समाचार 01 फ़ोटो 01
पुलिस 2 वाहनों से 119 लीटर अवैध शराब की जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
सेंट्रो कार, बोलेरो व मोबाइल जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग जगहों पर अवैध शराब बैचने ,रखने एवं परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई है।
सूचना प्राप्त हुई की नीरज गुप्ता उर्फ शंशाक निवासी बनियाटोला का अपने घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी अवैध शराब बिक्री करने हेतु ऱखा है, मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतमा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर नीरज उर्फ शंशांक गुप्ता निवासी बनिया टोला कोतमा के घर पर रेड कार्यवाही कर चार खाखी रंग के कार्टूंनो में 190 पाव देशी प्लेन शराब, एक खाखी रंग के कार्टून में रायल स्टेग अंगेजी शराब 21 पाव, एक खाखी कार्टून में मैजिक मोमेन्ट अंग्रेजी शराब 48 पाव, एक खाखी रंग के कार्टून में मैकडावल नम्बर 01 अंगेजी शराब 12 पाव , एक कार्टून मे 14 पाव ब्लू चीप रायल व्हीस्की अंग्रेजी शराब , एवं पारदर्शी पन्नियों में पावर 1000 सुपर स्ट्रांग बीयर 54 केन कुल शराब देशी,अंग्रेजी एवं बीयर 78.300 लीटर कीमती करीब 42000 रूपयें की एवं उक्त शराब परिवहन कियें जाने वाले वाहन क्रमांक सीजी 12 डी 9827 सेन्ट्रो कार कीमती करीब 2 लाख रूपये व आरोपी के पास से एक एन्ड्रायड मोबाईल करीब 7 हजार रूपये का कुल मशरूका करीबन 2 लाख 49 हजार रूपये का जप्त किया गया है। आरोपी शंशाक गुप्ता उर्फ नीरज गुप्ता से उक्त शराब रखने व विक्रय करने संबंध में पूछतांछ करने पर राजू कुमार अग्रहरी निवासी बुढ़ार का नाम बताने पर आरोपी नीरज गुप्ता उर्फ शंशाक पिता स्व.श्यामलाल गुप्ता निवासी बनिया टोला कोतमा एवं राजू कुमार अग्रहारी पिता हरिहर प्रसाद निवासी जामपानी थाना विदम जिला सोनभद्र (उ.प्र.) हाल पुरानी बस्ती शहड़ोल को भी धारा 34(2) अबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है ।
दूसरी कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना पर बूढ़ी दाई मंदिर के पीछे, बनिया टोला कोतमा से घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही की जाकर बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21सीए 7966 से विजय कुमार यादव पिता राजकुमार यादव निवासी वार्ड 09 कल्याणपुर कोतमा, जोन्टी उर्फ निखिल सोनी पिता संतोष कुमार सोनी निवासी वार्ड क्र0 07 , बनिया टोला कोतमा के संयुक्त कब्जे से सफेद रंग की केनों मे 40 लीटर देशी महुआ शराब कीमत करीबन 5200/- रूपए जप्त कर धारा 34 (1) अबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई एवं शराब परिवहन कर रहे बोलेरो वाहन क्र एमपी 21सीए 7966 कीमती 500000/- को भी मौके से जप्त किया गया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
डकैती मामले में 2 बालक सहित 5 गिरफ्तार, 3600 नगद, 1 मोबाइल व 1 मोटरसाइकिल जप्त
*पार्सल डिलेवरी बॉय से की थी लूट*
उमरिया
जिले में डकैती के प्रकरण में शामिल सभी 03 आरोपी व 02 अपचारी बालक थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा पार्सल डिलीवरी वाले के साथ बारदात कर लूटे 9002/-रू. नगद, 01 मोबाइल एवं पार्सल कुल मसरूका कीमती 46,000 रुपए, प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये मसरूका मे से 3600/- रू. नगद, 01 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकिल जप्त किया है।
02 अगस्त 2025 को गौरव यादव निवासी वार्ड क्रमांक 09 थाना पाली द्वारा थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक मीशो कंपनी में पार्सल डिलेवरी का कार्य करता है, दिनांक 31 जुलाई 2025 के शाम 06 बजे कंचनपुर से भानपुरा तरफ अपनी मोटरसायकिल से जा रहा था, तभी घोरछठ नदी पुलिया के पास पार्सल का पता पूछने के नाम पर 05 व्यक्तियों द्वारा रोका गया, आवेदक को घेरकर उसके पेट में चाकू अड़ा दिया गया और आवेदक के पास से 9002/-रू. नगद, 01 मोबाइल एवं 70 नग पैकेट पार्सल कुल मसरूका कीमती 46,000/- रूपये लूट कर ले गये । घटना के दौरान आरोपियों द्वारा एक-दूसरे का नाम लेकर रोड पर नजर रखने के कहा जा रहा था, साथ ही आरोपी अपने पास चाकू, लोहे की राड एवं बेसवाल रखे हुये थे । फरियादी द्वारा अगले दिन अपने मैनेजर को सारी घटना के बारे में बताकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 310(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये आरोपियों की पता-तलाश व गिरफ्तारी एवं मसरूका बरामदगी हेतु थाना प्रभारी नौरोजाबाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम तैयार कर फरियादी के बताये अनुसार पांचो आरोपियों के नाम हुलिया अनुसार पता तलाश शुरू की गई इस हेतु मुखबिर तंत्र संक्रिय किये गया । नाम, हुलिया एवं गाडी के संबंध में आसपास के गांवो में पूछताछ की गई । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के परिणास्वरूप प्रकरण में आरोपियों की पहचान उजागर हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल 03 आरोपी वारिस उर्फ एडी पिता सरवर हुसैन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 धनपुरी जिला शहडोल, साजिद रजा उर्फ वेटू पिता निराजुद्दीन उम्र 27 साल निवासी कंचनपुर जिला उमरिया, जाकिर हुसैन पिता मो. करीम हुसैन उम्र 27 साल निवासी कंचनपुर जिला उमरिया व 02 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
करौली शंकर महादेव शिवलिंग पर भक्तो ने किया जलाभिषेक, शिव-पार्वती के दर्शन के लिए आस्था का उमड़ा सैलाब
*पौधरोपण कर छात्रों को बांटे स्टेशनरी सामान*
अनूपपुर
सावन के अंतिम सोमवार एवं करौली शंकर महादेव धाम के गुरुदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर 4 अगस्त को करौली शंकर महादेव धाम के स्थानीय भक्तों,शंकर सेना के द्वारा पौराधार मुख्य पंडाल में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर एवं विभिन्न बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित कर भक्ति भाव के साथ सावन का अंतिम सोमवार एवं करौली शंकर महादेव धाम के गुरुदेव का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर मुख्य पंडाल पौराधार में एकत्रीकरण उपरांत शिवलिंग पर उपस्थित भक्तों ने जलाभिषेक कर किया। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगान टोला पूर्णतया आदिवासी बस्ती,पॉवटोला, प्राथमिक विद्यालय डूमर कछार में बच्चों के मध्य, डूमरकछार स्थित नंदनवन में फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण कर, अति पिछड़ी आदिवासी समाज की बस्ती कुड़कु (कोडाकू) दफाई,सफाई मित्र कोलानी पौराधार, मिडिल एवं हाई स्कूल पौराधार में प्रसाद,अन्य सामग्री एवं स्टेशनरी का वितरण भक्तों के द्वारा किया गया।
आदिवासी एवं पिछड़ी बस्तियों में पहुंचकर मजदूरों के बीच दरबार के भक्तों ने कपड़े,मिष्ठान,फल,बच्चियों के लिए श्रृंगार की सामग्री एवं छात्रों के लिए स्टेशनरी और कलम बाट कर,केक का वितरण कर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम को भक्ति भाव के साथ मनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में करौली शंकर महादेव धाम के भक्त और शंकर सेना के संभागीय अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया एवं हनी चौरसिया का विशेष योगदान रहा साथ ही दरबार के भक्तों ने इस पूरे कार्यक्रम में बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
*शिव-पार्वती के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब*
श्रावण मास चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर अमलाई स्थित बस स्टैंड के शिव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मंदिर परिसर में शिव-पार्वती के अलौकिक, अद्भुत एवं दिव्य स्वरूप का भव्य प्रदर्शन किया गया है, जो भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव बन गया है। 4 अगस्त से 9 अगस्त तक भक्त महादेव के महाकाल स्वरूप के दर्शन कर सकते हैं। इस विशेष अवसर के लिए मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों, पारंपरिक श्रृंगार सामग्री और आकर्षक प्रकाश व्यवस्था से भव्य रूप में सजाया गया है।शिवलिंग को महाकाल स्वरूप में विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया है, जिसमें चंद्रशेखर का तिलक, त्रिपुंड चिन्ह और दिव्य नेत्र सभी की आस्था का केंद्र बने हुए हैं।भक्तों की जुबां पर "हर हर महादेव" और "ॐ नमः शिवाय" के जयघोष लगातार गूंज रहे हैं, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा है।स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां ऐसा अद्भुत और दिव्य स्वरूप उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिवार सहित आकर उज्जैन महाकाल स्वरूप का दर्शन लाभ अमलाई मंदिर में प्राप्त करें।
समाचार 04 फ़ोटो 04
मुड़ना नदी में मछली पकड़ने गया युवक गहरे पानी मे डूबा, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र बिजौरी गांव में मुड़ना नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है। युवक मछली पकड़ रहा था, तभी वह नदी के गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। युवक जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तब जा कर परिजनों ने उसकी खोजबीन की ,तब कही जा कर घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि सोहागपुर थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव जहां दो नदियों का संगम है। वहा युवक शीतल सिंह पिता लल्लू सिंह (30)निवाशी बिजौरी मछली पकड़ने गया था। युवक सोन एवं मुड़ना नदी के संगम के पास मुड़ना नदी में खड़े हो कर बंशी से मछली पकड़ रहा होगा, तभी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा और वह नदी के गहरे पानी में गिर गया । जहां एक बड़ा पत्थर में युवक फंस गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।परिजनों के अनुसार युवक जिस समय पानी में डूबा उस दौरान कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था।
जब युवक काफी समय तक घर नहीं आया तब जा कर परिजनों ने उसकी तलाश की, तब कही जा कर युवक का शव मुड़ना नदी में पत्थर में फंसा युवक का शव दिखा। जिसे देख परिजन चीख पुकार करने लगे, आस पास तलाश में गए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा और पीएम के लिए शव को अस्पताल लाया गया है।घटना में थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने कहा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। अब लोगों ने मत्स्य विभाग के अधिकारी पर सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि 15 अगस्त तक मछली पकड़ना गैरकानूनी है,जगह-जगह लोग नदी तालाब में बारिश के समय मछली पकड़ते हैं। और ऐसी घटनाएं हो रही हैं,विभाग इस पर ध्यान नहीं देता। अगर विभाग ने कार्यवाही की होती तो शायद ही लोग मछली पकड़ने नदी या तालाब जाते।
समाचार 05 फ़ोटो 05
घर की बाड़ी से मिला गांजा का पेड़, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पेड़ किया जप्त
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के भमरहा गांव में पुलिस ने एक घर की बाड़ी से गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार, मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राम बोध साहू नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गई, जहां गांजे का एक बड़ा पेड़ पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जानकारी एक मुखबिर से मिली थी, जिसने उन्हें सूचित किया था कि आरोपी अपने घर के बाड़ी में गांजे की खेती कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें मात्र एक ही पेड़ मिला, जिसकी ऊंचाई लगभग 8 फीट थी। इस पेड़ से प्राप्त गांजे के फल का वजन डेढ़ किलो बताया गया है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी, अरुण पांडे ने कहा, हमें एक विश्वसनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर हमने कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि गांजे की खेती अवैध है और इसके पीछे के अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना है,जिसकी लंबाई 8 फिट है।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को पेड़ को पहचानने में भी काफी प्रयास करना पड़ा, क्योंकि उस बाड़ी में आरोपी ने कई अन्य पेड़ भी लगा रखे थे । गांजे की गंध से पुलिस ने इस पेड़ की पहचान की, और उसे वहां से निकलवा कर पुलिस ने जप्त कर थाने लाकर कार्यवाही की है। जिले में गांजे का पेड़ पहली बार नहीं मिला है। बीते सालों पहले भी गोहपारू पुलिस ने गांजे के कई बड़े पेड़ एक खेत से जप्त किए थे, जिसकी लंबाई लगभग 8 फिट तक थी। कई बार इस तरह की करवाई जिले में पहले भी की जा चुकी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पीआरटी महाविद्यालय ने किया पौधारोपण
अनूपपुर
पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आम, अशोक, आँवला, नीम, जामुन और गुलमोहर के लगभग 150 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनूपपुर डॉ. आर. के. वर्मा, तथा महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। इनके साथ पीआरटी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, प्राध्यापकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। पौधारोपण के पश्चात सभी उपस्थितजनों ने पौधों के संरक्षण हेतु सामूहिक रूप से संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की ओर से सभी प्रतिभागियों को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की भावना को और अधिक प्रबल किया जा सके।
समाचार 07 फ़ोटो 07
खाद के किल्लत से किसान परेशान खुलेआम बाजार में दुगने दाम पर हो रही खाद की कालाबाजारी
उमरिया
जिले में रासायनिक उर्वरक की भरी किल्लत से किसान परेशान हैं । सहकारी संस्थाओं में उपलब्धता नहीं होने से किसान को खुले बाजार से बढ़ी हुई दरों में यूरिया और डीएपी खरीदने को मजबूर हैं ,यह दर खाद के कमी के कारण दोगुने दर पर बेची जा रही है। मालुम होवे की सहकारी समितियों में 270 रूपये की यूरिया खाद 400 से लेकर 500 रूपये में बेची जा रही है। बताया जाता है की सहकारी संस्थाओं में मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से यह समस्या पैदा हुई है। जिले में खाद की कालाबजारी रोकने में जिला प्रशासन पूर्णतः नकारा साबित हो रहा है।
वर्तमान परिवेश में किसान उर्वरक खाद डी ए पी, यूरिया, फास्फोरस, जिंक आदि पर निर्भर है, जिसकी आपूर्ति मध्यप्रदेश शासन के व्दारा उमरिया जिले में खाद आपूर्ति नियमित रूप से न होने के कारण किसानों के समक्ष चुनौती बन गयी है। मध्यप्रदेश शासन व्दारा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों के लिए प्रदान किया जाता रहा है, लेकिन सहकारी समितियों को उनके मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान मजबूरी में बाजार से महंगे दर पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं।जिला प्रशासन से अपेक्षा है की सहकारी समितियों में मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने की आवश्यक पहल करेंगे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
सरकारी वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग, पद व पावर का दुरुपयोग
उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली में मध्यप्रदेश शासन के शासकीय पदो पर सुशोभित प्रशासनिक अधिकारियों के व्दारा शासकीय वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग किया जाता है।जबकि नियमत निजी कार्यों में शासकीय वाहनों का प्रयोग प्रतिबंधित है, फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों में यह नैतिक क्षमता ही कहा की शासकीय मापदण्डों के अनुरूप कार्य कर सकें। बताया जाता है की सरकारी वाहनों में प्रशासनिक अधिकारियों के परिवार जन, इष्ट मित्र और जिसे यह चाहते हैं, सब कोई सैर सपाटे करते देखे जाते हैं।
आज ऐसी ही एक सरकारी गाड़ी एम पी -17 सी सी 2964 जिसमें तहसील दार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नेम प्लेट लगी हुई थी जिसमें साहब का परिवार बैठा हुआ था। इस प्रकार देखा जाये तो हर दिन अन्य अधिकारियों के सरकारी वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग जारी है। शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर व उमरिया जिले का यही हाल हैं। अपेक्षा है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी सरकारी वाहनों के बढ़ते निजी उपयोग पर अंकुश लगाने की पहल करेंगे।