आन-बान-शान, उमंग, उत्साह, उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, 113 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण
*जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने किया ध्वजारोहण*
अनूपपुर
जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अनूपपुर जिला मुख्यालय पर उमंग, उत्साह, उल्लास से भरे गरिमामय जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन के सीधा प्रसारण को एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) एफ कम्पनी सागर कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एनसीसी जूनियर शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., स्काउट गाइड सीनियर शा. मॉडल. उ.मा.वि. अनूपपुर, स्काउट गाईड सीनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड जूनियर शा. कन्या उ.मा.विद्यालय अनूपपुर, जूनियर रेडक्रास शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाइड जूनियर सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, रेडक्रास दल जूनियर शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर, शौर्या दल तथा पुलिस बैंड दल ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले दलों को कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। परेड सीनियर में जिला पुलिस बल (पुरुष) को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) एफ कम्पनी सागर कैम्प चचाई को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल (महिला) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। परेड जूनियर में स्काउट गाइड जूनियर सरस्वती उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, स्काउट गाईड जूनियर शा. कन्या उ.मा.विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा स्काउट गाइड सीनियर शा. मॉडल. उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। मार्च पास्ट परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे व सेकण्ड इन कमाण्डर सूबेदार अम्ब्रीस कुमार साहू के नेतृत्व में हुई।
*विद्यार्थियों को किया गया पुरुस्कृत*
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं। जिनमें सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘जयतु जयतु भारतम्’’, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी के विद्यार्थियों ने ‘‘भारत-हर दिन एक उत्सव’’, नेहरू बाल निकेतन हाईस्कूल अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘वंदे मातरम् मिक्स’’ और डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘जंगल रखवाला रे’’ गीत पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘वंदे मातरम्’’, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘म्हारो मध्यप्रदेश’’, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘भारत वंदना’’, शा. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘आया रे तूफान’’ तथा शा. कन्या शिक्षा परिसर उ.मा.वि. अनूपपुर के विद्यार्थियों ने ‘‘भवानी के वीरों’’ गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को प्रथम, डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल अनूपपुर को द्वितीय तथा सरस्वती उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उ.मा.वि. अनूपपुर को प्रथम, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय एवं शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया।
*113 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण*
वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आजादी की गौरव गाथा का दिन है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार की प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री श्री अहिरवार आज नगर परिषद जैतहरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री आज नगर परिषद जैतहरी के अंतर्गत 113 लख रुपए के लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अनूपपुर जिले में चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिला विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह अत्यंत गौरवान्वित एवं हर्ष का विषय है।