पुलिस का गुंडाराज, आम जनता की लात मारकर कर दी पिटाई लगा, लगा आरोप, कौन करेगा कार्यवाही
*वीडियो हुआ वायरल*
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बैठे नए पुराने मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्री जनता को अपना भगवान बताते हैं वहीं अपने आप को उस जनता की पुजारी बताकर वाहवाही लूट रहे है तो वही अनूपपुर जिले की पुलिस उसी जनता की पूजा सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम लात मारकर कर रही है। और सरकार के वही मंत्री,मुख्यमंत्री, व उनके अधीन जिम्मदार अधिकारी आंख मूँदकर अनजान बने बैठे हुए है। पूरे मामले में सोशल मीडिया में चल रही एक वायरल वीडियो के मुताबिक जिले के फुनगा अस्पताल में चल रही अंधेरगर्दी को लेकर पीड़ित अपनी पीड़ा को लेकर रो रहा है डॉ नही है स्टाफ नर्स नही,दवाई नही तो कोई सुनने वाला नही से दुखी अपने दुखडा की दुहाई दे रहा जिसे कोई सुनने वाला न देखने वाला है बल्कि पुलिस को फोनकर बुलाने की धमकी देने वाले आखिरकार पुलिस वाले गुंडा को बुला ही लिये और वह बार्दीधारी गुंडा के द्वारा आव देखा न ताव जमकर लात मार दिया । लो साहब देखो अब अपने उस नुमाइंदे पुलिस के गुंडा की वीडियो जो किसी जांच और गवाह की जरूरत नही समझ रही केवल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की ओर इंगित कर रही है। एसपी साहब नो डाउट आपका काम आपकी सोच आपकी कार्यशैली बहुत अच्छी है लेकिन आपके विभाग में ऐसे लोग जो खूलेआम जनता की पीड़ा को सुने बिना लात मार रहे है इनके लिए आपकी देशभक्ति व जनसेवा क्या कह रहा। साहब यह कोई पहली घटना नही सप्ताह भर के अंदर की ये दूसरी घटना है जिसमे कोतमा थाने में भी किसी पुलिस के कर्मचारी द्वारा किसी एक समाज के व्यक्ति को बात बात के दौरान ही झापड़ मार दिया गया था। बड़ा सवाल तो यह खड़ा हो रहा कि आप जनता एवं पुलिस दोनों के मुखिया है जनता अपराध कर रही पुलिस कार्यवाही कर रही होना भी चाहिए लेकिन दर्द तब हो रहा कि आपके पुलिस कर्मचारी खुलेआम अपराध कर रहे जिन पर पक्षपात हो रहा जो न्याय उचित नही। आपकी पुलिस खुलेआम पब्लिक लात मार रही आपकी पुलिस खुलेआम थाना चौकी क्षेत्र में कार्यवाही के नाम पर वाहन चालकों से लूट कर रही, आपकी पुलिस गांजा,शराब ,कवाड़ माफियाओं से मिलीभगत कर अपराध कर रही और " आप " कार्यवाही के नाम पर 3 दिन के लिए केवल लाइन भेजकर मामले को शांत कर रहे । साहब आप जिले के मुखिया है आपको समान व्यवहार करते हुए जनता के साथ न्याय करने का अधिकार है । हालांकि पूरे मामले में पीड़ित चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था की पीड़ा से व्यथित था जिसे कोई सुनने वाला नही था बल्कि सबइंस्पेक्टर चौकी प्रभारी फुनगा अनुराग अवस्थी के द्वारा बिना मामले को सुने समझे पीड़ित को लातों से मारा गया है जो वीडियो के अंत मे स्पष्ट दिखाई दे रहा।
इनका कहना
पुलिस कर्मचारी द्वारा निंदनीय कृत्य किया गया है जिसे लेकर हम एसपी कलेक्टर से बात करेंगे, अगर समय रहते कार्यवाही नही हुई तो हम मुख्यमंत्री को अवगत कराकर कार्यवाही कराएंगे, ऐसे गंदे विचार धारा के लोगों को इस जिले में बिल्कुल नौकरी करने का अधिकार नही है।
*हीरा सिंह श्याम, भाजपा जिलाध्यक्ष, अनूपपुर*