फर्जी आईडी बनाकर डाला अश्लील फ़ोटो, 2 आरोपी गिरफ्तार, अवैध रेत उत्तखनन ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना चचाई में युवती ने शिकायत दर्ज कराया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम में फर्जी आई डी बनाकर प्रायवेट फोटो कट कापी कर अश्लील फोटो बनाकर इंस्ट्राग्राम सोशल मीडिया में बदनाम करने के ईरादा से वायरल किया गया है, जिससे आवेदिका का इज्जत खराब हुआ है तथा समाज में बदनामी हुई है। आवेदिका की शिकायत आवेदन पत्र की जांच की गई एवं अज्ञात व्यक्ति के व्दारा पीड़िता के अश्लील फोटो वायरल किये जाने संबंधी URL ID की जानकारी सायबर सेल अनूपपुर से प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना चचाई में अप० क्र० 200/25 धारा 79 बीएनएस एवं 66डी, 67ए, 67 आई टी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर इंस्ट्राग्राम में फर्जी आई डी बनाकर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति के इंस्ट्राग्राम आई डी में लागिन मोबा० नं० का पता लगाकर मोबाईल धारक आरोपी श्याम लाल प्रजापति पिता स्व० सुखदेव प्रजापति उम्र 40 वर्ष एवं उसके साथी अशोक प्रजापति पिता रामा प्रजापति उम्र 20 साल दोनों नि० ग्राम बकही थाना चचाई जिला अनूपपुर को दस्तयाब कर आरोपी श्यामलाल से मोबाइल जप्त कर उक्त प्रकरण में आरोपियो को गिरफ्तार कर आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध रेत परिवहन कार्रवाई,,
जिले के चचाई थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले सफेद रंग का महिन्द्रा स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर नं० एम पी 28 ए सी 9244 सोन नदी केल्हौरी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर विक्रय हेतु लेकर आने वाला है, सूचना पर रेड कार्यवाही की तो आरोपी ट्रेक्टर चालक पुलिस टीम को देख कर अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रेक्टर ट्राली रेत लोड छोडकर भाग गया, उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली रेत कीमती 353000/- रूपये जप्त किया गया, अज्ञात आरोपी ट्रेक्टर चालक व ट्रैक्टर मालिक के विरूद्ध थाना चचाई में अपराध क्रमांक 219/ 25 धारा 303(2),317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।