प्रलेस संघ म.प्र. राज्य सचिव मंडल की साहित्यकार कवि आरती जनकवि सरोज सम्मान से होगीं सम्मानित
अनूपपुर
प्रगतिशील लेखक संघ के शहडोल संभागीय अध्यक्ष विजेंद्र सोनी एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रगतिशील लेखक संघ मध्य प्रदेश राज्य सचिव मंडल की वरिष्ठ साहित्यकार कवि आरती को जनकवि सरोज सम्मान से 2025 से अभिनंदित होंगी। वर्ष 2025 के जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान से कवि, लेखक और सम्पादक आरती को अभिनंदित किया जाएगा। यह जानकारी जनकवि मुकुट बिहारी सरोज स्मृति न्यास के अध्यक्ष महेश कटारे 'सुगम' तथा सचिव मान्यता सरोज ने दी है।
विन्ध्य के एतिहासिक कस्बे गोविंदगढ़ में जन्मी और रीवा में पढ़ी लिखी आरती समकाल की महत्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय कवि तथा साहित्यकर्मी हैँ। उनके कविता संग्रह "मायालोक से बाहर" 2014 में "रचना समय" में और "मूक बिम्बों से बाहर" अभी हाल ही में "राधाकृष्ण प्रकाशन" से प्रकाशित हुए हैं । वे "समय के साखी" साहित्यिक पत्रिका का 2008 से निरंतर संपादन कर रही हैं और केदारनाथ अग्रवाल, नागार्जुन, भवानी प्रसाद मिश्र, डॉ रामविलास शर्मा, फिदेल कास्त्रो, रविंद्रनाथ टैगोर, लेव तोलस्तोय व रसूल हमजातोव की विश्व प्रसिद्ध पुस्तक मेरा दागिस्तान पर संग्रहणीय विशेषांकों का संपादन कर चुकी हैं । इनके अलावा साहित्य भंडार से प्रकाशित 'नरेश सक्सेना का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पुस्तक , 2000 के बाद की कविताओं का संकलन तथा का संपादन और "राजपाल एंड सन्स" से "इस सदी के सामने" नाम से प्रकाशित हो चुका है । मणिपुरी पर केंद्रित यात्रा संस्मरण "मणिपुर डायरी" प्रकाशनाधीन। आरती साहित्य-समाज के जरूरी पहलुओं पर लेखन और प्रकाशन से जुड़ी हैं।
देश के प्रमुख साहित्य सम्मानों में से एक जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान सम्मान एक ऐसा सम्मान है जिसे पिछले 22 वर्षों से किसी मठ, प्रतिष्ठान, व्यावसायिक संस्थान या सरकार के सहयोग के बिना सरोज जी के प्रशंसकों तथा ग्वालियर के सजग साहित्यिक सामाजिक समुदाय द्वारा बिना किसी विराम के लगातार दिया जा रहा है । हिंदी के अलावा यह सम्मान अब तक उर्दू, संथाली, बुन्देली, अंग्रेजी, ओरांव, असमिया भाषा के कवियों को दिया जा चुका है । न्यास की विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री आरती को दिया जाने वाला यह 21वां सरोज सम्मान है तथा इससे सम्मानित होने वाले वे 22वीं कवि हैं।