समाचार 01 फ़ोटो 01

माँ नर्मदा सावन में सोमवार को पातालेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का करती है अभिषेक

*शिवलिंग पृथ्वी की सतह से लगभग 10 फीट की गहराई में स्थापित है*

अनूपपुर

सावन का माह हिन्दुओं में सदा ही भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। ऐसे में मध्यप्रदेश में एक आस्था का केंद्र अमरकंटक मैकल की पहाड़ियों में भी हैं, जहां के संबंध में माना जाता है कि यहां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल के साथ भगवान शिव की भी तपस्या स्थली भी है।

मां नर्मदा को भगवान शिव की पुत्री कहा जाता है। यहां पुरातत्व महत्व के स्थापत्य कला भी नगर की विशेषताओं में चार चांद लगाते हैं। अमरकंटक में कई प्राचीन शिव मंदिरों के बीच नर्मदा मंदिर से दक्षिण की ओर 100 मीटर की दूरी पर कलचुरीकालीन पातालेश्वर महादेव, शिव, विष्णु, जोहिला कर्ण मंदिर और पंच मठ मंदिरों का समूह है। इन मंदिरों का निर्माण 10-11 वीं शताब्दी में कलचुरी महाराजा नरेश कर्ण देव ने 1041-1073 ईस्वी में बनवाया था।

पातालेश्वर महादेव मंदिर अपने नाम के अनुसार ही यहां स्थित है। यानी, मंदिर का शिवलिंग पृथ्वी की सतह से लगभग 10 फीट की गहराई में स्थापित है। मान्यता है कि पातालेश्वर शिवलिंग की जलहरी में हर साल श्रावण माह के किसी एक सोमवार को मां नर्मदा यहां भगवान शिव का अभिषेक करने पहुंचती हैं। इस दौरान शिवलिंग के ऊपर तक जल भर जाता है। यह सिर्फ सावन में होता है।

पुराणों में उल्लेख है कि भगवान शिव माता पार्वती के साथ यहीं रुके थे। नर्मदा मंदिर, सोनमूडा, माई की बगिया सहित जालेश्वर धाम के साथ नर्मदा मंदिर से सटे पातालेश्वर शिवलिंग मंदिर से भी बड़ी आस्था जुड़ी है। कहते हैं, इस मंदिर की स्थापना आदिगुरु शंकराचार्य ने की थी। पातालेश्वर महादेव का मंदिर विशिष्ट प्रकार से पंचरथ शैली में बना है। 16 स्तंभों में आधार वाले मंडप सहित यह मंदिर निर्मित है। मान्यता है कि इस शिव मंदिर में शिव साधना फलदायी होती है। वर्तमान में यह स्थल पुरातत्व विभाग के अधीन है, तब से पातालेश्वर महादेव सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना बंद हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

5 लाख की सीसी सड़क 10 दिन में चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, पहले बरसात में टूटकर अलग हुई

*विकास के दावों की खुली पोल, ग्रामीणों ने आक्रोश*

शहडोल

जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत आखेटपुर के डोंगरी टोला में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी एक निर्माण कार्य की पोल पहली ही बारिश में खुल गई। यहां लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क महज 10 दिनों में ही बारिश की पहली बौछार में बह गई। अब ग्रामीणों द्वारा इस सड़क की टूट-फूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, जिसने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

ग्राम डोंगरी टोला शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित है, जहां विकास के दावे कागजों तक सीमित नजर आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन जब लोगों ने इसकी शिकायत की, तो स्थानीय जनपद और पंचायत स्तर पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि सड़क का बेस नियमानुसार नहीं बनाया गया, जिससे बारिश का पानी बहते ही सड़क की परतें टूट गईं और सड़क दरक कर बह गई। निर्माण कार्य की निगरानी के लिए तैनात  इंजीनियर ने भी निर्माण एजेंसी को खुली छूट दे दी, संभवतः कमीशन के लेन-देन के चलते। यही कारण रहा कि सड़क की मजबूती केवल दिखावटी रही और उसका वास्तविक स्तर पहली ही बारिश में सामने आ गया।

ग्रामीणों ने इस घटना का मोबाइल से वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीमेंट की मोटी पट्टी जमीन से अलग होकर पूरी तरह दरक चुकी है और सड़क के नीचे की मिट्टी बह चुकी है। कुछ दिन की सुविधा के नाम पर इस तरह से पैसा बहाया जा रहा है। अगर यही हाल रहा, तो आने वाले समय में गांवों की सड़कें मौत का रास्ता बन जाएंगी, ऐसा कहना है गांव के ही एक बुजुर्ग का।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच हो और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही नई सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ हो, जिससे सरकारी पैसे की बर्बादी रोकी जा सके। यह घटना सिर्फ एक सड़क की नहीं, बल्कि गांवों में चल रहे भ्रष्टाचार और दिखावटी विकास की हकीकत को उजागर करती है। सवाल यह उठता है कि क्या जिम्मेदार विभाग इस पर कार्रवाई करेगा, या फिर यह मामला भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जिला मुख्यालय के समीप चार जंगली हाथियों ने जमाया डेरा, खतरे की आशंका चलते बंद किया गया रीवा मार्ग

*ब्यौहारी में भी हाथी मचा रहा है तांडव*

शहडोल

जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर चार जंगली हाथियों ने रविवार तड़के 4 बजे एंट्री की है। तब से वन विभाग के साथ कोतवाली पुलिस जंगली हाथियों की निगरानी कर रही है। आसपास के क्षेत्र में लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर यह हाथी मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर ब्यौहारी के बन बिहार में शहडोल रीवा मार्ग के बगल में एक हाथी ने तांडव मचाया, जिसके बाद शहडोल रीवा मार्ग को देर रात वन विभाग ने बंद भी करवाया था।

जिले के दो अलग-अलग क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव देखा जा रहा है। अब शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर मिनी ब्राज़ील कहे जाने वाले गांव विचारपुर में चार जंगली हाथियों ने रविवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे एंट्री कर ली है। वही दूसरी ओर ब्यौहारी के बन बिहार पर सड़क किनारे एक जंगली हाथी ने कई घरों में तोड़फोड़ की है। मिनी ब्राज़ील कहे जाने वाले गांव विचारपुर में चार हाथियों ने दस्तक देते हुए अपना तांडव जारी रखा है। 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी छत्तीसगढ़ से अनूपपुर पहुंचे थे, जिन्हें 10 दिन पहले ही अनूपपुर के लोगों ने खदेड़ कर उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र भगाया था। अनूपपुर में जब यह हाथी तांडव कर रहे थे तो लोग इकट्ठा हो गए और भीड़ ने हल्ला करते हुए पहाड़ों से नीचे हाथियों को घुनघुटी वन परिक्षेत्र के शाहपुर के जंगलों में भगाया था। शनिवार की रात शाहपुर के लोगों ने मसाल एवं आग जलाकर इन हाथियों को दूसरी ओर खदेड़ा जिसके बाद अब यह हाथी शहडोल वन परिक्षेत्र के विचारपुर गांव में पहुंच गए हैं। हालांकि दो दिन से लगातार शहडोल एवम उमरिया जिले की वन विभाग की टीमें हाथियों की निगरानी कर रही थी, क्योंकि शहडोल और उमरिया जिले की सीमा पर यह चार जंगली हाथी विचरण कर रहे थे। रविवार की सुबह 10 बजे तक यह हाथी मिनी ब्राज़ील विचारपुर गांव की नर्सरी में मौजूद थे, जिनकी निगरानी के लिए शहडोल वन विभाग की टीम के साथ कोतवाली पुलिस लगाई गई है। आसपास के क्षेत्र में मुनादी भी करवाई जा रही है, विचारपुर की बस्ती के नजदीक इन हाथियों ने अपना डेरा जमाया है, जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है।

दूसरा मामला ब्यौहारी के गोदावल वन परिक्षेत्र के बन बिहार में शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में एक जंगली हाथी का तांडव जारी है। शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक एक जंगली हाथी शहडोल रीवा मुख्य मार्ग के किनारे विचरण कर रहा है। वन विभाग और पुलिस की टीम हाथी की निगरानी कर रही है। शहडोल रीवा मुख्य मार्ग को वन विभाग ने पांच बार रात में बंद भी करवाया था कि हाथी सड़क पार कर दूसरी ओर जा सकता है। हालांकि हाथी ने सड़क पर नहीं किया और शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर बन बिहार में कुछ घरों को हाथी ने तोड़फोड़ की है। रेंजर रजनीश त्रिपाठी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वन विहार ढाबे में यात्री बसें न खड़ी की जाएं, हालांकि कल टीम जब मौके पर पहुंची थी तो उन्होंने ढाबा संचालक एवं अन्य लोगों से अपील भी की थी कि यहां पर भीड़ भाड़ ना करें, क्योंकि जंगली हाथी इस क्षेत्र में वितरण कर रहा है।रेंजर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

6 ठिकानो पर आबकारी विभाग की दबिश, 48 हजार सामान जप्त

उमरिया 

आबकारी विभाग द्वारा जिले के मानपुर वृत अंतर्गत अवैध शराब के ठीहों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। इस दौरान सैकड़ों लीटर महुआ लाहन और शराब जब्त हुई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आबकारी उप निरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि जिले मे गैरकानूनी तरीके से मदिरा की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री के मार्गदर्शन मे गत दिवस विभागीय अमले द्वारा 6 जगहों पर दबिश देकर 48 हजार रूपये मूल्य की शराब और महुआ लाहन बरामद किया गया है। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक दिनकार सिंह तिवारी, आरक्षक विद्या सिंह तथा नगर सैनिक राजेश शुक्ला का उल्लेखनीय योगदान था। 

विभाग को कई दिनो से क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब बनाने तथा उसकी बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिस पर विभाग की टीम द्वारा रेड डाल कर उक्त सामग्री जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार इस दौरान ग्राम कुशमहां मे दिनेश जायसवाल के यहां से 150 किलो महुआ लाहन, 10 लीटर हांथ भ_ी, अनूप जायसवाल के यहां से 25 लीटर हांथ भट्टी एवं हीरालाल राय के यहां से 90 किलो हुआ लाहन पकड़ी गई। जबकि दमोय से प्रेमबाई प्रजापति के यहां से 6 लीटर हांथ भट्टी शराब, बड़छड़ मे जहीर खान के यहां से 11 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा मानपुर मे रामकिशोर साहू की दुकान से दो खुले प्लेन पाव तथा अन्य नशीली सामग्री बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिले के अन्य शहरों और ग्रामीण अंचलों मे भी अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। पाली मे तो शायद ही कोई गली-मोहल्लों की गुमटियां या होटल-ढाबे बचे हों जहां शराब उपलब्ध कराई जा रही हो। सूत्रों का दावा है कि क्षेत्र मे ठेकेदार और विभाग के अधिकारी खुद ही दारू की पैकारी करा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि शाम होते ही होटल और ढाबे बार मे तब्दील हो जाते हैं। वहीं शराब के नशे मे बेसुध बेवड़े सर्वाजनिक जगहों पर उत्पात मचाते दिखाई पड़ते हैं। नागरिकों ने कलेक्टर तथा आबकारी अधिकारी से मानपुर की तर्ज पर अन्य स्थानो पर भी कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

इनर व्हील क्लब विराट की नई टीम ने ली शपथ, समाजसेवा, मेगा प्लांटेशन, हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट पर करेगी काम

शहडोल

सूर्या इंटरनेशनल होटल शहडोल में आयोजित एक भव्य समारोह में इनर व्हील क्लब विराट शहडोल की नई टीम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस संबंध में क्लब की सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब की नवगठित टीम ने आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मेगा प्लांटेशन और हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट पर काम करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही तमाम सेवा कार्यों को करने की योजना के बारे में पटल पर रखा गया।

इनर व्हील क्लब की नई अध्यक्ष के रूप में गीतिका खोडियार और सचिव के रूप में ज्योतिका श्रीवास्तव ने शपथ ली। वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष रश्मि जसवानी ने अपने कार्यकाल की बातों को मंच से रखा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अमिता चपरा मौजूद रहीं। शपथ ग्रहण समारोह में जिला आईएसओ प्रज्ञा मोहिले एवं इंस्टालिंग आफिसर के रूप में मनीषा श्रीवास्तव मंचासीन रहीं। अपने उदबोधन में प्रज्ञा मोहिले ने नई टीम का उत्साह बर्धन किया और कहा कि आप जो संकल्प करेंगी उसे अवश्य पूरा करेंगी ऐसा मुझे विश्वास है। शपथ ग्रहण समारोह में क्लब की पूर्व आइएसओ रूखसाना खान को विशेष रूप से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।क्लब के नए सदस्यों संध्या पांडेय, नीला दवे, डेजी सिंह, नीलम उपाध्याय, विनीता नामदेव, ज्योति नामदेव तथा निधि श्रीवास्तव को भी शपथ दिलाई गई।   इस आयोजन में क्लब की सदस्य उषा सिंघल, निर्मल बग्गा, रत्ना गुप्ता, संध्या शर्मा, नीलम गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, रीनू कटारे, हिमांशी गुप्ता,अंतिमा श्रीवास्तव, नीलिमा भट्टाचार्य, दीपिका निगम, सुधा मिश्रा एवं अंजलि बाजपेयी की मौजूदगी रही।  सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने अपने बीत कार्यकाल और आने वाले कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन मोनिका दुवे ने एवं उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने सभी का आभार जताया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

पुल, रपटों पर पानी होने पर बैरिकेडिंग तत्काल लगाए, विधायक कलेक्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

शहडोल

विधायक शरद कोल एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने ब्यौहारी जनपद के ग्राम सूखा गाँव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने राहत और सहायता कार्यों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम सूखा में अति वर्षा के कारण रामसुमिरन कुशवाह के परिवार के 7 सदस्य पानी से  चारों ओर घिरने पर तत्काल  रेस्कू कर सुरक्षित स्थान भिजवाया गया।

कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल, पुलियों, रपटों पर पानी होने पर बैरिकेडिंग तत्काल लगाई जाए तथा लोगों को पैदल या वाहन को पार न करने दे। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान मेडिकल किट, ब्लीचिंग पाउडर, रस्सी,टार्च सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले। 

कलेक्टर ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि पुल-पुलियों के ऊपर से बहते पानी या सड़क के ऊपर से बहते पानी को क्रॉस ना करें और ना ही वाहन निकालने का प्रयास करें, नदी-नालों के पास जाने से बचें, बिजली गिरने की आशंका हो तो पेड़ के नीचे खड़े न हों, पुराने व कमजोर मकानों में न रहें, प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट पर ध्यान दें व निर्देशों का पालन करें, किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष या निकटतम प्रशासनिक अधिकारी को तुरंत सूचित करें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

किशोरी ने की थी ममेरे भाई के कारण खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार

उमरिया

जिले के पाली थाना की घुनघुटी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी द्वारा की गई आत्महत्या मामले मे पुलिस ने उसी के ममेरे भाई को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बांधवभूमि को बताया कि विगत महीने मृतका द्वारा अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली थी। जिसकी जांच की जा रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी का ममेरा भाई रामनिवास पिता बाबूराम निवासी शहडोल उसे लगातार परेशान कर रहा था। जिस पर उससे पूछताछ की गई। इसी दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

वृहद पौधरोपण विशेष अभियान का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पौधों का रोपण कर किया शुभारंभ  

अनूपपुर

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा चलाये जा रहे ’’पंच-ज’’ अभियान के अंतर्गत ’’विधिक सेवा, प्रकृति की रक्षा’’ शीर्षक से एक राज्यव्यापी वृहद पौधरोपण विशेष अभियान का अनूपपुर जिले में आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 15 जुलाई, 2025 से 15 सितम्बर, 2025 तक चलाया जावेगा। जिस अनुक्रम में अनूपपुर जिले में कम से कम 10 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। इस वृहद पौधरोपण विशेष अभियान का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर किया गया। 

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनोज कुमार लढ़िया, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल, जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह, जिला न्यायाधीश पवन कुमार शंखवार, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी चौनवती ताराम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार वर्मा, न्यायिक दण्डाधिकारी अरविन्द कुमार बरला, न्यायिक दण्डाधिकारी अमनदीप सिंह छाबड़ा, न्यायिक दण्डाधिकारी बॉबी सोनकर, न्यायिक दण्डाधिकारी सुधा पाण्डेय, न्यायिक दण्डाधिकारी सुनील कुमार खरे, न्यायिक दण्डाधिकारी निखिल सिंघई, न्यायिक दण्डाधिकारी सृष्टि साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल, अधिवक्ता बार संघ के अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर एवं न्यायालयीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

समाचार 09

तुलसी कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग पर कार्यशाला सम्पन्न 

अनूपपुर

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी कॉलेज अनूपपुर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा एवं  के .के .मेमोरियल समिति शाहपुर जिला - उमरिया के द्वारा  कैरियर काउंसिलिंग पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन तुलसी महाविद्यालय के विज्ञान भवन के सभागार में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव और नामदेव और डॉ. सुशील सिंघल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और कैरियर काउंसिलिंग पर छात्र/छात्राओं से संवाद स्थापित कर कैरियर से सम्बन्धित उनकी समस्याओ का समाधान कर मार्गदर्शन। प्रदान किया। कार्यशला का संचालन  डॉ. नीरज श्रीवास्तव के द्वारा और आभार के. के. मेमोरियल के रविकांत द्विवेदी के द्वारा व्यक्त किया गया।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget