाना सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) का उल्लंघन हैं।
अस्तु श्रीमान जी से निवेदन हैं कि मेरे द्वारा चाही गई जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाने की कृपा हो और समय सीमा में आवेदक को जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण, जिला पंचायत व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के ऊपर उचित कार्यवाही करने की कृपा हो।
स्थान- अनूपपुर आनंद पाण्डेय वार्ड़ नं. 12 अमरकंटक रोड़ बियानी मिल के पास अनूपपुर जिला अनूपपुर (म.प्र.) मोबाइल- 9806418220
दिनांक- 19-08-2025
संलग्न प्रतिलिपि
1. आवेदन पत्र की छायाप्रति
2. जिला पंचायत द्वारा पत्र की छायाप्रति
3. 50 रुपये स्टाम्प नं. BV 730571 की मूलप्रति