डकैती मामले में 2 बालक सहित 5 गिरफ्तार, 3600 नगद, 1 मोबाइल व 1 मोटरसाइकिल जप्त

डकैती मामले में 2 बालक सहित 5 गिरफ्तार, 3600 नगद, 1 मोबाइल व 1 मोटरसाइकिल जप्त

*पार्सल डिलेवरी बॉय से की थी लूट*


उमरिया

जिले में डकैती के प्रकरण में शामिल सभी 03 आरोपी व 02 अपचारी बालक थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा पार्सल डिलीवरी वाले के साथ बारदात कर लूटे 9002/-रू. नगद, 01 मोबाइल एवं पार्सल कुल मसरूका कीमती 46,000 रुपए, प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये मसरूका मे से 3600/- रू. नगद, 01 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकिल जप्त किया है।

02 अगस्त 2025 को गौरव यादव निवासी वार्ड क्रमांक 09 थाना पाली द्वारा थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक मीशो कंपनी में पार्सल डिलेवरी का कार्य करता है, दिनांक 31 जुलाई 2025 के शाम 06 बजे कंचनपुर से भानपुरा तरफ अपनी मोटरसायकिल से जा रहा था, तभी घोरछठ नदी पुलिया के पास पार्सल का पता पूछने के नाम पर 05 व्यक्तियों द्वारा रोका गया, आवेदक को घेरकर उसके पेट में चाकू अड़ा दिया गया और आवेदक के पास से 9002/-रू. नगद, 01 मोबाइल एवं 70 नग पैकेट पार्सल कुल मसरूका कीमती 46,000/- रूपये लूट कर ले गये । घटना के दौरान आरोपियों द्वारा एक-दूसरे का नाम लेकर रोड पर नजर रखने के कहा जा रहा था, साथ ही आरोपी अपने पास चाकू, लोहे की राड एवं बेसवाल रखे हुये थे । फरियादी द्वारा अगले दिन अपने मैनेजर को सारी घटना के बारे में बताकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 310(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये आरोपियों की पता-तलाश व गिरफ्तारी एवं मसरूका बरामदगी हेतु थाना प्रभारी नौरोजाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम तैयार कर फरियादी के बताये अनुसार पांचो आरोपियों के नाम हुलिया अनुसार पता तलाश शुरू की गई इस हेतु मुखबिर तंत्र संक्रिय किये गया । नाम, हुलिया एवं गाडी के संबंध में आसपास के गांवो में पूछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के परिणास्वरूप प्रकरण में आरोपियों की पहचान उजागर हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल 03 आरोपी वारिस उर्फ एडी पिता सरवर हुसैन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 धनपुरी जिला शहडोल, साजिद रजा उर्फ वेटू पिता निराजुद्दीन उम्र 27 साल निवासी कंचनपुर जिला उमरिया, जाकिर हुसैन पिता मो. करीम हुसैन उम्र 27 साल निवासी कंचनपुर जिला उमरिया व 02 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।     

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget