कार में जुआं खेल रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, कार जप्त सहित 3.53 लाख नगद जप्त
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे जिले भर में जुआ-सट्टा संचालन पर अंकुश लगाने हेतु सट्टा-जुआ खेलने एवं संचालित करने वालों के विरूध्द अभियान चलाकर ताबड तोड कार्यवाहिया की जा रही हैं।
इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतमा थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोतमा फिल्टर प्लांट शासकीय कालेज ग्राउन्ड के पास झाड़ियों के तरफ कुछ व्यक्ति एक चार पहिया वाहन में जुंआ खेल रहे है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बतायें हुए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जिसमे एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 एस 9900 के अन्दर बैठकर चार व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जिनसें पूछतांछ करने पर अवधेश कुमार चौधरी पिता स्व. बेचू चौधरी निवासी अमराडंडी बाजार के पास बुढ़ार जिला शहड़ोल , अभिषेक प्रताप सिंह पिता विजय शंकर सिंह निवासी रेल्वे कांलोनी धनपुरी जिला शहड़ोल, अजय कुमार गुप्ता पिता रामचन्द्र गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती अमराडंडी बुढार जिला शहड़ोल, हुसैन अब्बास पिता स्व. अजहर अब्बास निवासी अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर का होना बतायें, जिनके पास से ताश की गड्डी, नगदी रकम 3,53,780/- रूपये एवं एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी स्विफ्ट कार कीमती 4,50,000/- रूपये की कुल मशरूका 803780/- रूपये का जप्त कर उपरोक्त व्यक्तियों के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया।