दो बाईकों की हुई टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल
उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र की अमरपुर चौकी अंतर्गत हुए भयंकर सडक़ हादसे मे दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम वीरदास पिता रतिराम कोल 25 निवासी ग्राम बसेहा तथा अनिल पिता बुन्ने कोल 28 निवासी गुन्नौर थाना विजयराघौगढ़ जिला कटनी बताया गया है। पुलिस के अनुसार अमरपुर-बरही रोड पर दो मोटरसाईकिलों मे जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे वीरदास और अनिल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना मे करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिले के बरही अस्पताल ले जाया गया है।